Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshayari based on love, quotes based on love, rabindranath tagore poem in english love base, malayalam poems based on love, vicco turmeric cream with foam base use in hindi,

  • 2 Followers
  • 1579 Stories

Sh@kila Niy@z

जहाॅं दिल की बातें कहना मुश्किल हो ,
वहाॅं ख़ामोशी बेहतर है ।

जहाॅं दिल का बोझ हल्का कर देने के बाद 
लोगों की नाराज़गी का डर हो ,
वहाॅं ख़ामोशी बेहतर है ।

जहाॅं आप को सुन लेने के बाद 
समझने वाला ही कोई न हो ,
वहाॅं ख़ामोशी बेहतर है ।

और जहाॅं आप को बोलने का हक़ ना हो ,
वहाॅं ख़ामोशी और भी ज़्यादा बेहतर है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#khamoshi_behtar_hai 
#nojotohindi 
#Quotes 
#4Dec 
#Sea

Sh@kila Niy@z

White जहाॅं आप को ये पता होता है कि,
आप सामनेवाले इंसान की हर उम्मीद को पूरा नहीं कर सकते 
फ़िर वहाॅं आप उस इंसान की आप से वाबस्ता उन उम्मीदों को
 और उन उम्मीदों से जुड़े उनके हौसलों को बढ़ाने का हक़ भी नहीं रखते 

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  #ummidein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Dec

Sh@kila Niy@z

White उसकी ख़ामोशी की हो सकती है उसकी अपनी ज़ाती वजह कोई।
मेरी ख़ामोशी ही उसकी ख़ामोशी का सबब हो, ये ज़रूरी तो नहीं।
यूॅं तो होने को ये भी हो सकता है कि,वो भूल ही गया हो मुझे 
और इक मैं हूॅं कि मेरे ज़ेहन से वो एक पल के लिए भी निकलता नहीं।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khamoshi  #yaadein  #zehan 
#khamoshi_ka_sabab_pataa_nahi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Dec

Sh@kila Niy@z

White जाने-अंजाने में ही सही ,
ग़लतियाॅं हो जाती हैं इंसान से 
लेकिन इसका  मतलब ये तो नहीं कि ...
वो इंसान ही ग़लत होता है ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Insaan  
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Dec

Sh@kila Niy@z

White  इक बात कहूॅं ?? 
आप अच्छे हैं, बुरे हैं, सच्चे हैं,झूठे हैं या फ़िर चाहे जैसे भी हैं,
इस बात से दुनिया वालों को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता 
क्यूॅंकि ये दुनिया सिर्फ़ अपने मतलब के लिए आप से मतलब रखती है।
आप की ज़रूरत ख़त्म तो आप से मतलब भी ख़त्म।
लेकिन आप की ज़िंदगी में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें 
आप की हर बात से फ़र्क़ पड़ता है। आप के सच-झूठ का,
आप के रवैयों का उनके दिल पर असर होता है, वो आप की ख़ुशी में 
ख़ुश और आप के दुख में दुखी होते हैं। 
और आप क्या करते हैं?? इन दुनियादार लोगों का दिल रखने के लिए 
अक्सर उन्हीं लोगों को नज़र-अंदाज़ करते हैं,उन्हीं का दिल दुखाते है 
और अपनी ज़िंदगी में उनकी अहमियत ही नहीं समझते।
वो लोग भले ही आप के लिए उनके जज़्बात ज़ाहिर नहीं करते
या फ़िर कर नहीं पाते लेकिन फ़िर भी आप उनके लिए ज़रूरी होते हैं।
और हर इंसान में ये सलाहियत होती भी नहीं कि वो अपने जज़्बात 
लोगों के सामने ज़ाहिर कर सके ।
लेकिन आप, आप के लिए कही गई उनकी बातों से,
 आप के साथ उनके बरताव से , आप के लिए उनकी फ़िक्र से 
ये समझ सकते हैं कि आप उनके लिए कितने ज़रूरी हैं ।
एक  बात हमेशा याद रखिए कि ...
" आप ज़रूरत तो बहुत लोगों की बन सकते हैं 
लेकिन आप ज़रूरी बस कुछ लोगों के लिए ही होते हैं।"
इसलिए ऐसे लोगों के साथ हमेशा सच्चे रहिए, उनकी क़दर कीजिए।
ऐसे नेक दिल लोगों के दिल से ही अगर आप उतर जाऍंगे
तो फ़िर क्या दुनियादार लोगों से ख़ालिस और 
सच्ची मोहब्बत की उम्मीद लगाऍंगे??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#duniya  #Log  #Zindagi 
#qadar  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3Dec

Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi #rishte #haq #...................... #nojotohindi #Quotes #2Dec

read more
White वो शौक़ से निभाए दोस्तियाॅं अपनी, मुझे उसके किसी से भी,
किसी भी तरह के रिश्ते पर ना पहले ऐतराज़ था और आज भी नहीं 
क्यूॅंकि इस बात का हमेशा एहसास रहता है मुझे कि, कोई ऐतराज़ करने का 
मेरा कोई हक़ बनता ही नहीं लेकिन क्या अपने ही रिश्ते पर भी मुझे कोई हक़ नहीं??
और उसके हिसाब से शायद सिर्फ़ दोस्ती को ही राब्तों की ज़रूरत होती है,
मोहब्बत को तो राब्तों की कोई ज़रूरत ही नहीं ।
मोहब्बत को अपने हाल पर छोड़ भी दिया जाए अगर, मोहब्बत की बार-बार 
तौहीन भी की जाए अगर, तब भी मोहब्बत कहीं भाग थोड़ी जाएगी??
उसके हिसाब से तो वो हमेशा दिल में बरक़रार रहेगी और दिल में जगह बाक़ी 
न हो अगर तो उसके बंद दरवाज़ों के बाहर कहीं पड़ी रहेगी लेकिन ख़ामोश और बेजान ।
लेकिन फ़िर भी, मोहब्बत और दोस्ती के रिश्ते में उसकी नज़र में यही इंसाफ़ है अगर 
तो अब यही सही, मैं भी अब कोई उम्मीद करूॅंगी ही नहीं।
और ऐतराज़ मुझे दूसरी बातों पर था उसके दूसरों से रिश्तों पर तो था ही नहीं।
जैसी उसे लगती हैं वैसी तो कोई ग़लत-फ़हमी मुझे थी नहीं लेकिन मेरी ग़लत-फ़हमी को 
ले कर उसे ज़रूर ग़लत-फ़हमी थी। और उसे ये ज़रूर सोचना चाहिए कि 
उसे कोई ग़लत-फ़हमी ही क्यूँ हुई??  और अपनी इसी ग़लत-फ़हमी की वजह से,
जो दोस्ती वो सर उठा कर निभा सकता था वो उसने मुझ से छुप कर निभाई।
और उसे ऐसा लग रहा था अगर की मुझे हो गई है कोई ग़लत-फ़हमी, तो वक़्त रहते उसे 
दूर कर देना चाहिए, ये बात उसे समझ क्यूॅं नहीं आईं??
कुछ बातें उसे ख़ुद से समझ आनी चाहिए थी, वो समझ आ जाती अगर 
तो सच में इतनी उलझने रिश्ते में होती ही नहीं ।
मेरे ऐतराज़ किन बातों पर थे ये उसे कभी समझ आया ही नहीं और अब शायद 
मेरे ऐतराज़ भी ख़त्म हो जाऍंगे क्यूॅं कि अब मुझे समझ आ गया है कि, 
कोई शिकायत,कोई ऐतराज़ करने का भी मेरे पास कोई हक़ नहीं।

" बस एक ही ग़लती बार-बार हो जाती है मुझ से कि...
एहसास-ए-मोहब्बत में ज़हन से ये हक़ीक़त निकल जाती है कभी-कभी कि...
मुझ से ही जुड़े इस बेनाम रिश्ते में मेरे लिए ही कोई हक़ नहीं।
न सवाल,न शिकायत,न ऐतराज़ करने का और दिल की बातें कहने का भी नहीं। "

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #haq 
#......................
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec

Sh@kila Niy@z

White मेरे लिए बार-बार जो रवैया उसने अपनाया,
अपने उस रवैये का अगर उसे ज़रा सा भी एहसास होता।
तभी तो मेरी कही हुई बातों का 
उसे कुछ मतलब समझ आता ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil   #Rawaiyya 
#baatein  #matlab 
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec

Sh@kila Niy@z

White इंसान के लफ्ज़ों में कभी कभी वही ज़ाहिर होता है 
जो उसे नज़र के सामने नज़र आता है,
और जो सामने वाला इंसान अपने बरताव से 
उसे सोचने पर मजबूर कर देता है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Bartaav  
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec

Sh@kila Niy@z

White दोस्ती और मोहब्बत में फ़र्क़ रखना 
जिसे नहीं आता ।
दोस्ती और मोहब्बत दोनों को ही 
अपने-अपने अलग दायरों में रखना 
जिसे नहीं आता ।
फ़िर इन दोनों में से किसी भी रिश्ते का हक़ 
सलीक़े से अदा करना उसे नहीं आता ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Dosti  
#rishte   #haq 
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec 
#flowers

Sh@kila Niy@z

White कुछ लोग सिर्फ़ अपनी चालाकियों की वजह से 
दिल से उतर जाते हैं।
और इक बार जो दिल से उतर जाते हैं,
फ़िर दोबारा दिल में वो पहले सा मक़ाम कहॉं पाते हैं??

#bas yunhi ek khayaal ........

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Cunningness 
#nojotohindi 
#Quotes 
#1Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile