Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तैनात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तैनात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutतैनात रूट, तैनात,

  • 39 Followers
  • 59 Stories

Birjesh Singh

read more
परिवर्तन देखिये

1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।

2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।

3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।

4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
        

चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।। 

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ... 

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है 

और..... 

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है 

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता 
✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
〰〰〰〰〰〰〰

आशुतोष कुमार रूपेश

read more
परिवर्तन देखिये

1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।

2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।

3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।

4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
        

चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।। 

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया  आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
Wah re duniya !!!!!
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~

उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ... 

और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
✴  पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है 

और..... 

बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है 

इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता 
✴  नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,

मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।

इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।

और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
〰〰〰〰〰〰〰

AnusHka SinGh

देश की सीमा पर तैनात, देश की सीमा पर तैनात हैं वो
हर कदम कदम पर साथ हैं वो
मातृभूमि की शान हैं वो
मेरे देश के वीर जवान हैं वो
तिरंगे सा अभिमान हैं वो
हर युद्ध में विजयी प्राण हैं वो
राष्ट्र की मान और जान हैं वो
देश की सीमा पर तैनात हैं वो। #kargilvijaydiwas

Abhikrti Sonakiya (Palak

Real tiger

read more
देश की सीमा पर तैनात, पर तैनात है वो शेर 
देश की तरफ आंख उठाकर देखे उसकी आंख चीड़ दे
चीत्ते की चाल ओर बाज की नजर
ओर जवानो का हौंसला,
ऐसे है हमारे देश के जवान Real tiger

Mahir sayar

#जवान

read more
देश की सीमा पर तैनात, तू क्या क्या बिगाड़ेगा 
गीदड़भप्की चिल्लाने वाले 
 देश की सीमा पर तैनात हैं 
जब तक वतन की  रखवाले #जवान

Sonuzwrites

#deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday

read more
देश की सीमा पर तैनात,  जवा देश कि शान रहे  ,जो वीर देश की सीमा पर  तैनात रहे।
तीन रंगों का का रंगा तिरंगा, मेरे देश का ये अभिमान रहे
न धर्म जाति का भेद रहे ,हर एक व्यक्तितव में अगन रहे
इस मिट्टी पर मर मिटने को ,हर जवा देश की शान रहे 
जब तक है जान मेरी रग में, इक इक रग का तुझपे अहसान रहे
मेरा तुझ पर ये अभिमान रहे ,तू आन बान और शान रहे
सब कुछ तुझ पर है छोड़ रहे ,तेरे खातिर खुद को तोड रहे
है दफन आग जो सीने में, उसकी  लौ में ज़ल करके हम
अपना सब कुछ है मोल रहे ,दुश्मन की नजर न टिकने देंगे 
इस सर को न झुकने देंगे ,जो आग  दिल  में लगाई है
 ये अपनी आजादी कि लडाई हैं जो हमने सीने पे गोली खाई हैं 
इसको न तो रुकने देंगे और खुदको न मिटने देंगे।
हर जवा देश की शान रहेो  हर वीर की बस ये मांग रहे 
जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे।



जय हिन्द।
जय भारत। #deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday

Somaram Rana

read more
देश की सीमा पर तैनात, देश-की-सीमा-पर-तैनात-

LAKP

देश की सीमा पर तैनात, वो तो अपना फर्ज निभा चले है, 
अपने देश की सीमा पर अपनी जान लगाए खड़े है,
अले हम तो अपनी अपनी ज़िंदगी बचाते है 
मगर सीमा तैनात जवान देश की जान 
बचाये ,शान बचाये सीमा पर खड़े है #kargilvijaydiwas

unknownboy_dj

Aaj like Karo ya na Karo aapki marzi par comment zaroor karna #KargilVijayDivas #CTL Internet Jockey

read more
देश की सीमा पर तैनात,                   हो गए 
अपने माँ के दिल को समझा कर गए, 
अब हम माँ भारती की दिल की 
धड़कन बन गए,
सीमा पर खुद मौत की गोद में सो गए, 
सारे देश को चैन की नींद बाँट कर गए,
वह अपनी हँसी न्योछावर कर गए,
सारे हिन्दुस्ताँ में हँसी बाँ ट गए,
वह देश की खातिर जाँ दे गए, 
वह देश की सीमा पर तैनात हो गए, 
हम अपने घरों में खुशियाँ मनाते रह गए...!! Aaj like Karo ya na Karo aapki marzi par comment zaroor karna #kargilvijaydivas #CTL Internet Jockey

Bitti kanade

read more
देश की सीमा पर तैनात, रब का भेजा फोजी फरमान है
हम तो दिखावा करते है
इनकी रगो behta
असली हिंदुस्तान है
शुक्र है उस सीमा पर
रहते ये तैनात है
तभी तो हमारी जान में जान है
ये देश के असली हिरे देते
हमारे लिए जन है
दुख होता है कि
इनकी तुलना में 
हम कितने नाकाम है
रब का भेजा फोजी फरमान है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile