Find the Best अज्ञात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअज्ञात शायरों की शायरी, अज्ञात की शायरी, अज्ञात भय का कारण, अज्ञात का भय, अज्ञात meaning in english,
मलंग
White बस एक तेरे इश्क़ के हारे हैं हम बाकी दुनियाँ में दम कहाँ जो हमसे रूबरू हो..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #waqt
मलंग
White सुनो फलानी..❣️ तुम्हारा झुमका कथनांक है मेरे जीवन के रंगमंच का..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #Couple
मलंग
White सुनो.. I Love You..❣️ हाँ.. तुम्हीं को कह रहा हूँ अब पढ़ के मुस्कुराओ नही अधरों से नजरों पर मौन स्वीकृति दे दो..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #karwachouth
मलंग
चरित्र, संघर्ष, और चैतन्यता आपके व्यक्तित्व के मूल आधार हैं जो न केवल आपका निर्माण करते हैं,बल्कि आपको एक मानव के रूप में स्थापित भी करते हैं,जिसका एकमात्र ध्येय मानवता है। #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग
मलंग
परम्पराओं और पौराणिकताओं से बन्धी स्त्रियाँ दुनियाँ की सबसे सुंदर सभ्यताओं में से एक हैं.!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #womens_day_special
मलंग
White पथराई आँखों को इंतज़ार है, अब भी किसी के लौट आने का..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #tum
मलंग
White धीरे-धीरे सब ख़त्म हो रहा है.... मैं,मेरा प्रेम और मेरा मयार!! बाकी है तो केवल.. तुम,तुम्हारी दिव्यता और तुम्हारी याद.. जिसकी जड़ता मुझे सम्भाले हुए है जैसे तूफान मे बाँस की बल्लियाँ काची मढ़ैय्या को.. सुनो फलानी..❣️ बस तनिक जोर की जरूरत है इस काची मढ़ैय्या को जिससे खुद का खुद में समाहित हो जाएगा जैसे माटी का तन माटी में..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #Couple
मलंग
White प्रेम... परित्याग... प्रत्यर्पण... सब अधूरे हैं जैसे बिन युद्ध के शूरवीर तो पूर्ण क्या है?? वो....उसकी आँखें और उससे भी कहीं ज्यादा मोह से मोहिल सिर पर उसका रेश्मी दुपट्टा.. मानो!! बर्फीले कैलाश पर सुवर्ण सी "सती" #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #love_shayari
मलंग
White महकती चिठ्ठियों में तुम्हारे साँसों का इत्र बसा है... यह प्रेम के पुरवा झोंके जब -जब गुजरते हैं समीर बन कर मानो तुमने मुझे आवाज दे दिया हो। मैं अपनी मोहक कल्पनाओं में खो जाता हूँ... बना लेता हूँ तुम्हारी वही आकर्षक छवि जिसपर मैं पहली बार में ही मंत्रमुग्ध हो तुम्हारे दुपट्टे के कोर को थाम खींचा चला आया था। यह कस्तूरी से सुगन्धित यादें मुझे बहुत तड़पाती हैं। पंडिताइन!मैनें आज भी यह सब चिट्ठियां सहेज कर रखी हैं। जब तुम मेरे आँगन में महावर भरे पैरों से चावल के कलश को गिरा कर मेरी वामांगी बन कर आओगी..तब रात्रि के किसी पहर मैं तुम्हारी गोद में सिर रख कर तुमसे यह सभी चिठ्ठियां सुनूँगा...।। #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #kashi_Aur_tu
मलंग
White सुनो फलानी..❣️ दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली भाषा मौन है।बिन कुछ,कहे बिन कुछ सुने बस प्रतीक्षारत नजरों से एक दूजे को तकते रहना..एक प्रकार की भाविक स्वीकरोत्ति है।जिसे प्रेम कहते हैं "अर्थपूर्ण" प्रेम..!! #अज्ञात ❣️❣️ ©मलंग #sad_qoute