Find the Best पानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutका जीवन पानी है, मौसम है बारिश का पानी, है बारिश का पानी, है पानी का, ये पानी है मेरी बेटी,
Rakesh frnds4ever
White दुआ नहीं मुझे बददुआ दीजिए पानी नहीं जहर पिलाइए कोसते हैं वो जिनकी किस्मत में मै नहीं बक्शते वो भी नहीं जिनकी किस्मत में शामिल रहा हूं मैं इतना काफी नहीं कि तुझे जी रहा हूं जिंदगी इससे ज्यादा तुझे मेरे मुंह न लगवाए कोई ,,,,,, ,,,,,,,,,इतना टूटा हूं कि छूने से बिखर जाऊंगा अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊंगा,,,,,, पर न जाने क्या है क्यों है ऐसा की हर पल क्षण प्रतिपल मरने पर भी नहीं मर रहा हूं मैं मुझे इस नर्क से छुटकारा दिलवाए कोई ©Rakesh frnds4ever #दुआ_नहीं_बददुआ_दीजिए #पानी नहीं जहर पिलाइए #कोसते हैं वो जिनकी #किस्मत में मै नहीं बक्शते वो भी नहीं जिनकी किस्मत में शामिल रहा हूं मैं इतना काफी नहीं कि तुझे जी रहा हूं #जिंदगी इससे ज्यादा तुझे मेरे मुंह न लगवाए कोई ,,,,,,
#दुआ_नहीं_बददुआ_दीजिए #पानी नहीं जहर पिलाइए #कोसते हैं वो जिनकी #किस्मत में मै नहीं बक्शते वो भी नहीं जिनकी किस्मत में शामिल रहा हूं मैं इतना काफी नहीं कि तुझे जी रहा हूं #जिंदगी इससे ज्यादा तुझे मेरे मुंह न लगवाए कोई ,,,,,,
read moreअदनासा-
Deep Bawara
पी ले आरिफ़ तेरे हाथ में जो पानी है मैने ही तेरे अम्मी के चूत में डाला था उसका हलाला कर के अमृत है पी ले इसी पानी से तेरी कहानी है ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #restzone #Quotes #पानी #मछली
VijaysDubey
White मेरे मरने के बाद मेरी #कहानी लिखना.. गमो मे डूबी हुई मेरी #जिन्दगानी लिखना..।। लिखना के मेरे होठ #हँसी को तरसे.. केसे बहता है आँखों से #पानी लिखना..।। जब भी प्यार से मुझे कोई #देखता था.. मेरी आँखों से झलकती #महरबानी लिखना..।। लिखना की मुझे किसी से #मोहब्बत हुई थी.. ओर फिर इस मोहब्बत मे हुई #नाकामी लिखना..।। लिखना की मुझे कोई #समझ ही ना पाया.. ओर तुम ना करते थे मेरी #परवाह लिखना..।। मेरे एक एक पल से तो तुम #वाकिफ हो.. इस लिये मेरी कहानी अपनी #जुबानी लिखना..।।# ©VijaysDubey #Ganesh_chaturthi sad shayari
#Ganesh_chaturthi sad shayari
read moreBindu Sharma
White उतना है जरूरी हमें सर्वदा माता-पिता का साथ, प्यार और सर पर हाथ , जितना है जरूर हमें जिंदगी जीने के लिए हवा, पानी और भोजन का साथ ©Bindu Sharma #love_shayari #love_shayari #मातापिता #हवा #पानी #भोजन #साथ
#love_shayari #love_shayari #मातापिता #हवा #पानी #भोजन #साथ
read moreRakesh frnds4ever
White माना कीमती होता है पानी मूल्यवान होता है जीवन के लिए वरदान होता है बिन पानी जीवन का कोई अस्तित्व ही नहीं है पर कभी जब शरीर का सारा पानी खाली हो जाए मन का सारा पानी आसू की धारा से बह जाए आंखों का सारा पानी सूख जाए शरीर केवल एक हाड़ मांस का खोखला जर्जर मृत कंकाल बचे तब इसकी कीमत का कोई महत्व शेष नहीं बचता फिर यही अभिशाप बनता है जहर बनता है अत्याचार और क्रूरता का धोतक बनता है ,,,, "कभी प्यासे को पानी पिलाया नही बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा,,...." ©Rakesh frnds4ever माना कीमती होता है #पानी मूल्यवान होता है #जीवन के लिए वरदान होता है बिन पानी जीवन का कोई अस्तित्व ही नहीं है पर कभी जब #शरीर का सारा पानी खाली हो जाए #मन का सारा पानी आसू की धारा से बह जाए आंखों का सारा पानी #सूख जाए
Astro-ShaiL
*विचारणीय* नदी से पानी नहीं, रेत चाहिए. पहाड़ से ओषधि नहीं, पत्थर चाहिए. वृक्ष से छाया नहीं, लकड़ी चाहिए. खेत से अन्न नहीं, नक़द फ़सल चाहिए. रेत से पक्की सड़क, मकान बनाकर, नक्काशीदार दरवाजे सजाकर, अब भटक रहे हैं। उलीच ली रेत, खोद लिए पत्थर, काट दिए वृक्ष, तहस-नहस कर दी मेड़ें; अब भटक रही सभ्यता !!! सूखे कुओं में झाँकते, खाली नदियाँ ताकते, झाड़ियां खोजते लू के थपेड़ों में, बिना छाया ही हो जाती सुबह से शामें....!!! बूँद-बूँद बिक रही जल की। साँस लेने हवा भी बिकेगी, कल्पना करें उस कल की! ©शैलेन्द्र यादव #जल#पानी#पेड़#प्रकृति
Ramnik
White पानी की बचत करे। १. बर्तन धोते समय नल बंद रखे। २. जब बर्तन पानी में धोने हो, तभी tap को चलाए। ३. बिना मतलब shower में पानी waste मत करे। ४. हाथो में साबुन लगाते समय, tap को बंद रखे। ५. ब्रश करते समय भी tap बंद रखे। ६. अगर हो सके तो कपड़े धोते के बाद जो आखरी पानी होता है उसे बचा ले , उससे plants में पानी डाल सकते है, आंगन इत्यादि की सफाई उस से कर सकते है। ©Ramnik #पानी
Andy Mann
किसी को #पानी की प्यास थी, किसी को #अमृत मिला। किसी के हिस्से #आंसु थे, किसी ने #जाम उठा लिया। हम ख़्वाहिशों से #काफ़िर थे, हमने #हालातों को पी लिया।। ©Andy Mann #समय⏳
समय⏳
read more