Find the Best mera_shehar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouthey mera india i love my india, love mera hit hit, mera vidyalaya poem in hindi for class 2, mera dard tum na samajh sake shayri in hindi 0, few lines on mera ghar in hindi,
पूर्वार्थ
मकान खाली है... कब से नहीं आया कोई रहने मकान खाली है दरवाजे़ पर ताला, खिड़की खुली हुई मकान खाली है ! मकड़ी के जालों में ढकी हुई है कईं तस्वीरें साफ़ करें कौन, यहाँ कोई नहीं रहता मकान खाली है ! उजड़ता है घर तकदीर से, कभी उजाड़ा गया होगा रोशनी भी वहाँ जाने से कतराती; कहती मकान खाली है ! ईंट-ईंट जोड़ कर बनाया घर बड़े जतन से वो बिछड़ गए एक ही छत के अंदर रहनेवाले मकान खाली है ! हर कोई समझदार है; किसी को दूसरे की क्या पड़ी जिंदगी जब नागवार गुजरी; यादों का जहान खाली है ! लाशों से क्या पुछना हाल अब, कंधे पर लेटे जा रहे मुर्दे सब जल गए राख तो है; मगर शमशान खाली है ! ©पूर्वार्थ #mera_shehar
पूर्वार्थ
जिस घर का एक एक कोना आपकी ना जाने कितनी यादें समेटे हो, उस घर को, उन गलियों को जहाँ बचपन जिया हो, हमेशा के लिए अलविदा कहना आसान कहाँ होता है। वो गाँव, वो गलियाँ, वो अपना घर छूटने का दर्द एक दिल टूटने के दर्द से कम कहाँ होता है। ना दीवार दरके, ना दिल टूटे, ना घर छूटे किसी का। ©पूर्वार्थ #mera_shehar
San
खाली पड़ा है घर का कोना अकेलेपन में अकेले रोता है घर की लक्ष्मी होती ह नारीया ये सन्नाटा चीख चीख कर बताता हैं ✍️दीपक चौरसिया😢 Note: नारी से ही घर घर बनाता है अन्यथा ये रोटा हुआ एक चारदीवारी खण्डर हैं ©Sangharsh Kumar #mera_shehar
sachingrover22
तेरी गली में आना छोड़ दिया, तूने पूछा घर कब लौटूंगा... मैंने तेरा शहर छोड़ दिया... lll ©sachingrover22 #mera_shehar
patel ji
मुझे नाम नहीं चाहिए बेनाम रहने दो मुझे मेरे भोले का गुलाम रहने दो A ॐ ©patel ji #mera_shehar #om nmah शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नम शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ
#mera_shehar #om nmah शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नम शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ
read moreNarendra Pareek
चाहताँ रे बाग री सौरम लियां तक म्हे डरा रेत ज्यां फिसळे जवानी जिंदगी काई करा खूब पाळ्या साख जोड्या दामड़ा भी म्हे घणा हाथ अब मसळे बयानी जिंदगी काई करा सात पुस्ता रा महल माळ्या बणाया जोरका अब जमीं धसळे कहानी जिंदगी काई करा ©Narendra Pareek #mera_shehar
शिवम् मिश्रा
हर किवाड़ को खट-खटा के देख रहा हूँ, प्यार का "दर" कौन सा है मुझे मालूम नही पडता, बहुत जल्द जा रहा हूँ अपने और उसके शहर में, पर उसका "घर" कौन सा है मुझे मालूम नही पडता ।।। ©शिवम् भारतीय #mera_shehar
Jyoti Dixit
अपने ही अपनों के दर्द से अनजान हो गए महंगे कपड़े और जूते हमारी पहचान बन गए निकले थे घर से तब शहर पराया लगता था पता नहीं कब अपने ही घर मैं मेहमान हो गए ।। ©Jyoti Dixit #mera_shehar #Poetry #hindipoetry #Shayari #Nojoto #nojotohindi #nojotoshayari #hindishayari #writer
#mera_shehar Poetry #hindipoetry Shayari #nojotohindi #nojotoshayari #hindishayari #writer
read moreHriday Sonu
हमने घर बड़े कर लिए और दिल छोटा इसलिए न जाने कितने लोग बेघर रह गए। ©Hriday Sonu #nojotohindi #hindi_poetry #motivation #Friend #mera_shehar MM Mumtaz Satyaprem Raj Yaduvanshi Priya Gour Sanju Singh
#nojotohindi #hindi_poetry #Motivation #Friend #mera_shehar MM Mumtaz Satyaprem Raj Yaduvanshi Priya Gour Sanju Singh
read moreऋषभ वर्मा (R.V.)
हम मिडिल क्लास वाले हैं न , हमारे वहां नाइट आउट नहीं होते , हैंग आउट नहीं होते , हम जरूरतें पूरी करते-करते चाहते भूल जाते , हम मिडिल क्लास है न , छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढा करते , हमारे यहां 2-3 परिवार बैठकर टाइम बता दें , तो वह समय भी त्यौहार की तरह लगने लग जाते , हम लोग परिवार का साथ ही सब कुछ माना करते , हम मिडिल क्लास वाले हैं न , समाज का वह पहलू होते , जो अमीर और गरीब के बीच में होते , फिर भी अंधे के रह जाते , हम मिडिल क्लास वाले हैं न।। ©ऋषभ वर्मा (R.V.) hum middle class #mera_shehar
hum middle class #mera_shehar
read more