Find the Best ArabianNight Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutgood night image with love and miss you, good night image with love quotes, love quotes with good night, good night images with love quotes, good night message to the love of my life,
Avinash Jha
रात होने को है रात होने को है, सन्नाटा छाने को है, चाँदनी की चादर, धरा पर बिछाने को है। सितारों की महफ़िल सजने लगी, आसमान ने अपने आँचल को ताने लगी। ठंडी हवाओं की सरगम बजी, पत्तों की सरसराहट कुछ कहने लगी। नींद की बाहों में सपने सजे, अंधेरे में भी उम्मीदें जले। रात है गहरी, मगर सुंदर भी, हर तारे में छुपी एक कहानी नई। सुबह की दस्तक कहीं दूर सही, पर रात का जादू, अनमोल यहीं। ©Avinash Jha #ArabianNight
Deepa Ruwali
कभी भूल न जाएं बीता हुआ कोई गमगीन लम्हा इसलिए.. पग–पग पर कुछ घाव लगने भी ज़रूरी हैं। रोना ही आदत न बन जाए कहीं इसलिए... समय के साथ खुद में कुछ बदलाव भी जरुरी हैं। कभी हॅंस लें जी भर तो.. कभी थोड़े रुआँसे भी हो जाएं, हाल कोई भी हो लेकिन, मुस्कुराते रहने और खीझने के ये चाव भी बहुत ज़रूरी हैं। ©Deepa Ruwali #ArabianNight #SAD #Poetry
#ArabianNight #SAD Poetry
read moreUNCLE彡RAVAN
रात भर जागता हूँ एक ऐसे शख़्स के ख़ातिर, जो ख़्वाबों में भी मुझे अपना नज़र नहीं आता। दिल की हर धड़कन में बस उसी का ज़िक्र है, मगर उसकी ख़ामोशी मुझे समझ नहीं आता। ©UNCLE彡RAVAN #ArabianNight
sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê)
vhjji gjjjjj hjibii ©sûmìt upãdhyåy(løvë flūtê) #ArabianNight
बाबूराव (मेरे विचार)
ज़िंदगी के सफर में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता है, एक नई शुरुआत की तरह, सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती हैI Good Night ©बाबूराव (मेरे विचार) #ArabianNight
parul yadav
न गुजरी , न गुजरती है ये कैसी रात है , न चाँद है न सितारे है ये एक अँधेरी रात है , भर जाती है आंखे मेरी इस तन्हाई में , कितनी गुमसुम कितनी अकेली रात है, खुद से ही अनबन में करवटें बदलते रहे, कितने जवाब पूछती है ये सवालों की रात है , अपने ही दर्द में कहराती रही मैं रात भर , किसी ने सुनी नही सिसकियां मेरी ये बहरी रात है, न तुमने जाना कभी न जान सकोगे , दिन में न दिखे कभी दर्द मेरे ,रातो में क्या दिखेंगे ये काली रात है ,........ देखेंगी क्या आँखे मेरी अब कल का सूरज , मुझे न जाने क्यू लगता है कि ये आखिरी रात है ,.... ©Parul (kiran)Yadav #ArabianNight #रात #नोजोटोहिंदी #नोजोतोसाहित्य #नोजोतोफेमिली #नोजोतो😍 प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश कविताएं हिंदी कविता बाबा ब्राऊनबियर्ड vineetapanchal @_hardik Mahajan SIDDHARTH.SHENDE.sid Anshu writer
#ArabianNight #रात #नोजोटोहिंदी #नोजोतोसाहित्य #नोजोतोफेमिली नोजोतो😍 प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश कविताएं हिंदी कविता बाबा ब्राऊनबियर्ड vineetapanchal @_hardik Mahajan SIDDHARTH.SHENDE.sid Anshu writer
read moreKamal Kant
उसे क्या मालूम मोहब्बत से बिछड़ क्या हाल होता है जिसने सोच लिया नफ़ा-नुकसान उसे कहां ये रोग होता है ©Kammal Kaant Joshii #ArabianNight #Shayar #Shayari #Broken #alone #ishq #thought
Balwant Mehta
अंधेरा सुकून है, यह बात मान ले, रात की चुप्पी में छिपे हैं कई राज, तू खोज उन सितारों को, जो चमकते हैं आसमान में। हर मुश्किल में है एक नई सीख, बस दिल से सुन, और राहें खुद बनती जाएंगी। ©Balwant Mehta #ArabianNight
The_blank_one
खूब जिक्र हुआ,खूब बाते हुई। वो सलाहकार बन गए और हम कलाकार। ©Kailas Thakare #ArabianNight
Dev choudhary
छुपा के रखा करो अपने इश्क का दीया आशिकों!, महबूब पर हुस्न की ये फिजाएं बस अभी-अभी है,, बाहर चल रही है हवा दौलतमंद रकीबो की, ये आंधियां ना तुम्हारी सगी है ना मेरी सगी है,, दौलत खींचती है बेवफाओ को अपनी तरफ, फिर क्या फ़र्क के तेरे वाली भगी है के मेरी भगी है,, ज़ख्म भी नासूर होते है इनके नोचने के, फिर क्या फर्क के खरोंच तुम्हे लगी है के मुझे लगी है,, हसे बसे घरौंदे उजाड़ दिए मतलबी चिंगारियो ने, क्या फर्क के आग तेरे घर लगी है या मेरे घर लगी है,, रकीब को सलाह है के बाजार से उसे नक़ाबपोषी में गुजारा करे, खामखा लोग बात बनाएंगे के कल उसके गले पड़ी थी आज इसके सर पड़ी है।। ©Dev choudhary #ArabianNight #wind