Find the Best ravindrashrivastavaquote Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouti too had a love story by ravinder singh, ravi dubey and sargun mehta love story, ravi and sargun love story, love is adorm itself ravindra nath poem meaning ib hindi, i love you ravi name ringtone,
Ravindra Shrivastava "Deepak"
Ravindra Shrivastava "Deepak"
निभाते चले गए हम ज़िम्मेदारी, पर इससे क्या फर्क पड़ता है, यहां सभी खुद के लिए जीते है, कितनों को दूसरों से वास्ता नही, और कुछ गैरों के लिए जीते है, ख़ुदा नें सिर्फ इंसान बनाया था, मगर जमीं पर इंसानियत नही है, गरीब होना अभिशाप हो गया है, उन्हें कोई पूछनेवाला तक नही है, मर गया शरीर ऐसे ही पड़ा है, आँचल खिंचता अबोध खड़ा है, अनभिज्ञ है मृत्यु से वो बालक, उसे तो भूख की ज्वाला याद है, मालूम है उसे की ये मेरी माँ है, सोई है अभी पर उठ जाएगी, मेरी भूख को शमन करेगी, मगर उस शैशव को मालूम नही, इस कलुषित संसार को छोड़ चुकी है, अब नही सहने होंगे ताने किसी की, नही खाने होंगे ठोकरे दर-ब-दर, मगर उसकी मृत देह पूछती सवाल कई, मानवता से मांगती अधिकार कई, मानव जब दूसरे मानव के काम न आया, फिर वो मानव कहलाने के लायक नही, असहनीय पीड़ा में है मानवता आज, मगर उनके साहूकारों को फुरसत नही, दूसरों के दुःख पर कोई हर्षित होता, अपनें पर जब आये तो दुःखित होता, यही इंसानों की नियति बन गई है, दुःखित हूँ अब इंसानियत न रहा... - © रविन्द्र श्रीवास्तव "दीपक" #walkingalone #me #Hu #Hum #Ma #Di #died #rail #ravindrashrivastavaquote
#walkingalone #me #Hu #Hum #Ma #Di #died #rail #ravindrashrivastavaquote
read moreRavindra Shrivastava "Deepak"
Alone चैन को जब आराम मिला, बेचैन हम हुए, बाबस्ता जिंदिगी से हुई, गुमसुम हम हुए, कमबख्त इस दिल का क्या करें, ये कही लगता ही नहीं, आसमां तुझसे पूछुं, कही ये मुहब्बत तो नहीं...! फासलें मिटे, नजदीकियों में इज़ाफ़ा है, जन्नत की हूर हो, कुदरत नें जिसे तराशा है, उसकी उन्हीं चंद सिमटी हुई यादों के साये में मशगूल हूँ, सितारे तुझसे पूछुं, कही ये मोहब्बत तो नहीं...! इल्तिज़ा बस यही है उस अक्स से, मुकम्मल हो दरख्वास्त मेरी इश्क़ के खातिर, बेपनाह हलचल होती है दिल के कोने में, ऐ चाँद ! बता कही ये मोहब्बत तो नहीं...! लाज़मी है की इश्क़ का होना, फितूर-ए-इश्क़ का फितरत में होना, टूटकर तुझमें खोना है, ये दिल कहता हैं, ऐ ख़ुदा ! अब तू ही बता कहीं ये मोहब्बत तो नहीं...! ख्वाबों में चुपके से आना तेरा, ख़्वाइशों को मुझसे फरमाना तेरा, मुफ़लिसी को दरकिनार कर, आशना पूरा करूँ, ऐ कायनात ! बता कहीं ये मोहब्बत तो नहीं...! दिल के काफी करीब हो तुम, नींद, चैन, मेरी आशिकी सब हो तुम, न जानें क्यूँ मनहूसियत सी लगती है तुम बिन, ऐ वादियों ! बता कहीं ये सच में मोहब्बत तो नही...! बेइंतहां लम्हें गुजारे तुम बिन, उन लम्हों नें बहुत रुलाया है, खुद को रोक न पाऊं, दीदार को तेरे, लाज़मी है कि शायद यही मुहब्बत है.7.. हाँ यही तो मोहब्बत है! - © रविन्द्र श्रीवास्तव "दीपक" #alone #is #ishq #Lo #Love #ravindrashrivastavaquote #Wo
Ravindra Shrivastava "Deepak"
दरकती हैं सांसे अब, चीखती है आत्मा, पैर हुए लहूलुहान, किससे करे प्रार्थना ? मर गया ज़मीर अब, जगाए तो कैसे, मर गए जो उन्हें, गले लगाए कैसे ? विदीर्ण हुआ शरीर, सूखे होठ है, बाहर शांति है, अंदर बहुत शोर है, लंबा सफ़र है, जाना मगर है, मर भी गए गर, चलना हर पहर है, अब आंसू सुख गए, शहर हमसे रूठ गए, थोड़े आगे बढ़े हम, साथी मगर छूट गए, मन व्याकुल है, मन दुःखित है, मन व्यथित है, मन शिथिल है, कराहती हिम्मत है, रुदन करती किस्मत है, पथ है समुन्द्र अथाह, छालों की क्या कीमत है ? प्राण त्यागे कितनों नें, जीवन था जिनके सपनों में, मर गए कितनें रास्तों में, जुलना था जिन्हें अपनों से, फटे तलवे पूछेगी सत्ता से, कुसूर क्या हमारा था ? क्यूँ हुए हम ऐसे "प्रवासी" ? जिनका न घर न डेरा था.... #alone #so #sorrow #lockdown #corona #covid19 #ravindrashrivastavaquote
Ravindra Shrivastava "Deepak"
Ravindra Shrivastava "Deepak"
Ravindra Shrivastava "Deepak"