Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़िंदगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़िंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutज़िंदगी है तेरे नाल, ज़िंदगी गुलजार है, ज़िंदगी की महक नेटवर्क, ज़िंदगी की महक, ज़िंदगी शायरी,

  • 798 Followers
  • 3335 Stories

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

White समंदर मुट्ठी में लाना आसान नहीं होता 
मर मर के जी जाना आसान नहीं होता 

मजबूरियाँ ही तो ले जाती हैं उन राहों में 
जहाँ कदम रख पाना आसान नहीं होता 

टूटे दिल से न पूछो कि क्या हाल उसका 
अश्क मुस्कान से छुपाना आसान नहीं होता 

वो किस तरहा जीता होगा ये देखा जाये 
रेतों से प्यास बुझाना आसान नहीं होता 

आज का दौर और इस दौर की मांग तौबा 
अब हजारों में घर चलाना आसान नहीं होता 

शुरुआत में जोश बाद में रोष है मोहब्बत 
प्यार का रिश्ता निभाना आसान नहीं होता

कह तो दिया पत्थर दिल मुझको ए दोस्त 
दिल को पत्थर बनाना आसान नहीं होता

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #ज़िंदगी

Richa Gupta bhor

Ghumnam Gautam

White यूँ ही बस कुलबुला के छोड़ेगी
रूठेगी मुँह फुलाके छोड़ेगी

चेत जाओ,वगरना तुमको वो
अबके सावन झुलाके  छोड़ेगी

उसको भा जाएगा रक़ीब तेरा
तुझको सजना बुला के छोड़ेगी

ऐसे कबतक हँसोगे तुम खुलकर
ज़िंदगी है रुलाके छोड़ेगी

रातें जो जागकर बिताते हैं
मौत उनको सुलाके छोड़ेगी

©Ghumnam Gautam #sad_shayari 
#मौत 
#ज़िंदगी

gousiaĥ

U P

जिस गली में हमारी निगाहें मिलीं
बेकली मिट गयी जब दुआयें मिलीं
प्यार उपहार हासिल हुआ इश्क़ में
साथ में ढेर सारी अदायें मिली
हम खड़े हैं अभी तक उसी मोड़ पर
तुम गये थे जहाँ पर हमें छोड़कर
राह अनजान है प्यार नादान है
किस जगह खो गये प्रीत को जोड़कर
प्रेम पथ प्रीत का याद कर लो प्रिये
जिस डगर में जिगर को सदायें मिलीं
प्रेम सत्संग है जीव का अंग है
मोह का रंग है मोद का संग है
इस हृदय में पला हर कमल दल खिला
प्रेम के रूप से सृष्टि भी दंग है
बौर जब छा गया आम के पेड़ पर
कूकती कोकिला को घटायें मिलीं
मेघ की वृष्टि में राग मल्हार है
गेह की दृष्टि में जाग मनुहार है
प्रेम पूरक रही नेह की भूमिका
देह की पृष्ठ में त्याग उपकार है
छाँव सत्कार है मीत मधु प्रीत में
तप्त तन को मलय गिरि हवायें मिलीं

©U P #ज़िंदगी#मोहब्बत#इश्क#प्यार 
#love

Sudheesh Shukla

#ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए दूसरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं

read more

Sudheesh Shukla

#ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए दूसरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं

read more

paras Dlonelystar

paras Dlonelystar

'मनु' poetry -ek-khayaal

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile