Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best basyunhi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best basyunhi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbasavannanavara vachanagalu in kannada with meaning, my attitude is based on how you treat me, kya likhu tujhpe tu to bas ek raaz hai shayari, kya likhu tujhpe tu to bas ek raaz hai lyrics in hindi, life predictions based on date of birth,

  • 44 Followers
  • 1461 Stories

Sh@kila Niy@z

वो शख़्स कभी ख़ुद को मेरी जगह पर और मुझे उसकी जगह पर रख कर सोचे 
कि जो जो उसने किया,वो सब मैंने भी किया होता अगर,तो क्या करता वो??
उसकी तरह उसके सामने मैं भी बदल लेती अपना नाम, पहचान और किरदार,
तो क्या इस बदले हुए किरदार और पहचान के साथ मुझे accept कर पाता वो??
मैंने भी बोले होते अगर झूठ उस से अपनी पहचान छुपाने के लिए 
तो मेरे झूठ सुन कर, मुझे अपने दिल में क्या उसी पहलेवाले मक़ाम पर रख पाता वो??
मैंने भी निभाई होती दोस्ती किसी से इस हद तक की मुझ से मोहब्बत हो जाती उसे,
ये बात जानने के बाद भी क्या उतनी ही शिद्दत से मुझ से मोहब्बत कर पाता वो??
वो जैसे सजाता है किसी और की निशानियों से तहरीरें अपनी, 
उसकी तरह मैं भी अगर किसी दूसरे की निशानियों से सजाती अपनी तहरीरें 
तो क्या ग़लत-फ़हमियों में मुब्तिला नहीं होता वो??
जो रवैये उसने मेरे लिए अपनाए मैं भी उसके लिए अपनाती अगर ,
जिस तरह किसी और की वजह से उसने मुझे बार-बार नज़र अंदाज़ किया 
मैं भी बार-बार यही करती अगर, तो क्या मेरे इस रवैए को बर्दाश्त कर पाता वो??
मैंने तब भी अपना यक़ीन टूटने नहीं दिया जब वो किसी और का दिल बहलाता था,
कोई और ही उसके लिए मोहब्बत की तहरीरें लिख रहा था, 
फ़िर उसकी ख़ुद की नज़र में वो रिश्ता चाहे जो भी हो, लेकिन 
मैं भी उसकी तरह किसी और का दिल बहलाने लग जाती अगर 
तो क्या तब भी मुझ पर अपना यक़ीन बरक़रार रख पाता वो ??
माना कि बोला होगा झूठ उसने फ़िर से इक नई शुरुआत करने के लिए लेकिन 
जब रिश्ता ही उलझने लगा था तब सच को ज़ाहिर कर के 
ग़लत-फ़हमियाॅं दूर कर देना ज़रूरी था, इस बात को कभी क्यूॅं नहीं समझा वो ??
जिस दिन से बदला है वो उस दिन से ले कर आज तक मैं किस अज़िय्यत से गुजरी हूॅं, 
मेरी जगह ख़ुद को रख कर अगर कभी मेरे बारे में भी सोचता वो ,
तो शायद मेरी भी अज़िय्यत और तकलीफ़ को महसूस कर पाता वो ।
मोहब्बत में इक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाया जाता,
मक़सद तो सिर्फ़ दिल का बोझ हल्का करने का था, वर्ना 
ये सारी बातें वहाॅं भी लिख सकती थीं मैं, जहाॅं इन सारी बातों को पढ़ पाता वो।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Ehasas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#11Dec

Sh@kila Niy@z

White  हमारी ज़िंदगी में, दुनिया में और हमारे आस-पास 
और भी बहुत सारे लोग होते हैं।
हम ने किसी के भी लिए कोई बात कही हो अगर 
तब भी कुछ लोग न जाने क्यूॅं हमारी कही हर बात को 
ख़ुद पर ही ले लेते हैं।
हम क्या कह रहे हैं, किस मक़सद से कह रहें हैं 
या कोई अच्छी नसीहत दे रहें हैं,
ये समझना तो दूर की बात है लेकिन,
वो लोग ख़ुद की ग़लत-फ़हमियाॅं ज़रूर बढ़ा लेते हैं।
लोगों को रोज़-रोज़ होने वाली ग़लत-फ़हमियों का इलाज 
हम भी रोज़-रोज़ भला कहाॅं से ला सकते हैं?? 
किसी अच्छी नसीहत को भी लोग 
न जाने क्यूॅं ग़लत अंदाज़ में ही ले लेते हैं 
और फ़िर हमें ही ग़लत साबित कर देते हैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10Dec

Sh@kila Niy@z

आप दिल से किसी की मदद करना चाहते हैं, किसी को emotionally 
support करना, किसी का हौसला बढ़ाना चाहते हैं या फ़िर नेक दिल से 
किसी की फ़िक्र करते हैं अगर तो बेशक कीजिए, यही तो इक अच्छा इंसान 
होने की निशानियाॅं हैं।  लेकिन उस से पहले अपने लिए एक healthy boundry 
set कीजिए, अपनी priorities सेट कीजिए । 
अब आप सोचेंगे कि, किसी की help करने के लिए इन हदों की क्या ज़रूरत है?? 
लेकिन किसी की, किसी भी तरह की मदद करने के लिए भी ये हदें ज़रूरी होती हैं 
ताकि आप को ख़ुद को ये एहसास रहे कि किस की,किस हद तक 
मदद करनी चाहिए और किस हद पर जा कर रुक जाना चाहिए।
किसी को हौसला देने के लिए, emotional support देने के लिए या फ़िर किसी और 
तरह की मदद करने के लिए भी अगर आप सही-गलत, अच्छाई-बुराई का फ़र्क़ ही 
भूल जायेंगे, और नैतिकता की हदों को तोड़ कर अगर आप लोगों की मदद करने की 
कोशिश करेंगे, तो बेशक आप ग़लत ही करेंगे, ख़ुद के साथ भी और शायद उस 
सामनेवाले इंसान के साथ भी, जिस की आप मदद कर रहे हैं।
फ़िर भले ही आप की नीयत और इरादे कितने ही नेक क्यूॅं न हो , 
क्यूंकि आप की नेक नियत,आप के नेक इरादें  सिर्फ़ आप के सिवा किसी और को 
नज़र ही नहीं आते, उस इंसान को भी नहीं जिसकी आप help कर रहे हैं।
उस इंसान को अगर कुछ नज़र और समझ आता है तो सिर्फ़ आप का उसके साथ 
किया जा रहा बरताव, रवैया, और आप की बातें, 
और यही सब काफ़ी होता है किसी के दिल में ग़लत-फ़हमियाॅं पैदा करने के लिए।
और उन ग़लत-फ़हमियों का अंजाम अच्छा-बुरा, कुछ भी हो सकता है।
फ़िर वो इंसान आप से और ज़्यादा उम्मीदें लगाने लगता है फ़िर जब आप उसकी 
ग़लत-फहमियाॅं दूर कर देते हैं उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर पाते फ़िर वही इंसान 
आप को ग़लत या फ़िर बुरा भी साबित कर देता हैं।
इसलिए अपने सही दायरों में रह कर दूसरों की मदद कीजिए और खुद को 
हमेशा ये एहसास दिलाते रहिए कि , किस हद तक किस की मदद करनी चाहिए 
और कहा पर जा कर रुक जाना चाहिए।  आप लोगों के बरताव को control 
नहीं कर सकते लेकिन आप को, ख़ुद को और ख़ुद के जज़्बात को 
control करना आना ही चाहिए ।  और सब से ज़रूरी बात ये है कि .... 
" आप अपनी हदों में रह कर भी एक अच्छे इंसान बन कर रह सकते हैं,
ख़ुद को अच्छा इंसान साबित करने के लिए किसी भी सही दायरे को तोड़ना ज़रूरी नहीं"

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Self_help  #healthy_boundries 
#rishte  #Daayre 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Dec

Sh@kila Niy@z

ख़ुशियाॅं आरज़ी होती हैं,बस कुछ देर के लिए ठहरती हैं 
और इंसान को असल ज़रूरत सुकून की होती है।
लेकिन इंसान सुकून हासिल करने के लिए नहीं बल्कि 
सिर्फ़ ख़ुशियाॅं हासिल करने के लिए भाग दौड़ करता रहता है,
क्यूॅंकि इक दुनियादार इंसान की नज़र में 
ख़ुशी का मतलब ही सुकून होता है फ़िर वो ख़ुशी 
चाहे बस कुछ देर के लिए ही क्यूॅं न हो।
वो बस हर वक़्त ख़ुद को ख़ुश रखने के 
नए-नए तरीक़े तलाशता रहता है।
वो ये बात ही नहीं समझता कि ....
ख़ुशियाॅं हासिल कर के ख़ुश रहने में और 
सुकून हासिल कर के ख़ुश रहने में,
ज़मीन-आसमान का फ़र्क़ होता है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khushiyaan  #sukoon 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Dec 
#Sea

Sh@kila Niy@z

White इक अजीब शख़्स हूॅं मैं भी ।
ख़ुद से सवाल भी करती हूँ ख़ुद ही,
और ख़ुद के सवालों का जवाब 
ख़ुद को दे देती हूँ, मैं ख़ुद ही ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#sawal_jawab 
#nojotohindi 
#Quotes 
#8dec

Sh@kila Niy@z

जो शख़्स आप के लफ़्ज़ों में ज़ाहिर हो रहे 
आप के जज़्बात नहीं समझ सकता,
फ़िर वो शख़्स आप को भी नहीं समझ सकता 
और आप की मोहब्बत को भी नहीं समझ सकता।

" कभी-कभी तल्ख़ लफ़्ज़ों में भी 
जज़्बात मोहब्बत के ही ज़ाहिर हो जाते हैं 
लेकिन जो इन जज़्बातों को नहीं समझ पाते,
फ़िर वो उस मोहब्बत को भी नहीं समझते,
और सिर्फ़ ग़लत-फ़हमियों का ही शिकार हो जाते हैं "

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#talkhiyaan  #jazbaat  #mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#8dec 
#Sea

Sh@kila Niy@z

White न उस से सच बोला जाता है और न अब मुझसे 
उसका सच छुपाना बर्दाश्त हो पाएगा ।
मैं फ़िर इक उम्मीद से दस्तक दूॅंगी उसके दरवाज़े पर 
और वो फ़िर मुझ से अंजान बन जाएगा ।

और यही सब फ़िर से होना है अगर ....

तो फ़िर वही पुराने क़िस्से,
फ़िर से अब ये दिल दोहराना नहीं चाहता ।
फ़िर उसी अज़ीय्यत से गुज़र जाने का 
अब ये दिल हौसला ही नहीं रखता ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #hausla 
#nojotohindi 
#Quotes 
#8Dec

Sh@kila Niy@z

आज 'हक़ीक़त' हैं हम तो कल शायद 
बस इक 'याद' में तब्दील हो जायेंगे।
आज हम 'हैं' है अगर तो कल शायद 
बस 'थे' हो जायेंगे ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Life  #Death 
#Reality  
#nojotohindi 
#Quotes 
#7Dec 
#leaf

Sh@kila Niy@z

White वो निभाए अपने हिसाब से मोहब्बत, 
हम भी फ़िर अपने हिसाब से निभाऍंगे।
इक दूसरे को नज़र-अंदाज़ कर के भी....
 कैसे रहती है दिलों में मोहब्बत बाक़ी,
इस बात को फ़िर हम भी आज़माऍंगे।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #mohabbat  #Marzi 
#ignorance 
#nojotohindi 
#Quotes 
#7Dec

Sh@kila Niy@z

White हम अगर ये ही न समझे कि 
सामनेवाले इंसान का आख़िर सवाल क्या है 
वो जो बात कह रहा है वो किस के लिए है और 
उसकी बात में समझने वाली बात क्या है 
तो हमारे जवाब भी उस इंसान की उम्मीद से 
मेल खाने वाले नहीं होंगे ।
फ़िर हमारे जवाब ऐसे होंगे कि जैसे 
वो कहीं के नहीं होंगे ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khayaal  
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile