Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नारी_शक्ति Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नारी_शक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 34 Followers
  • 33 Stories

SK Singhania

मेरे हाथों में मेरा संसार है नवजीवन का आधार है क्यूं मैं ख़ुद को कम समझूं #विचार #नारी_शक्ति #SKG

read more

SK Singhania

छोटी थी तो सिखाया मुझे चुप रहना बड़ी हुई तो सिखाया मुझे जुल्म सहना क्या यही है मेरी नियति?? #नारी_शक्ति 👇 #SKG #विचार

read more

शब्दवेडा किशोर

#नारीशक्ती....
अक्ल बाटने लगे जब हमारे भागविधाता तब वहाँ लंबी लगी थी कतारी
सभी आदमी खड़े हुए थे पर कहीं नहीं थी नारी सभी नारियाँ कहाँ रह गई था सबको ये अचरज भारी
पता चला ब्यूटी पार्लर मे पहुँच गई थी सारी मेकअप की थी गहन प्रक्रिया एक एक पर
भारी बैठी थीं कुछ इंतजार में कब आएगी मेरी बारी तभी उधर विधाता ने पुरूषों में अक्ल बाँट दी सारी 
पार्लर से फुर्सत पाकर के जब पहुँची सब नारी बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म हैं नहीं अक्ल अब बाकी 
रोने लगी सभी महिलाएं नींद खुली ब्रह्मा की पूछा कैसा शोर हो रहा
ब्रह्मलोक के द्वारे पता चला कि स्टॉक अक्ल का पुरुष ले गए सारे
ब्रह्मा जी ने कहा देवियों बहुत देर कर दी है जितनी भी थी अक्ल सभी वो पुरुषों में भर दी हैं
लगी चीखने महिलाये ये कैसा न्याय तुम्हारा ? कुछ भी करो चाहिए हमको आधा भाग हमारा
पुरुषो में शारीरिक बल हैं हम ठहरी अबलाएं थोड़ी सी तो अक्ल हमारे लिए हैं जरुरी निज रक्षा कर पाएं
बहुत सोच दाढ़ी सहलाकर तब बोले ब्रह्मा जी इक वरदान तुम्हे देता हूँ हो जाओ अब राजी
थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी रहे पुरुष पर भारी कितना भी वह अक्लमंद हो अक्ल जायेगी मारी
एक बोली क्या नहीं जानते स्त्री कैसी होती हैं ? हंसने से ज्यादा महिलाये बिना बात पर भी बहुत ज्यादा रो पड़ती हैं
ब्रह्मा बोले करना तुम यहीं कार्य तब जब जब पुरुष होने लगे तुमपर भारी
बिन बात पर रोना यहीं तुम औरतों का काम सहज कर देगा औरयहीं रोना हीं तो नर की बुद्धि को हर लेगा
इक बोली हमको ना रोना ना हसना आता झगड़े में हीं सिद्धहस्त आनंद हमे झगड़ा सबसे ज्यादा ही भाता हैं
ब्रह्मा बोले चलो मान ली यह भी बात तुम्हारी घर में जब भी झगड़ा होगा उसमें होगी विजय तुम्हारी
जग में अपनी अर्धांगिनी से जब कोई पति लड़ेगा पछताएगा सिर ठोकेगा आखिर वही झुकेगा
ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से अंतिम वचन हमारा तीन शस्त्र अब तुम्हे दे दिए पूरा न्याय हमारा
इन अचूक शस्त्रों में भी ज्यों मानव नहीं फंसेगा बड़ा विलक्षण जगतजयी ऐसा नर दुर्लभ होगा
जब कहत कविराज शब्दभेदी किशोर तब सब बड़े ध्यान से सुन लो बात को हमारी
कभी ज्यादातर ना उलझना तुम इन स्त्रीयों से क्योंकी बिना अक्ल के भी
होती हैं हर नर पर यह आधी अक्ल मिली हुई नारी भारी
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #नारी_शक्ति

Ambika Mallik

#नारी_शक्ति poonam atrey Geeta Sharma Mili Saha Poonam Awasthi Mohan raj #कविता

read more

Sandhya Rani Das

बेजुबान शायर shivkumar

Insprational Qoute

📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा। #हिंदी #YourQuoteAndMine #नारी_शक्ति #साहित्यिक_सहायक #मेरी_रचना_मेरे_विचार #साहित्यिकरचना

read more
हे!नारी तेरे जीवन की बगिया है बड़ी प्यारी,तू पूज्य है, तू अतुलनीय है,तू जग में न्यारी,
तेरे हृदय के स्पंदन में जग का मोह है बसा,कर तेरे हृदय को आहत यह जग बैरी हँसा,
भुला अपना अधिकार,दिया असीम प्यार,तू स्नेह की अविरल धार,तेरी महिमा अपरम्पार,

बन काली, रणचण्डी, अपमान का बदला भी तूने क्या नितान्त लिया,
तेरी शक्ति का कोई भेद नही,पवित्रता हेतु अग्नि परीक्षा तक दे दिया,
कभी पुत्री,कभी ममतामयी माँ,कभी अर्धनगिनी बन गई तुम सिया,
मानवता ने हमें सिखाया, नारी का सम्मान जग में सबसे बड़ा बताया,
यहीं हैं विश्वजगजन्नी, सुंदरता की मूरत तुझे ही सब ने हैं जग में पाया,
शिव ,राम हो या कृष्ण सभी ने नारी का हर युग युग मे गुणगान किया,
नारी शक्ति,नारी भक्ति,जीत गया जग में जिसने नारी का सम्मान किया। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें  "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ..

🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  का  प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐

🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।  विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार  किया जाएगा।

Hat_wL Srj

Today is dedicate to :

A women
A girl
A mother
A daughter
A wife 
#Happy Women's Day

👩‍🎓👩‍⚕️👩‍🏫👩‍⚖👩‍🌾
👩‍🏭👩‍🔧👩‍💼👩‍🔬👩‍💻👩‍🎤👩‍✈️👩‍🚒
     #happywomensday 
#नारी_शक्ति 
#सrojj #सrojjh

DR. SANJU TRIPATHI

📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा। #हिंदी #YourQuoteAndMine #नारी_शक्ति #अखंड #साहित्यिक_सहायक #मेरी_रचना_मेरे_विचार #साहित्यिकरचना

read more
नारी शक्ति का करो सदा सम्मान, नारी है जग में सबसे महान।
हर तकलीफ को हंसकर सहती, रखती सदा चेहरे पर मुस्कान।

वात्सल्य से भरी ममता की मूरत, नारी धरा पर सबसे खूबसूरत।
अद्वितीय, अप्रतिम ईश्वर की अद्भुत कृति, सहनशीलता की मूरत।

जिम्मेदारियां उठाती, सारे फर्ज निभाती, हर रूप को बखूबी दर्शाती।
मां, बेटी, बहन और कभी पत्नी बनकर, सदा सब पर प्रेम बरसाती।

नारी ही शक्ति, नारी ही भक्ति, नारी ही जग के सृजन का आधार है।
नारी बिन सब सूना है जग में, नारी से ही खुशियों का सारा संसार है। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें  "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ..

🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  का  प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐

🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।  विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार  किया जाएगा।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा। #हिंदी #YourQuoteAndMine #नारी_शक्ति #साहित्यिक_सहायक #मेरी_रचना_मेरे_विचार #साहित्यिकरचना

read more
नारी शक्ति विश्व ही नहीं, सम्पूर्ण ब्रह्मांड का भेष बदल दिया है,
आदिकाल  से  आधुनिक  काल  तक, परिवेश  बदल दिया  है।

नारी  से  ही  अस्तित्व है  सृष्टि की, नारी ही  शक्ति कहलाती है,
नारी के रूप अनेक माता,भगिनी,सुता,अर्द्धांगिनी बन जाती है।

आधुनिक परिवेश में असंभव नहीं, जो नारी नहीं कर सकती है,
नारी शक्ति नहीं  महाशक्ति है, जो अंतरिक्ष तक उड़ान भरती है।

नारी दुर्गा  सरस्वती  लक्ष्मी  काली, नारी आदिशक्ति की रूप है,
नारी की ममता  शीतल छाया है, तो क्रोध  चिलचिलाती धूप है।

नारी धरती  आकाश  अंतरिक्ष है, नारी घुमती पृथ्वी की धूरी है,
नारी के  बिना  इस  सम्पूर्ण   सृष्टि  की, कल्पना  भी  अधुरी है। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें  "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ..

🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  का  प्रतियोगिता:-०५ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐

🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें।  विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार  किया जाएगा।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile