Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqbaba Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqbaba Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutyqbaba,

  • 2335 Followers
  • 398107 Stories

Speaking Diary (Ravi Pandey)

White तेरी याद सासें लेने देती नहीं मुझको
कोशिश बहुत की मैने की भुल जाऊ तुझको
पर क्या कहूं तेरा इश्क बहुत ही तड़पाए
दुआ करो कि दिल मेरा कही लग जाए
मैं पलके मूँदू नींद मुझको भी आए।

©Speaking Diary (Ravi Pandey) #sad_quotes #yqbaba

Speaking Diary (Ravi Pandey)

White हे खुदा कोई ऐसा करिश्मा हो जाए,
खुदकुशी की अब हिम्मत नहीं,
दुआ करो कोई हादसा हो जाए।

©Speaking Diary (Ravi Pandey) #love_shayari #yqbaba

Deep Bawara

Shalini Nigam

दिमाग_ में अगर 
नफ़रत_का राज हो तो•• 
दिलों_ में दूरियां कम 
नहीं होती!

©Shalini Nigam #दिल #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love #shayri #writer

Deep Bawara

SumitGaurav2005

अनुप्रास अलंकार वाली कविता। अलंकार का अर्थ है काव्य या भाषा को शोभा देने वाला मनोरंजक तरीका। जब किसी काव्य में एक या एक से अधिक वर्णों की पास-पास और क्रम से आवृत्ति होती है, तो इसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं। वो तब होता है जब किसी वाक्य या वाक्यांश में एक ही ध्वनि से शुरू होने वाले दो या अधिक शब्दों का बार-बार प्रयोग किया जाता है।उदाहरण:- मधुर मधुर मुस्कान मनोहर, मनुज वेश का उजियाला इस पंक्ति में 'म' ध्वनि से आरंभ होने वाले शब्दों का अनुप्रास अलंकार है क्योंकि 'म' वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार ह

read more
White मेरा मन मस्तिष्क मदहोश करती मतवाली अदा,
सनम तू मेरे लिए है हर पल ही ज़माने से जुदा। 

क्यों रहती गुपचुप गुमसुम गुम हो किन ख़्यालों में,
तुम ही बसी हो सनम मेरे हर इक सवालों में।

बड़ी बेचैनी बड़ी बेताबी खोया है बड़ा करार,
जब से तुमसे सनम हो गया है मुझको प्यार।

पहले प्यार की पहचान होनी बड़ी  है जरूरी,
फिर हमारे बीच सनम क्यों है इतनी ज्य़ादा दूरी।

चाह मेरी चाहना तुम्हें चाहत फिर भी है अधूरी, 
सनम अपना लो मुझे हर कमी हो जाए पूरी।

कर रहे कब से इंतज़ार इनकार या इकरार करो,
प्यार का इज़हार करने से किसी से  भी ना डरो।

या तो अपना लो मुझे या फिर साफ मना करो,
ऐसी भी क्या मज़बूरी थोड़ा तो इंसाफ करो।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎

©SumitGaurav2005 अनुप्रास अलंकार वाली  कविता। अलंकार का अर्थ है काव्य या भाषा को शोभा देने वाला मनोरंजक तरीका। जब किसी काव्य में एक या एक से अधिक वर्णों की पास-पास और क्रम से आवृत्ति होती है, तो इसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं। वो तब होता है जब किसी वाक्य या वाक्यांश में एक ही ध्वनि से शुरू होने वाले दो या अधिक शब्दों का बार-बार प्रयोग किया जाता है।उदाहरण:-
मधुर मधुर मुस्कान मनोहर, मनुज वेश का उजियाला
इस पंक्ति में 'म' ध्वनि से आरंभ होने वाले शब्दों का अनुप्रास अलंकार है क्योंकि 'म' वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार ह

Shalini Nigam

#कल्पना #yqdidi #yqbaba Life Love #shayri Poetry

read more
"कल्पना" अगर आधार हो, तो ~सफलता निश्चित.. 
और वही "कल्पना" अगर भंवर बन 
जाए तो विनाश निश्चित..

©Shalini Nigam #कल्पना #yqdidi #yqbaba #Nojoto #Life #Love #shayri #Poetry

Deep Bawara

Shalini Nigam

#काश #yqdidi #yqbaba Life Love #shayri Poetry

read more
मैं होती, तुम, तुम होते,
काश कि हम अजनबी होते!
कसक, मिन्नतें न फिर मिलने की तड़प होती,
काश कि हम कभी मिले ही न‌ होते!!

©Shalini Nigam #काश #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love #shayri #Poetry

Deep Bawara

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile