Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best rishte Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best rishte Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutrishte quotes in hindi with images, rishte apne to apne hote hai shayari, shayari on rishtey in hindi, shayari on rishtey by ghalib, jabardasti ke rishte shayari in hindi,

  • 2040 Followers
  • 3607 Stories

Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi #rishte #haq #...................... #nojotohindi #Quotes #2Dec

read more
White वो शौक़ से निभाए दोस्तियाॅं अपनी, मुझे उसके किसी से भी,
किसी भी तरह के रिश्ते पर ना पहले ऐतराज़ था और आज भी नहीं 
क्यूॅंकि इस बात का हमेशा एहसास रहता है मुझे कि, कोई ऐतराज़ करने का 
मेरा कोई हक़ बनता ही नहीं लेकिन क्या अपने ही रिश्ते पर भी मुझे कोई हक़ नहीं??
और उसके हिसाब से शायद सिर्फ़ दोस्ती को ही राब्तों की ज़रूरत होती है,
मोहब्बत को तो राब्तों की कोई ज़रूरत ही नहीं ।
मोहब्बत को अपने हाल पर छोड़ भी दिया जाए अगर, मोहब्बत की बार-बार 
तौहीन भी की जाए अगर, तब भी मोहब्बत कहीं भाग थोड़ी जाएगी??
उसके हिसाब से तो वो हमेशा दिल में बरक़रार रहेगी और दिल में जगह बाक़ी 
न हो अगर तो उसके बंद दरवाज़ों के बाहर कहीं पड़ी रहेगी लेकिन ख़ामोश और बेजान ।
लेकिन फ़िर भी, मोहब्बत और दोस्ती के रिश्ते में उसकी नज़र में यही इंसाफ़ है अगर 
तो अब यही सही, मैं भी अब कोई उम्मीद करूॅंगी ही नहीं।
और ऐतराज़ मुझे दूसरी बातों पर था उसके दूसरों से रिश्तों पर तो था ही नहीं।
जैसी उसे लगती हैं वैसी तो कोई ग़लत-फ़हमी मुझे थी नहीं लेकिन मेरी ग़लत-फ़हमी को 
ले कर उसे ज़रूर ग़लत-फ़हमी थी। और उसे ये ज़रूर सोचना चाहिए कि 
उसे कोई ग़लत-फ़हमी ही क्यूँ हुई??  और अपनी इसी ग़लत-फ़हमी की वजह से,
जो दोस्ती वो सर उठा कर निभा सकता था वो उसने मुझ से छुप कर निभाई।
और उसे ऐसा लग रहा था अगर की मुझे हो गई है कोई ग़लत-फ़हमी, तो वक़्त रहते उसे 
दूर कर देना चाहिए, ये बात उसे समझ क्यूॅं नहीं आईं??
कुछ बातें उसे ख़ुद से समझ आनी चाहिए थी, वो समझ आ जाती अगर 
तो सच में इतनी उलझने रिश्ते में होती ही नहीं ।
मेरे ऐतराज़ किन बातों पर थे ये उसे कभी समझ आया ही नहीं और अब शायद 
मेरे ऐतराज़ भी ख़त्म हो जाऍंगे क्यूॅं कि अब मुझे समझ आ गया है कि, 
कोई शिकायत,कोई ऐतराज़ करने का भी मेरे पास कोई हक़ नहीं।

" बस एक ही ग़लती बार-बार हो जाती है मुझ से कि...
एहसास-ए-मोहब्बत में ज़हन से ये हक़ीक़त निकल जाती है कभी-कभी कि...
मुझ से ही जुड़े इस बेनाम रिश्ते में मेरे लिए ही कोई हक़ नहीं।
न सवाल,न शिकायत,न ऐतराज़ करने का और दिल की बातें कहने का भी नहीं। "

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #haq 
#......................
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec

Sh@kila Niy@z

White दोस्ती और मोहब्बत में फ़र्क़ रखना 
जिसे नहीं आता ।
दोस्ती और मोहब्बत दोनों को ही 
अपने-अपने अलग दायरों में रखना 
जिसे नहीं आता ।
फ़िर इन दोनों में से किसी भी रिश्ते का हक़ 
सलीक़े से अदा करना उसे नहीं आता ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Dosti  
#rishte   #haq 
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec 
#flowers

Sh@kila Niy@z

White ये ज़रूरी नहीं कि ज़िंदगी में मौजूद हर रिश्ते को 
कोई नाम दिया जाए, लेकिन 
ये ज़रूर ज़रूरी हैं कि रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ है अगर 
तो इक-दूसरे को कम से कम इक दोस्त की तरह तो हक़ दिया जाए

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #rishte  #haq 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Nov

Sh@kila Niy@z

White मैंने देखें हैं अपनी ज़िंदगी में कई टूटते-बिखरते रिश्ते,
कभी बस इक बोझ की तरह तो कभी 
बस मजबूरी के नाम पर निभाए जा रहे रिश्ते ,
किसी का साथ होते हुए भी कभी मंज़िल को तरसते,
तो कभी सुकून की तलाश में भटकते रिश्ते ।
और शायद इसीलिए, ज़िंदगी में रिश्तों की 
और रिश्तों में सच्चाई, ख़ुलूस, क़दर, इज़्ज़त 
और मोहब्बत की क्या और कितनी अहमियत होती है 
इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझती हूँ मैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi #rishte  #ahmiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#27nov

दिल की आवाज़ WRITER BY P JANGID

#love_shayari #Family #rishte #SAD #viral #thought #Motivational #Dosti Love R दिल की आवाज़ P अनमोल विचार 'अच्छे विचार' नये अच्छे विचार

read more
White ना दूर रहने से टूट जाते हैं
 ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
 रिश्ते तो अहसास के वो धागे हैं
 जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं

©दिल की आवाज़ WRITER BY P JANGID #love_shayari #Family #rishte #SAD #viral #thought #Motivational #Dosti #Love R दिल की आवाज़ P  अनमोल विचार 'अच्छे विचार' नये अच्छे विचार

Sh@kila Niy@z

White  किसी ने कहा है कि ....
दिल पर लगी बातें अगर बोल दी जाऍं 
तो रिश्ता मर जाता है 
और अगर दिल में रख ली जाऍं
तो दिल मर जाता है।

और इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि,
जिसके साथ हम रिश्ता निभा रहे हैं 
उस इंसान का सच में समझदार होना ज़रूरी होता है 
क्यूॅंकि समझदार और सब्र रखनेवाला इंसान ही 
हमारी नाराज़गी में कही हुई हर अच्छी-बुरी बात को 
ख़ामोशी से सुन लेता है और बर्दाश्त भी कर लेता है,
और हमें भी दिल पर लगी हुई बातों को दिल में 
दबा कर रखना नहीं पड़ता,
फ़िर दिल पर बोझ नहीं बढ़ता और 
ऐसे लोगों का साथ हमारे दिल को 
कभी मरने नहीं देता ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #rishte   #baatein 
#understanding 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26november 
#flowers

Sh@kila Niy@z

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #rishte  #baatein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25Nov

Lovely Love

#Afsos #rishte

read more
White जिन रिश्तों को मैने अपना समझा उन रिश्तों ने जख्म गहरे दिए, मतलबी इस संसार में उस आगोचर के सिवा कोई ना साथ दिखाई दिए। जब जब लगा कि कोई मिला है मुझे जिसके साथ हंस सकूं मैं कुछ पल के लिए, लगाव महसूस होते ही वो जा दूर खड़े हुए। जब हमने खुलकर अपने दिल की बात कह दी यूं मानो कोई खता खास कर दी, अपनी अहमियत जानकार फिर न वो हमें हमारे रूबरू दिखाई दिए।

©Lovely Love #Afsos #rishte

Ashtvinayak

अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं... जो एहसानों से नहीं एहसासों से बनते हैं...!! Love #rishte Life शायरी मोटिवेशनल

read more

Sh@kila Niy@z

मोहब्बत ...

दिल से जुड़े हर एक रिश्ते में मोहब्बत होती ही है लेकिन 
उस हर रिश्ते की मोहब्बत अलग-अलग होती है ।
जैसे माॅं-बाप और बच्चों के रिश्ते में,भाई-बहन के रिश्ते में,
इश्क़-ए-मजाज़ी में और दोस्ती के रिश्ते में भी।
हर रिश्ते की मोहब्बत में फ़र्क़ होता है, इक दायरा होता है।
जो बातें अपने महबूब से कहने की होती हैं वो बातें 
हम अपने किसी बहुत क़रीबी दोस्त से भी कह नहीं सकते 
और ना ही कहनी चाहिए ।
जिस तरह हम अपने दोस्तों से बात करते हैं उस तरह 
हम अपने माॅं-बाप से बात कर नहीं सकते।
क्यूॅंकि हर रिश्ते की इक मर्यादा, इक वक़ार होता है।
और रिश्तों में अगर इस वक़ार का और इन दायरों का 
लिहाज़ ना रखा जाए अगर तो लोगों के दिलों में 
ग़लत-फ़हमियाॅं तो पैदा हो ही जाती हैं लेकिन 
उस रिश्ते की और उस मोहब्बत की भी तौहीन होती है ।

और ये जो रूहानी मोहब्बत होती है,ये कुछ अलग ही होती है।
इसमें जिस्म मायने नहीं रखता, यहाॅं सिर्फ़ दिल-ओ-रूह की 
और एहसासों की बात होती है।
ये रूहानी मोहब्बत अक्सर किसी एक ही ख़ास शख़्स से होती हैं,
वर्ना तो हमारी ज़िंदगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं 
जिन से हमें मोहब्बत होती है ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #mohabbat 
#Daayre  #Waqaar 
#Roohaniyat 
#nojotohindi    #Quotes 
#19Nov
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile