Find the Best Jimmedari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutjim brickman love of my life, jim morrison quotes on love, jim reeves i love you because, jim morrison love quotes, jimi hendrix love quote,
Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
किसी से पूछ लिया मुझसे, आखिर शौक क्या है तुम्हारा, जवाब आया तो जुबा पर, पर...ठहर गया, मैंने कहा मेरे शौक में, अलग सा नशा हैं, बहुत सुनना,समझना, चुप हो जाना पड़ता है, कभी कभी खुद की रूह को, ठुकराना भी पड़ता है, नसीब,किस्मत,तकदीर से मिलती है, बहुत ऊँचा मकाम रखता है, महंगा सलाम रखता है.. मेरा शौक खिदमत तमाम रखता है, नाम है जिम्मेदारी...... जिम्मेदारी बड़ा शौक है! हर उम्र का एहतराम रखता है!! ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) upcoming Book #Jimmedari #soch #Thoughts #nojoto #nojotohindi #Lines #Life #NationalSimplicityDay NOJOTO STREAK FOLLOW heart touching life quotes in hindi positive life quotes
upcoming Book #Jimmedari #Soch Thoughts nojoto #nojotohindi #Lines #Life #NationalSimplicityDay NOJOTO STREAK FOLLOW wheart touching life quotes in hindi wpositive life quotes
read moreMiss Pandiit
White दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला ©Miss Pandiit जिम्मेदारियां ..... #lonely #Jimmedari #Nojoto
जिम्मेदारियां ..... #lonely #Jimmedari
read moreDr.Govind Hersal
ज़िद करना अब छोड़ दिया है या कहूं की अब ज़िद करने का मन ही नही करता है । वैसे भी कहते हैं कि ज़िद वही की जाती है जहाँ उसके पूरे होने का अनुमान हो, जहाँ पता हो उसे नकारा नहीं जाएगा, देर से ही सही उसे पूरा करने की भरसक कोशिश की जाएगी । ज़िद आपको मुक्त बना देती है एवं भाव देती है अपने आप को किसी के सामने खोल पाने का बचपन में पिता जी से जितनी ज़िद करते रहे टूटी फूटी ही सही वो पूरी करते गए । जब होश संभाला तो मायने समझ आने लगे कि कितना मुश्किल रहा होगा उनके लिये जो मैंने मांगा उसे पूरा करने में बाप की जूती में जब बच्चे का पैर आने लग जाये तो समझ जाना चाहिए बच्चा बड़ा हो गया है । अब खुद के पैरों पर खड़ा होने पर लगता है कितना मुश्किल है वो जूती पहन कर चलना । खुद पर संशय भी होता है की क्या हम अपने बच्चों की वो सारी ज़िद पूरी कर पाएंगे जैसे अपने पिता करते रहे बिना सवाल किए , बिना माथे पर शिकन लाये हुए ? ©Dr.Govind Hersal #baap #pitaji #Zid #Bacche #sapne #Jimmedari प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी
vineetapanchal
White #बोझ_ज़िम्मेदारी कि कभी कोई दिन, ऐसा भी आ सकता है, ये भी तो सोच.. जिंदगी की कुछ सच्चाई को वही छोड़ के आगे बड़ा जाता है | वक़्त से पहले ही, बड़ा कर देता है,जिम्मेदारी का बोझ... हालात से मजबूर हो, जब बड़ो का साया, सर से उठ जाता है | रात भर नींद नहीं आती,दिन गुजर जाता है, इसी फिक्र में रोज... क्या होगा, कैसे होगा, सुबह से लेकर शाम, बस काम किया जाता हैं | ©vineetapanchal #bojh #Jimmedari #jindgi
Ash Jain
White लड़को का परायापन कोई समझना नहीं चाहता बचपन से लेकर आज तक बस परायापन ही मिला हैं इन्हे चाहे फीमेल टीचर हो या मेल टीचर दोनों नें लड़को को सजा दी हैं दर्द में खुलकर रोने भी नहीं दिया दोस्तों के साथ मजे की दुनियां में खोने भी नहीं दिया और आज तो बात ही कुछ और हैं लड़को के चारो ओर जिम्मेदारियों का शोर है ©Ash Jain #good_night #ladke #Jimmedari #parayapan
#good_night #Ladke #Jimmedari #parayapan
read moreMusic club
White *✍️👉जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगी में आती हैं वैसे ही आपको लोग मैच्योर समझने लगते है धीरे-धीरे हमारी मासूमियत दम तोड़ देती है और हम जिम्मेदार इन्सान बन जाते हैं!* *👉जिम्मेदारियां उम्र नहीं देखती और गरीबी कभी तरस नहीं खाती.!* *🚩सुप्रभात🙏* ©Music club #sad_quotes #quaotes #jimmedari kabhi #umbra nahi dekhti
#sad_quotes #quaotes #Jimmedari kabhi #umbra nahi dekhti
read moreSaurav Kumar
White "हर बार पुरुष को ही प्रेम साबित करना होता है, कभी धनुष, कभी मछली की आंख, तो कभी सरकारी पेपर भेदना होता है"॥ ॥"पुरुष का व्यवहार स्त्री के हृदय का दर्पण होता है।"॥ ॥पुरुष जीतने का एक ही रास्ता जानता है॥ -----संघर्ष----- ॥स्त्री जीतने का एक दूसरा रास्ता जानती है॥ -----समर्पण----- ©Saurav Kumar #Purush #Love #Jimmedari #ehsaas #zindgi #Samajhdari #follow4follow #share #Like #Cmnt
#Purush Love #Jimmedari #ehsaas #zindgi #Samajhdari #follow4follow #share #Like #Cmnt
read more