Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचुमे की रात है dj song, दुल्हन एक रात की होती है, एक रात की होती है समा, एक रात की होती है शमा, एक रात की होती है,

  • 3376 Followers
  • 15943 Stories

Shubham Bhardwaj

White रात अंधेरी है मगर सितारे साथ हैं।
इस तन्हाई में भी,ग़म हमारे पास हैं।।

©Shubham Bhardwaj #Sad_Status #रात #सितारे #हम

–Muku2001

सोच में सुबह शाम 
ओर शाम रात हो गई 
बस एक कल की सोच में 
ये रात भी इस खयालात में 
एक सवाल हो गई ?

©–Muku2001 #Nightlight  #muku2001 #Quote #Nojoto #सोच #विचार #सवाल #रात #खयालात #कल

Avinash Jha

White नीली चादर ओढ़े है आसमान,
डूबा है अंधियारे में जहान।
लालिमा लिए वो चाँद का टुकड़ा,
ज्यों किसी राज़ का हो मुखड़ा।

सन्नाटा पसरा है गली-मोहल्लों में,
घर की खिड़की से झांकते उजालों में।
पीली रोशनी की परछाई कहती है,
हर दीवार के पीछे एक कहानी रहती है।

बिजली के तारों का वो उलझा जाल,
सपनों और हकीकत का अदृश्य हाल।
इस रात की गोद में छुपे कई राज़,
जिन्हें सुलझाए कोई दिल का हमराज़।

एकांत में बसी ये अनकही बातें,
चाँद और खिड़की के बीच की मुलाकातें।
न जाने कब ये अंधेरा टूटेगा,
और ये रहस्य नया सवेरा पूछेगा।

©Avinash Jha #Sad_Status 
#रात

Avinash Jha

White नीली चादर ओढ़े है आसमान,
डूबा है अंधियारे में जहान।
लालिमा लिए वो चाँद का टुकड़ा,
ज्यों किसी राज़ का हो मुखड़ा।

सन्नाटा पसरा है गली-मोहल्लों में,
घर की खिड़की से झांकते उजालों में।
पीली रोशनी की परछाई कहती है,
हर दीवार के पीछे एक कहानी रहती है।

बिजली के तारों का वो उलझा जाल,
सपनों और हकीकत का अदृश्य हाल।
इस रात की गोद में छुपे कई राज़,
जिन्हें सुलझाए कोई दिल का हमराज़।

एकांत में बसी ये अनकही बातें,
चाँद और खिड़की के बीच की मुलाकातें।
न जाने कब ये अंधेरा टूटेगा,
और ये रहस्य नया सवेरा पूछेगा।

©Avinash Jha #Sad_Status 
#रात

Tej Pratap

ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश,
कैसा लगता हैं।
हमें तो बादलों से झांकता चाँद,
अच्छा लगता हैं।।

©Tej Pratap #चांद #chaand #रात #Quote

Tej Pratap

ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश,
कैसा लगता है।
हमें तो बादलों से झांकता चांद ,
अच्छा लगता हैं।।

©Tej Pratap #रात #चांद #Quote

love you zindagi

#UskeSaath #हाल #राह #रात #बीच हमसफर💑

read more
किसी हाल पर किसी राह पर 
किसी रात में कहीं बीच पर 
छोड़ न देना ओ मेरे हमसफर।।

@वकील साहब ✍️

©love you zindagi #UskeSaath #हाल #राह #रात #बीच #हमसफर💑

puja udeshi

#MereKhayal #रात #pujaudeshi HINDI SAHITYA SAGAR KRISHNA Jitendra Singh Andy Mann Tsbist

read more

नवनीत ठाकुर

#रात में महताब

read more
उसकी रौनक से रोशन हो गई सारी फिज़ा,
खुदा का भेजा हुआ कोई जवाब हो जैसे।

चमक उसकी ऐसी कि रात भी शरमा गई,
सितारों के बीच वो माहताब हो जैसे।

वो आया तो अंधेरों में उजाला बिखर गया,
रात की तन्हाई में आफताब हो जैसे।

उसकी बातों में जैसे कोई जादू सा घुला,
हर अल्फ़ाज़ उसका इश्क़ का हिसाब हो जैसे।

नज़रों में बसाए एक गहरी सी दुनिया,
हर राज़ से भरी एक किताब हो जैसे।

वो करीब हो तो वक्त थम सा जाता है,
धड़कनों में बसी कोई ख़्वाहिश नायाब हो जैसे।

उसकी मुस्कान से बहारें खिल उठीं हर ओर,
फूलों की खुशबू का एक गुलाब हो जैसे।

©नवनीत ठाकुर #रात में महताब

Shivkumar barman

* तुम बिन मेरा ये #अधूरा प्रेम * आंखों में भरा ये घना सा अंधेरा, पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका सारी ये #रात । दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का #समंदर है फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका ।

read more
* तुम बिन मेरा ये अधूरा प्रेम *

आंखों में भरा ये घना सा अंधेरा,
पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका सारी ये रात ।

दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का समंदर है 
फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका ।

कमी रह गई शायद तेरे मेरे प्यार में कुछ,
जो ईश्वर ने जुदा कर दिया हमें तुमसे ।

टूटकर यु बिखर गया हमारे इश्क का ये हार,
शिद्दत से संभाले हुए है हम वो एहसासों के धागों को ।

प्रेम के मोतियों में मैं पिरो ना सका कभी
तुम्हारे इंतज़ार में तड़पता ये अंतर्मन है ।

मै सिर्फ तुम्हारा ही रहकर यु चल दिया,
अब यह उम्र भर किसी और का हो ना सका ।

* प्रेम का इंतज़ार अपनी प्रेमिका के लिए *
 🥀i love you .......❤️

©Shivkumar barman 
* तुम बिन मेरा ये #अधूरा  प्रेम *

आंखों में भरा ये घना सा अंधेरा,
पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका सारी ये #रात  ।

दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का #समंदर  है 
फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile