Nojoto: Largest Storytelling Platform

100+ Best Hindi Poems Collection - Most Popular Poems in Hindi

Find the Best Hindi Poems Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove with this song meaning in hindi, there is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, the love of my life meaning in hindi, my love for you is a journey meaning in hindi,

  • 1590 Followers
  • 4496 Stories

Kavya singh

#hindipoet #shyari #HindiPoem #Feeling Broken💔Heart

read more

गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

नवसृजन करो हे कविकुल! कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कोश #hindipoetry #HindiPoem #hindikavita #kavya #kavita

read more
sunset nature नव सृजन करो हे कविकुल!
नवयुग निर्माण करो तुम।
परिवर्तन की बेला है,
स्वर में हुंकार भरो तुम।
                                      तुम अग्रदूत संसृति के,
                                      किञ्चित पथभ्रष्ट न होना।
                                      प्रस्थान हेतु तत्पर हो,
                                      कवितारोहण कर दो ना।
जब तक रवि-शशि अम्बर में,
कविता मन शुद्ध चलेगा।
अविवेकी का मेधा से,
आजीवन युद्ध चलेगा।
                                      पग-पग पर प्रतिपल पंथी,
                                      शत-शत अवरोध मिलेंगे।
                                      इस कविता की यात्रा में,
                                      प्रतिदिवस विरोध मिलेंगे।
पर तुम भयभीत न होना,
अपना कविकर्म निभाना।
इस कलम शक्ति के द्वारा,
नवयुग आरेख बनाना।
                                       उसमें फिर शुभ शुचिता की,
                                       कूँची से रंग भरेंगे।
                                       चिर कलित भाव को लेकर,
                                       शब्दों के संग झरेंगे।
निर्जीव सजीवन होंगे,
फिर हृदय-पटल खोलेंगे।
इन कवितावलियों के भी,
रव अमरचित्र बोलेंगे।
                                       नैराश्य न स्पर्श करेगा,
                                       माँ वाणी के प्रति सुत को।
                                       आशा के दीपक जलते,
                                       तम में कविता-संयुत को।

©गणेश शर्मा 'विद्यार्थी' नवसृजन करो हे कविकुल!

 कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता हिंदी कविता कविता कोश #hindipoetry #HindiPoem #hindikavita #kavya #kavita

Kavya singh

गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

चलो चाय पीते हैं!!! #Tea #HindiPoem #hindipoetry #hindikavita कविताएं कविता हिंदी कविता

read more
घुट-घुटकर यूँ तो रोज, हमी जीते हैं।
बस बहुत हो चुका, चलो चाय पीते हैं।।

          जीवन में मुश्किल रोज, नयी आती हैं।
           नदियाँ भी तट पर मैल, बहा लाती हैं।
             दिन भर दिमाग में ऊँच-नीच चलती है।
             दुनिया की तब हर एक बात खलती है।
          ऐसे  ही  कितने  साल  यहाँ  बीते हैं।
              बस बहुत हो चुका, चलो चाय पीते हैं।।

अदरक-इलायची संगति कर दी जाती।
जब गर्म चाय कुल्लड़ में भर दी जाती।
कर देता है मदहोश  चाय का प्याला।
न्यौछावर इस पर  कई-कई मधुशाला।
यूँ ही  हम  छोटे - बड़े  घाव  सीते हैं।
बस बहुत हो चुका, चलो चाय पीते हैं।

             इससे बढ़कर फल, फूल, नहीं मेवा है।
             इससे   बढ़कर  दूसरी   नहीं  सेवा  है।
             इससे  बढ़कर  के  पुण्य  नहीं दूजा है।
            इससे बढ़कर कुछ अन्य नहीं पूजा है।
              क्यों अब तक सबके चाय-पात्र रीते हैं?
              बस बहुत हो चुका, चलो चाय पीते हैं।।

©गणेश शर्मा 'विद्यार्थी' चलो चाय पीते हैं!!!

#Tea #HindiPoem #hindipoetry #hindikavita  कविताएं कविता हिंदी कविता

गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

#kavita #hindikavita #hindi_poetry #HindiPoem हिंदी कविता कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता कविताएं

read more
writing quotes in hindi 
मृदु रम्य सुपावन-सी कविता।
झर में शुचि चन्दन-सी कविता।
हियँ में मनभावन-सी कविता।
मरु में सरसावन-सी कविता।।

                रण में विकराल अनी कविता।
                भय में जयघोष बनी कविता।
                 कवि के रस की जननी कविता।
                 अति चारु लगे अपनी कविता।।

सुखदायक बोधमयी कविता।
जग में चिर कालजयी कविता।
रघुनाथ सदा तुलसी कविता।
अनुशासन से हुलसी कविता।।

              कुसुमाकर शुभ्र कली कविता।
               कलियों पर मुग्ध अली कविता।
               ब्रज की हर कुंज गली कविता।
                हरि को वृषभानु लली कविता।।

घनश्याम महाछवि है कविता।
तम नाशन को रवि है कविता।
सुर की सरि-सी पवि है कविता।
युगबोध लिए कवि है कविता।।

:- गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

©गणेश #kavita #hindikavita #hindi_poetry #HindiPoem  हिंदी कविता कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता कविताएं

Aftab Alan

White   इक शख्स मिरे जीने की
दुआ कर गया
और फिर अपनी ही राख 
मेरी हथेली में धर गया
बात मुद्दत हो गई
उनसे किए हुए
वो शख्स तो...
जाने कब का गया

©Aftab Alan #Sad_Status #Hindi #hindipoetry #hindikavita #sahitya#hindipoem

pen_with_me22

White कितनी है प्यार धरती🌎, परोपकार की है यह देवी
अंतरिक्ष से दिखती नीली🗾🗾 है
वृक्ष 🌴इसका आभूषण, माटी 🤎🏜इसकी सुन्दरता है
धरती🌍पर बहती कल-कल नदियाँ🗾🏞
जीव-जन्तु🐟🐇के लिये वरदान है
परोपकार की है यह देवी 
नि:स्वार्थ भाव से देती निवास🏕🏡 स्थान है
खाने को देती अन्न🌽🥕 सदा, पीने को देती जल🍷सदा
जलवायु रहे जीवन अनुकूलित 
महासागरों🏞🌊 का यह ढाल बनाती
आंधी तूफानों से रक्षा करने
पर्वत 🗻⛰️पहाड़🏔 का कवच बनाती
मानव जीवन हो सरल
चीर कर सीना देती अपना खनिज💎🛠 भण्डार है
कितनी है प्यारी धरती, परोपकार की है देवी

©pen_with_me22 #Earth #poem #Poetry #Hindi #HindiPoem #instawriters #pen

Nitish Tiwary

hindi poetry. mujhe hi galat kahna tha. #Poetry #HindiPoem #lovepoem #iwillrocknow

read more

Priyanka Vegda

वो अपने ही क्या जो जरुरत के
 वक्त तुम्हे पूछ भी ना पाए 
कि तुम्हें किसी चीज की 
जरुरत तो नही?

©Priyanka Vegda #Relationship #Broken #rishte #sad_quotes #Shayari #Shayar #Zindagi #Hindi #HindiPoem #Nojoto 🧿🕉️

NeetaS'Pahadanwrites

Tanhai ek kona hai...❤️ #pahadanwrites7013 #Tanhai poetry #hindikavita life #Challenges #HindiPoem hindi poetry on life poetry quotes life quotes in hindi

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile