Find the Best merasheher Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttu mera dil tu meri jaan i love you daddy, i love you mera bacha, love mera hit hit, a midsummer night dream and though she be but little, banoge radha to ye janoge ki kaisa pyar hai mera lyrics,
प्रेम कुमार रावत
मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭 ©प्रेम कुमार रावत #merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭
#merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭
read moreNISHA DHURVEY
ये दुनिया ये जिंदगी कितनी वीराने से लगते हैं , संगीत और नगमे चंद लफ्जों से रंग भरते हैं । अपनी महबूबा और अय्याशी मे तो वो खुश थे और यहां हम अपनी जिंदगी के कश्मकश में लिप्त थे । हम तो जीना ही छोड़ देते अगर शायरी और ग़ज़ल का सहारा न लेते । मैंने जाना की ये दुनिया समय की भावविहीन गाड़ी है इससे बेहतर है संगीत की अपनी दुनिया बना लेते हैं । ©NISHA DHURVEY #merasheher
Riti sonkar
भूल से हम तेरे शहर आ गए , न जाने कैसे तुम मेरे दिल को भा गए, जुड़े तुझसे दिल में धड़कन की तरह, ना मिला तेरा साथ तो मौत के करीब आ गए। ©Riti sonkar #merasheher SIDDHARTH.SHENDE.sid Bhardwaj Only Budana गुरु देव Satyajeet Roy Anshu writer
#merasheher SIDDHARTH.SHENDE.sid Bhardwaj Only Budana गुरु देव Satyajeet Roy Anshu writer
read moreNisheeth pandey
तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब... उसकी खामोशी ने कर दी, हम दोनो में पैदा दूरीयाँ... .. उसकी कसम ने रोक दी मेरे कदम दीवारें खड़ी की कैसी जो तोड़ न सके मेरे कदम उसके प्यार बिना कर्वी जिन्दगी बना ली हमने प्यार का सफर टूटा फूटा कर ली हमेंने.... इश्क का रेला है कैसा उबर पाए हम नहीं तन्हा अब वो नहीं मेरी नींद में भी मेरी नहीं...... एक एक पल क्या ख़ूब मचलती है गैरों को अपना कह क्या ख़ूब इतराती है मगर... फिक्र रहा नहीं अब उसे मेरा सुना है गैर के घर हो अपना कह नाचती फिरती है प्यार इश्क कसमें वादें इरादें सपनें सब मेरे गैर की अब अमानतें एक दूसरे को अपना बनाना जाने वो भी नहीं मैं भी नहीं... अब गैर की बाहों को अपना कह भरती हमारी आहें हमारी तन्हाई के आंसू खुशियों के बीच चुपके से कभी तो टपकते होंगे ....... तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. #निशीथ ©Nisheeth pandey तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...
तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...
read moreNisheeth pandey
क्या लिखूँ जब देखा नही महसूस किया नहीं मात पिता का स्नेह मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का मैं अभागा मन तड़पा मानों दीवार से उखड़े हुए पोस्टर की याद रह रह कर मेरे बिस्तर पर उतरती रहीं व्याकुल मन से मैं सोता रहा हूँ तकिये को सर पे रख कर..... @निशीथ ©Nisheeth pandey #maaPapa क्या लिखूँ जब देखा नही महसूस किया नहीं मात पिता का स्नेह मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का मैं अभागा मन तड़पा
#maaPapa क्या लिखूँ जब देखा नही महसूस किया नहीं मात पिता का स्नेह मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का मैं अभागा मन तड़पा
read moreNisheeth pandey
शीर्षक - तुम्हारी छुअन 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता फूर्र से ' पंख फैलाकर , मन कहाँ उड़ जाता है तुम्हारा आना करीब पाना - तुम्हारी सोच का छुअन पाना तुम्हारी हंसी का छुअन पाना तुम्हारी नज़र का छुअन पाना तुम्हारी शरारतों का छुअन पाना आत्मसात हो जाता है जैसे मेरा अस्तित्व तुम्हारे संग मैं , मैं सा नहीं रहता तब तुम , तुम सा नहीं रहती , सच में हमारे बीच प्रेम अलौकिक नृत्य करता है डरता हूं सच में मन ही मन उन पलो को जीने के बाद बिछरण के विरह से भ्रमीत होकर । तुम्हारे जाने के बाद, ढूंढता हूं तुम्हें ख्यालों की समंदर में - अपने होंठो पर अंकित तुम्हारे चुंबन में चाय के कप पर तुम्हारी छुअन में चादर में मौजूद सिलवटों पर , आईने पर भूली बिंदी जैसे तुम्हारी रूह मुझे हर पल तकती रहती है सच में क्योंकि - न जाने क्यों तुम थोड़ा सा खुद को मेरे पास भूल आती हो बार - बार और हर बार अपनी छुअन मेरे डायरी पर लिख जाती हो .... @निशीथ ©Nisheeth pandey #Chhuan शीर्षक - तुम्हारी छुअन 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता फूर्र से ' पंख फैलाकर , मन कहाँ उड़ जाता है
#Chhuan शीर्षक - तुम्हारी छुअन 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता फूर्र से ' पंख फैलाकर , मन कहाँ उड़ जाता है
read moreRakhi Saroj
जिंदगी तेरे बिन क्या है आंखों से बेहता पानी दिल में छुपा दर्द। ©Rakhi Saroj #merasheher
Kamlesh Kandpal
कमलेश क्या खूबसूरत था मेरा शहर साँसे घुटती है, किसने घोला यहाँ जहर ©Kamlesh Kandpal #merasheher
Manas Rajput
जिस दिन हस्ती बन जाउगा उस दिन अपनी कहानी तुमको सुनाऊंगा उससे पहले तो मैं सिर्फ बेवकूफ ही समझा जाऊंगा ©Manas Rajput #merasheher #manjil #self_motivation
#merasheher #manjil #self_motivation
read moreabhishek sharma
कोई तुम्हें भी तो चाहता होगा! लेकिन शायद कहने से डरता होगा! ©abhishek sharma #merasheher