Find the Best ज़िंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutज़िंदगी है तेरे नाल, ज़िंदगी गुलजार है, ज़िंदगी की महक नेटवर्क, ज़िंदगी की महक, ज़िंदगी शायरी,
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White समंदर मुट्ठी में लाना आसान नहीं होता मर मर के जी जाना आसान नहीं होता मजबूरियाँ ही तो ले जाती हैं उन राहों में जहाँ कदम रख पाना आसान नहीं होता टूटे दिल से न पूछो कि क्या हाल उसका अश्क मुस्कान से छुपाना आसान नहीं होता वो किस तरहा जीता होगा ये देखा जाये रेतों से प्यास बुझाना आसान नहीं होता आज का दौर और इस दौर की मांग तौबा अब हजारों में घर चलाना आसान नहीं होता शुरुआत में जोश बाद में रोष है मोहब्बत प्यार का रिश्ता निभाना आसान नहीं होता कह तो दिया पत्थर दिल मुझको ए दोस्त दिल को पत्थर बनाना आसान नहीं होता ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #ज़िंदगी
Ghumnam Gautam
White यूँ ही बस कुलबुला के छोड़ेगी रूठेगी मुँह फुलाके छोड़ेगी चेत जाओ,वगरना तुमको वो अबके सावन झुलाके छोड़ेगी उसको भा जाएगा रक़ीब तेरा तुझको सजना बुला के छोड़ेगी ऐसे कबतक हँसोगे तुम खुलकर ज़िंदगी है रुलाके छोड़ेगी रातें जो जागकर बिताते हैं मौत उनको सुलाके छोड़ेगी ©Ghumnam Gautam #sad_shayari #मौत #ज़िंदगी
gousiaĥ
White चहरे पर #मुस्कुराहट बनाये रखिये..✨♥️ #ज़िंदगी मे अच्छे-बुरे लोग आते जाते रहेंगे.😍❤ . . Gousia✍🏻🍁🥀🖤 ©gousiaĥ #GoodMorning #Nojoto #nojotostreaks #nojotostory
#GoodMorning #nojotostreaks #nojotostory
read moreU P
जिस गली में हमारी निगाहें मिलीं बेकली मिट गयी जब दुआयें मिलीं प्यार उपहार हासिल हुआ इश्क़ में साथ में ढेर सारी अदायें मिली हम खड़े हैं अभी तक उसी मोड़ पर तुम गये थे जहाँ पर हमें छोड़कर राह अनजान है प्यार नादान है किस जगह खो गये प्रीत को जोड़कर प्रेम पथ प्रीत का याद कर लो प्रिये जिस डगर में जिगर को सदायें मिलीं प्रेम सत्संग है जीव का अंग है मोह का रंग है मोद का संग है इस हृदय में पला हर कमल दल खिला प्रेम के रूप से सृष्टि भी दंग है बौर जब छा गया आम के पेड़ पर कूकती कोकिला को घटायें मिलीं मेघ की वृष्टि में राग मल्हार है गेह की दृष्टि में जाग मनुहार है प्रेम पूरक रही नेह की भूमिका देह की पृष्ठ में त्याग उपकार है छाँव सत्कार है मीत मधु प्रीत में तप्त तन को मलय गिरि हवायें मिलीं ©U P #ज़िंदगी#मोहब्बत#इश्क#प्यार #love
Sudheesh Shukla
#ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए दूसरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं
read moreSudheesh Shukla
#ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए दूसरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं
read moreparas Dlonelystar
तुम से मिले है हम,हां,मिले तो थे मुस्कुराते चेहरे मगर,शिक़वे गिले भी थे कितनी गहराई थी,उतर गए बेफिक्र ना डूबे ना तर सके,भँवर खिले तो थे की गुज़र गई थी ज़िन्दगी,दरमयान कहीं हम ठहरे हुए सदियों से,उसी पल में कहीं जिस पल में कभी,काफिले तो थे हां तुम से मिले है हम,मिले तो थे ©paras Dlonelystar #parasd #Life_experience #Poetry #तुम #शिक़वे_ग़िले #ज़िंदगी
#parasd #Life_experience Poetry #तुम #शिक़वे_ग़िले #ज़िंदगी
read moreparas Dlonelystar
किसी मोड़ पे, आकर ज़िन्दगी, ठहर जाए तो किसी लम्हें में, उलझकर एक उम्र, यूँ ही, गुज़र जाए तो जो है आँखों मे छाया, धुंध कहीं,ख्वाब में घर कर जाए तो क्या, अपना लोगे, गर कोई अजनबी बन धड़कनें,दिल मे उतर जाए तो किसी मोड़ पे, आकर ज़िन्दगी सफर में बिखर जाए तो ©paras Dlonelystar #parasd #Morning #nojotovibes #ज़िंदगी #मोड़
#parasd #Morning #nojotovibes #ज़िंदगी #मोड़
read more