Find the Best basyunhi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbasavannanavara vachanagalu in kannada with meaning, kya likhu tujhpe tu to bas ek raaz hai shayari, kya likhu tujhpe tu to bas ek raaz hai lyrics in hindi, basant ritu poem in hindi by famous poets, the legend of bhagat singh mera rang de basanti,
Sh@kila Niy@z
Alone Quotes In Hindi कभी-कभी इंसान ऐसे हालात से गुज़र रहा होता है जिन के बारे में वो किसी को बता भी नहीं सकता और फ़िर उसे ख़ुद ही ख़ुद को मज़बूत बना कर, ख़ुद ही ख़ुद को सॅंभालना पड़ता है, क्यूॅंकि उस वक़्त उसे सॅंभालने वाला ख़ुद उसके सिवा दूसरा कोई और नहीं होता । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #Situations #nojotohindi #Quotes #14november
Sh@kila Niy@z
उसने बार-बार अपनी पहचान बदली,अपना क़िरदार बदला, उसका इस तरह बदल जाना अगर मैंने बर्दाश्त कर लिया, तो अब क्या फ़र्क पड़ता है अगर उसने अपना पता भी बदल लिया?? किसी और की नज़र में ख़ुद को अच्छा और सही साबित करने के लिए उसने हर बार मुझे और मेरे यक़ीन को ग़लत साबित कर दिया। झूठी पहचान लेकर मिलता रहा वो मुझ से और ये जानते हुए भी कोई शिकायत नहीं की मैंने उस से, उसका हर झूठ सिर्फ़ मोहब्बत की ख़ातिर ख़ामोशी से सुन लिया। किसी और का भी दिल रखने की चाहत में उसने मेरा कितना दिल दुखाया है, क्या उसने कभी ख़ुद से ये सवाल किया?? रिश्ते सॅंभालने की और निभाने की बातें करता है वो और मेरे मुँह पर बंद किया दरवाज़ा उस से आज तक खोला ना गया । मेरे साथ-साथ मेरी दी हुई हर दस्तक को वो नज़र-अंदाज़ करता गया। मेरा हर सवाल,मेरी हर उलझन को वो जानता और समझता भी था लेकिन सब कुछ जान कर भी वो बहुत मासूम और अंजान बनता गया । अब हौसला ही नहीं मेरे अंदर कि उसके दरवाज़े पर फ़िर दस्तक दे सकूॅं, मेरे साथ-साथ अब तो मेरा दिल भी ना-उम्मीद हो गया। ये सारी बातें अब शायद मैं कभी भी कह ना सकूॅंगी उस शख़्स से लेकिन ये बातें लिखते-लिखते इन ऑंखो में पानी ज़रूर आ गया । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Na_ummidi #nojotohindi #Quotes #13nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #na_ummidi #nojotohindi #Quotes #13nov
read moreSh@kila Niy@z
अब वो पुराने रास्ते नहीं मिलते, कभी उन रास्तों पर इक क़तार में खड़े रहते थे जो, अब वो पुराने शजर नहीं मिलते। बस यादों में ही बाक़ी रह गया वो गुज़रे ज़माने का कारवाॅं, अब गुज़रे ज़माने के वो लोग नहीं मिलते, अब गुज़रे ज़माने के वो सुकून भरे घर नहीं मिलते। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #guzraa_zamaana #nojotohindi #Quotes #12Nov #LongRoad
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes चीज़ें महंगी होती हैं लेकिन इंसान क़ीमती होते हैं। और हम इंसान हो कर भी क्या करते हैं?? इंसान से भी ज़्यादा हम चीज़ों से मोहब्बत करते हैं, दूसरे इंसान की हम अक्सर क़दर नहीं करते लेकिन महंगी चीज़ों को हम अपनी जान से बढ़ कर सॅंभालते हैं। इंसान को अहमियत नहीं देते लेकिन अपनी चीज़ों को बहुत अहमियत देते हैं । हम ना ख़ुद की क़ीमत समझते हैं और ना ही दूसरे इंसान की क़ीमत समझते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #qeemat #qadar #NatureQuotes #nojotohindi #Quotes #11nov
Sh@kila Niy@z
White सच से दूर नहीं भाग रही हूॅं मैं, मैं तो झूठ से दूर और सच ही की तरफ़ भाग रही हूॅं। सच न जाने कब से दरवाज़ा बंद कर के बैठा है, और मैं सच के दरवाज़े पर न जाने कितनी बार दस्तक दे चुकी हूॅं। झूठ पर मेरे दिल को यक़ीन ही नहीं आता और मैं झूठ से ही उसकी सच्चाई का सबूत माँग रही हूॅं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Sach_Jhooth #yakeen #saboot #nojotohindi #Quotes #11nov
Sh@kila Niy@z
White एक ही रास्ते पर चल कर,एक साथ, एक से ज़्यादा मंज़िलें हासिल करना मुमकिन नहीं। एक ही मंज़िल और उस मंज़िल का एक ही सही रास्ता, हिसाब बराबर तो है यही । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #khayaal #Raste #manzil #nojotohindi #Quotes #10Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #Raste #manzil #nojotohindi #Quotes #10Nov
read moreSh@kila Niy@z
White जब इंसान अपनी ग़लती पर ग़ौर ही नहीं करता और अपनी ग़लती मानना ही नहीं चाहता तब उस इंसान को अक्सर सामनेवाला इंसान ही ग़लत लगने लगता है। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #nojotohindi #Quotes #10Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Insaan #nojotohindi #Quotes #10Nov
read moreSh@kila Niy@z
White बहुत ख़ूबसूरती से कही गई ख़ूबसूरत बातें भी कभी-कभी दिल को तीर की तरह चुभ जाती हैं । फ़िर यही खूबसूरत सी बातें बहुत सी बातों का एहसास दिला देती हैं दिल को और बहुत सी गुज़री हुई बातें याद आ जाती हैं । ज़िंदगी भी गुज़ारती है कुछ ऐसे हादसों से कि ज़रूरी, ज़रूरत और लोगों की ज़िंदगी में हमारी अहमियत ये सारे ही फ़र्क़ फ़िर हमें ये ज़िंदगी ही समझा जाती है । जैसे इक लंबे अर्से से देख रहे थे हसीन ख़्वाब कोई और अचानक से, एक ही पल में गहरी नींद टूट जाती है और हक़ीक़त की दुनिया में ये आँखें खुल जाती हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #Zindagi #mohabbat #nojotohindi #Quotes #9nov
Sh@kila Niy@z
किताब-ए-मोहब्बत में लिखी होती है ..... मोहब्बत से भी ज़्यादा आज़माइश लफ्ज़ों से भी ज़्यादा ख़ामोशी और वस्ल से भी ज़्यादा जुदाई #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #nojotohindi #Quotes #9nov #HeartBook
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो लिखने का पहले से कोई शौक़ नहीं था मुझे लेकिन जब थोड़ा-बहुत लिखने लगी तब ये एहसास हुआ कि दिल का बोझ हलका करने का इस से बेहतर कोई तरीक़ा नहीं बस ख़ुद ही ख़ुद के सवाल लिख दो और फ़िर ख़ुद के सवालों का जवाब भी लिख दो ख़ुद ही। जब दिल चाहे लिखी जा सकती हैं दिल की बातें, फ़िर अपने दिल की बातें बताने के लिए किसी और का हर रोज़ इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं। " बस यूॅं ही" या फ़िर "बस इक ख़याल" के नाम पर उतर जाती है तहरीरों में कभी मोहब्बत,कभी ग़ुस्सा और कभी नाराज़गी भी, लेकिन इन लिखी हुई बातों को बस एक ख़याल समझ कर कोई नाराज़ भी होता नहीं। और लिख देने की एक अच्छी बात ये भी है कि, ये क्यूँ लिखा, किस लिए लिखा और किस के लिए लिखा?? ऐसे सवाल भी अक्सर कोई पूछता नहीं। और इसीलिए मुझे लगता है कि दिल का बोझ हलका करने का इक बेहतर तरीक़ा है उस बोझ को लफ़्ज़ों में तब्दील कर देना ही। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
#basekkhayaal #basyunhi #writing #Lafz #tahareer #nojotohindi #Quotes #9nov
read more