Find the Best नौकरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutएक छोटी सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं lyrics, नौकरी आज की, अनपढ़ नौकरी की तलाश, सेल्समैन की नौकरी gorakhpur, नौकरी की खोज,
Swati Tiwari
नौकरी कब सौंख से जरूरत बन गई पता ही नहीं चला निकले थे घर से सौंख पूरे करने अब तो जिम्मेदारियां इतनी बड़ी हो गई है की जरुरते भी पूरी नही हो पाती मन करता है वापस उम्र कम हो जाए बैठ जाए पापा के कंधे पर और अपनी ख्वाहिश पूरी कराए छुप जाए मां के आंचल मे और सारी दुनिया की शिकायते उनसे लगाएं कितनी हसीन थी जिंदगी जब हमे सौंख नही था कमाने का नौकरी की आपाधापी में अब सिमट कर रह गया सौंख पूरा क्या होता, खुद के लिए समय भी घट गया स्वाति की डायरी ✍️ ©Swati Tiwari #नौकरी #सौंख #शौख #पापा #मां #जरूरत #सपने
अदनासा-
मैं रहूं या ना रहूं, चंद रोज़ ही सही, मेरा नाम तो रहेगा, पर कहां ? क्या किसी दिल में ! क्या किसी के लब पर ! या मृत्यु प्रमाणपत्र पर ! मैं रह लूंगा इन जगहों पर, मगर किसी दिमाग़ में नही... उपर्युक्त इस पद्य या गद्य व्यंग्य लेख में, कुख्यात स्वघोषित कवि महोदय "अदनासा" जी यह कहने की कोशिश कर रहे है कि.. अरे छोड़ो भी, जाने क्या कहने की कोशिश कर रहा है, यह तो इमोशनल अत्याचार लिख डाला है, मगर वाजिब फ़रमाया है तो वह है, हमारे प्यारे शेक्सपियर दादा जी ने, वो यह कि, "नाम में क्या रखा है' एक हकीकत यह भी कि, सबकुछ तो हमारा "काम" ही तय करता है, उसके बाद हमारा नाम पूछा जाता है... हां.. जी ! बोलिए ? क्या नाम है आपका ? अरे.. भाई पता है मुझे, चाकरी में तो पहले नाम ही पूछते है। ©अदनासा- #हिंदी #व्यंग्य #satire #नाम #काम #नौकरी #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
#हिंदी #व्यंग्य #satire #नाम #काम #नौकरी #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreGopal Csc
M/s yuva enterprises
Death_Lover
Satyam Nema Bihari
भई! नौकरी बड़ी होती है... व्यापार से दो कदम आगे है जो, अपनी कामयाबी का स्तर है वो, समाज की सोच को बाँटे है वो, भई! आखिर नौकरी बड़ी है वो। रुपये-पैसे से कहीं ऊपर है जो, चरित्र-चित्रण पर मंथन है वो, समाज मे एक पहचान है वो, भई! आखिर बड़ी नौकरी है वो। रिश्ते-नाते से भी ऊपर है जो, घर-परिवार से दूर करे वो, समाज के स्तर को सुधारे वो, इसलिए तो नौकरी बड़ी है वो। व्यापार के नुकसान के परे है जो, घर में जीविका का संचालन है वो, समाज के सपनों को सच करे वो, भई! तभी तो नौकरी बड़ी है वो। अपनों की ज़रूरतों को दूर करे जो, मुश्किल वक़्त में साथ न दे वो, सामाजिक मतभेद का कारण बने वो, फिर भी नौकरी ही बड़ी बनें क्यों...? ©Satyam Nema Bihari #नौकरी #Job #nojohindi #hindi_poetry #Nojoto
#नौकरी #Job #nojohindi #hindi_poetry
read more