Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best chiragkikalam Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best chiragkikalam Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about 2 line shayari on chirag, shayari on chirag, chi pu talk to me, day trips from ho chi minh city to mekong delta, dil ko chir dene wali shayari,

  • 2 Followers
  • 21 Stories

Nisha Bhargava |di√y∆|

भगवान का प्यार से दिया, बड़ा प्यारा सा तोहफा हो तुम, 
घर का चिराग और दादू का अक्स हो तुम, 
परिवार की आस और दादी के दिल के पास हो तुम, 
अपनी शरारतों से दिनभर, बहनों को करते परेशान हो तुम
आँखों में शेतनियाँ और चेहरे पर पापा की डांट का डर
परिवार की जान जिसमें बसती हैं, 
आज उस लाडले को,
उसकी माँ जन्मदिन विश करती हैं
तुम्हारीं प्यारी सी शेतनियों से घर हमेशा चहकता रहे
परिवार की तरह ही सबके खास बनो तुम
खुद की पहचान बनाकर
अपना एक मुकाम हासिल करो तुम

©Nisha Bhargava #chiragkikalam

Chirag Joshi

आम आदमी की जिंदगी में,

जैसे ही तीर रावण के पुतले पर लगता है,
और रावण का पुतला जलना शुरू करता है,

उसके दिमाग की नसे,
सजग हों जाती है
और शुरू हो जाती है
उसके दिमाग में एक नयी calculation

के इस बार दिवाली के बोनस से
लाएगा साड़ी करवा चौथ पर
करवाएगा सैर बच्चो को नए पार्क में
और खरीदेगा सिक्का चांदी का फिर से

जोर जोर से फूटते हुए फटाखे,
करते है धमाका,
क्योंकि 
गिलकी के दाम ५० रुपए बढ़ गए है,
स्कूल वाले नया projector खरीद रहे है,
और गाड़ी की सर्विसिंग का टाइम आ गया है।

पुरानी टीवी पर नए सीरियल भी पुराने लगते है
चादरों का रंग उड़ गया है,
और बाजार में नई टेक्नोलॉजी वाला
फ्रिज आ गया है

पड़ोसियों को हर बार की तरह,
सेम मिठाई नही खिलानी है,
फुलझड़ी भी अब कहा सस्ते में आती है,

दशहरे से दिवाली के दिन,
कम ही होते है,
और बाजार में offer हर दिन आते है

आजकल रावण के पुतले में
फटाखे कम रखे जाते है
पर खुशियां हजार वो दे जाते है,

उसी तरह 
थोड़े से बोनस में सबको 
कुछ ना कुछ तो देगा 

और
कुछ देर ही तो पहनना है का
बहाना फिर से सबको चिपका के,
कुर्ता पुराना ही पहनेगा ।

©Chirag Joshi #nojohindi #Nojoto #nojotopoetry #commonman #Life #chiragkikalam 

#LifeCalculator

Chirag Joshi

वो ना ट्रैकिंग पर जाता है,
ना वो सोलो ट्रीप लगाता है,
वो आम आदमी है
वो तो बस नौकरी पर जाता है
© चिराग की कलम

©Chirag Joshi #Nojoto #nojotohindi #commonman #Job #Life #chiragkikalam

Chirag Joshi

पुरानी किताब को खोलना फिर,
उसमे रखे गुलाब को बोलना फिर

अगर आती है याद अब भी उसकी,
इश्क का हिसाब तोलना फिर,

जिक्र आज फिर हुआ उसका कही,
चौराहे पर जाकर रास्ते जोड़ना फिर,

बेरुखी उसकी बड़ी मासूम है यारो,
जुल्फों को उसकी संवारना फिर

हथेली में लेकर गुलाब को अपने,
खुशबू को उसकी बिखेरना फिर 

© चिराग की कलम

©Chirag Joshi #Nojoto #nojotohindi #nojotoshayari #Rose #chiragkikalam #ishq 

#Books

Chirag Joshi

रास्ते चल रहे है,
मंजिल को पाने के लिए 
नही,
कुछ हसने,
कुछ रोने
कुछ गाने
कुछ बजाने
कुछ पाने
कुछ खोने
कुछ रखने,
कुछ उठाने
कुछ कहने
कुछ सुनने
कुछ देखने
कुछ दिखाने
रास्ते चल रहे है

©Chirag Joshi #Zindagi #Raste #Nojoto #nojotohindi #kavita #chiragkikalam

Chirag Joshi

बेबसी का आलम कुछ यू है,
चलना चाहते है और पैरो में जंजीर है ।

©Chirag Joshi #बेबसी #हिंदीनोजोटो #nojohindi #chiragkikalam

Chirag Joshi

एक चैन की नींद है क्या,
कोई बटन है क्या,
बंद कर दू 
दरवाजा,
कोई अंदर है क्या

© चिराग की कलम

©Chirag Joshi #nind #sukun #Chain #सुकून #chiragkikalam

Chirag Joshi

स्कूटर पर बैठाकर
स्कूल छोड़ने जाते थे,
बिना कुछ कहे 
चॉकलेट भी ले आते थे,

शाम को घर आने से पहले उनके,
घर में हमे आना होता था,
बाहर से गर्म ,अंदर से नर्म मिजाज वाले पापा भी,
कामेडी सीरियल देखकर खूब मुस्कुराते थे

कपड़े खुद कहा सिलवाते थे,
हमे साल में चार बार नए कपड़े दिलवाते थे

पैसों को कैसे संभालना है,
जिंदगी में कैसे कुछ पाना है,
इन सबका पाठ उन्होंने ही सिखलाया है,
उनकी वो डांट का मतलब अब समझ आया है

हमारे हर सपने को उन्होंने अपना बनाया है,
अपनी हर इच्छा को दबाकर
हमे सही गलत का रास्ता बतलाया है
मुझे ये सब अब एक पिता बनकर
समझ आया है

उनकी कही हर बात अब सही लगती है,
खुशकिस्मत हू मै के मुझे उन्होंने इस काबिल बनाया है।

शुक्रिया मत कहो उन्हें इन सबके लिए,
बस चलते जाओ पदचिन्हों पर उनके

बस चलते जाओ पदचिन्हों पर उनके

©Chirag Joshi #poem #hindi_poetry #Papa #pitaji #chiragkikalam 

#FathersDay

Chirag Joshi

इश्क में कौन मरता है,
मेरा रकीब अक्सर ये कहता है ।

©Chirag Joshi रकीब #Nojoto #hindi_shayari #chiragkikalam #ishq #vafa 

#Twowords

Chirag Joshi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile