Find the Best motivationalpoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutpoetry on mothers love in hindi, very sad love shayari on mot, motivational love quotes about life, motivational quotes to help with depression, motivational love shayari,
Deep isq Shayri #lover
उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️ 12th फेल IPS officer.. आईपीएस मनोज शर्मा जी की संघर्ष से सफलता तक की यात्रा,जो रग रग में जुनून उगा देती है। यदि आपने ये मूवी देखी है तो मेरी ये कविता आपके लिए और यदि नही देखी है तो समय निकालकर अवश्य देख लें फिर कविता पढ़ें।🙏🏻 यदि इस मूवी को कविता में कुछ हद तक चित्रित कर दिया हो और आपके मन तक पहुंच जाए तो आपके आशीर्वाद का स्वागत है। ✍️👇 उसमें जुनून था और सच्चाई थी। यही सबसे बड़ी उसकी अच्छाई थी।। जेब में पैसे नही थे। जैसे चाहिए थे हालात वैसे नही थे।। मगर आंखो में इक ख्वाब था। जिसका ख्वाब भी लाजवाब था।। संघर्ष लेकर थैले में चल पड़ा था वो। धारणाएं बदलने निकल पड़ा था वो।। कि शुरूवात कहीं से भी कर सकते हो। सुविधाओं के बिना भी अफसर बन सकते हो।। उसमें काबिलियत थी निभाने की। उसमें काबिलियत थी कुछ कर जाने की।। नींद का उपवास कर वो जागता रहा। कभी चक्की के लिए तो कभी तरक्की के लिए वो भागता रहा।। तन थका मगर मन ने थकना इनकार किया। लेकर किताब फिर हाथों में जो रह गई कमी वो सुधार किया।। मदद और भरोसे का दो हाथ मिला। दरकार थी जिस साथ की वो साथ मिला।। पांव दो नही चार थे। चारों संग चलने को तैयार थे।। गर हौंसला है तो आसमां भी झुक जाता है। परिश्रम की चमक देखने थोड़ी देर दिनकर भी रुक जाता है।। मुश्किल है दीपक जैसा दोस्त एक रोज हो जाना। आसान नही है मुरैना का मनोज हो जाना।। और श्रद्धा तो श्रद्धा है बस वहीं टकराती है। जहां मनोज जैसे जांबाज की तकदीर लड़खड़ाती है।। अंकिता तिवारी की ✍️से.. #अयोध्या #कवयित्री राष्ट्रीय कवि संगम @श्रृंगीऋषि कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रत्येक युवा तक ये कविता पहुंच जाए 🙏🏻 @everyone #everyone Dr. Ruchi Chaturvedi Dr. Ruchi Chaturvedi - डॉ. रुचि चतुर्वेदी @followers @topfans #selfconfidence #victory #समय #वक्त #challenges #motivated #ipsofficer #motivational #motivationalspeaker #motivationalpoetry #trust #lifeisgood #hardwork #courage #कला #upsc #india #youth #lesson #keepgoing #nevergiveup #poems #poetry #सुप्रभात #energy #जुनून #परिश्रम मुरैना - Morena Ashutosh Rana ©Deep isq Shayri #lover #snowpark
Nidhi
ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे! गिरना तुम्हें हैं उठना तुम्हें हैं चलना तुम्हे हैं, फ़ैसला तुम्हारा है तुम डरोंगे या इन राहों पर डटकर चलोगे! कुछ हासिल करने की चाह दिल में हैं, तुम उसके अंजाम से नही डरोंगे, ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे!! लोग तुम्हें नीचा दिखायेंगे, तुम्हारे फ़ैसले पर शक जतायेंगे, तुम्हें तुम्हारी राह से भटकायेंगे, तुम इरादे अपने मज़बूत रखना, ये लोग भी उसे तोड़ नही पायेंगे! मंज़िल तुम्हारी होगी हौसला, तुम्हारा जीत भी तुम्हारी होगी! ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे!! ©Nidhi ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे... #Motivational #Life #Sucess #Life_experience #manjil #Nojoto #nojotopoetry #motivationalpoetry #trendy
ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे... #Motivational Life #Sucess #Life_experience #manjil #nojotopoetry #motivationalpoetry #trendy
read moreMadhusudan
@गुजरे पल बुलंदी की सीढ़ी शुरू ही हुआ था, सफ़र के आइने में मैं सबसे जुदा था। रातें घनीं थीं दिया भी बुझा था, जहाँ पे खुदा था वहीं पे खुदा था।। कहते सभी साथ परछाईं होता, तम में मगर साथ वह भी न देता। दूरी बड़ी थी डगर भी कठिन था, मगर कृष्ण-तम साथ बैठा जतन से।। आशाएं सबकी लेकर के मन में, चलता रहा लड़खड़ाए कदम से। शुरू जो किया हूँ खतम भी करुंगा, जेहन में यही बात रहता कसम से।। ©Madhusudan #motivatation #motivation_for_life #motivational_quotes #motivationalpoetry #thought #Poetry #loveforever
Ayesha Aarya Singh
#गुरुर में इंसान को इंसान नहीं दिखता Knowledge #motivationalpoetry Motivational_Stories nojoto
read morevks Siyag
#OctoberCreator #motivationalstory #Life_experience #realtyoflife #motivation_for_life #motivationalpoetry #PossitiveThinking trustyourself🖤
read morechambaliyaa
For all the hardworking people and aspirants #Motivation #TVF #TVFaspirant #upsc #motivationalpoetry #exam #Success #viratkholi #Shayar #Shayari
read moreNishchhal Neer