Find the Best मंज़िल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutरास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे, मंज़िल का अर्थ है, मंज़िल दूर नहीं है, किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल, मंज़िल का अर्थ हिंदी में,
Shishpal Chauhan
White चल पड़े हैं मंजिल की ओर, मचा हुआ है जिसमे दुनियां का शोर। अभी होने वाली है भोर, प्रकृति दिखाई दे सुंदर चहुं ओर। चिड़िया मचाने लगी है शोर, चली अपने घोंसले की ओर। आराम करने का समय आया, सारा दिन बहुत कमाया। दिखाई दे रही सुनसान सड़क, दिल जोर जोर से रहा धड़क। काले काले गहराते बादल मानो कुछ संदेश दे रहे हैं, जीवन कठिन है लोगों को आगे बढ़ने को कह रहे हैं। रात अंधेरी तारे दीपक का काम कर रहे हैं, कांटों भरी राह प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। ©Shishpal Chauhan #मंज़िल
manju Ahirwar
White मुसाफ़िर ही रहे उम्र भर, ठिकाना होते हुए भी उसे घर ना सके। पता और पैगाम दोनो ही थे ,पर मंज़िल तक हम चल ना सके।। ©manju Ahirwar #sad_shayari #मंज़िल #ठिकाना #ज़िंदगी #love #life
#sad_shayari #मंज़िल #ठिकाना #ज़िंदगी love #Life
read moreबेजुबान शायर shivkumar
हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । मुहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ , थकान मेरी , मेरे क़दम जानते हैं । हमें भूल जाने की आदत है लेकिन, तुम्हे , हम , तुम्हारी क़सम जानते हैं । ये छुपना कहाँ और ये बहना कहाँ है, ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं । आशु छलकती है क्यों आँख से हमको पता है , कहाँ सब लोग यु बिछड़ने का ग़म जानते हैं । दिया तो है मजबूर कैसे बताये उजालों की तकलीफ तो हम जानते हैं है जो भी कुछ हमें इस जहाँ में हम उसको खुदा का करम जानते हैं। ©Shivkumar #relaxation #हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । #मोहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में #मंज़िल से पूछूँ , #थकान मेरी , मेरे #क़दम जानते हैं ।
Rashmi Vats
भरोसा वो रास्ता है जिसके बिना हर मंजिल अधूरी है। हर रिश्ते की बुनियाद है भरोसा । जीवन का आधार है भरोसा । जिसके बिना हर मंज़िल है अधूरी, वो सुखद रास्ता है भरोसा। रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #outofsight #भरोसा #रास्ता#मंज़िल #अपनापन
#outofsight #भरोसा #रास्ता#मंज़िल #अपनापन
read moreRaju Saini
मिट्टी का जिस्म लेके मैं पानी के घर में हूं , मंज़िल है मेरी मौत, मैं हर पल सफ़र में हूं ! ©Raju Saini #PhisaltaSamay #Rajusaini #rajushayri #sainishayri #मिट्टी का #जिस्म लेके मैं पानी के #घर में हूं , #मंज़िल है मेरी मौत मैं हर पल #सफ़र में हूं !
#PhisaltaSamay #Rajusaini #rajushayri #sainishayri #मिट्टी का #जिस्म लेके मैं पानी के #घर में हूं , #मंज़िल है मेरी मौत मैं हर पल #सफ़र में हूं !
read morekoko_ki_shayri
वक़्त कि मार जब हौसलों पर पड़ती हैं, इरादे मज़बूत और मंज़िल क़दम चूमती हैं!! ©koko_ki_shayri #मंज़िल कदम चूमती हैं ....💕💕
#मंज़िल कदम चूमती हैं ....💕💕
read moreArchana sharma
मंजिल है कहाँ कहाँ है ठिकाना है डगर कौन सी कहाँ तुझे है जाना? स्याह रातों सी, भरी लगती हैं राहें। न देखें हैं रास्ता, क्यों ये निगाहें। लौ विश्वास की फिर है जलाना । है डगर कौन सी कहाँ है तुझे जाना ? लौ विश्वास की जब बुझने लगे दर्द की आंधी तेज जब चलने लगे। ले तेल उम्मीद का उस दिये को जलाना। है डगर कौन सी कहाँ है तुझे जाना।। ©Archana sharma #मंज़िल #
#मंज़िल #
read moreShubhro K
मंज़िल सब की मौत है, अंजाम की क्या फ़िकर है? एक सफ़र में हैं हम सब, जिसका हासिल सिफ़र है! ©Shubhro K #मंज़िल
Harminder Kaur
सोच की मंज़िल बहुत ऊंची रखना रास्ते हौसलों के ले जायेंगे वहां निश्चय की रस्सी बनाकर पार हर जुबां करना! ©Harminder Kaur #Identity #सोच #मंज़िल #positiveattitude #trust #selfconfident #thinkhigh
Shashi Bhushan Mishra
अंतर्मन से देख रहा सब चले राह निर्बाध, लिए हाथ में छड़ी निरंतर मंज़िल की ले थाह, अपनी धुन में रहता जीवन में भरता उत्साह, कौन कहाँ क्या करता इससे उसे नहीं परवाह, सदा हौसले और हिम्मत से दूर हटे कठिनाई, सच ही कहा किसी ने जग में जहाँ चाह वहाँ राह, कर्म करो पर रहो अकर्मक गीता का उपदेश, ऐसी करनी कर चलो जगत से दुनिया बोले वाह, धारण करो धर्म को जीवन अपना सफल बनाओ, पूरी करो जरूरत सारी इतर न रक्खो चाह, करो चाकरी प्रभु की बंधनमुक्त जिओ इस जग में, छोड़ गुलामी माया की जीना बनके तुम शाह, मन के बहकावे में आकर करते लोग गुनाह, जिओ संयमित जीवन 'गुंजन' बनोगे बेपरवाह, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #मंज़िल की ले थाह#
#मंज़िल की ले थाह#
read more