Find the Best स्वर्ग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutस्वर्गीय क्या है, कैसा होता है स्वर्ग, स्वर्गलोक कहां है, स्वर्गलोक देखना है, स्वर्गिक meaning in hindi,
Ghumnam Gautam
White पूर्ण यत्न मिल कीजिए, भू का बेड़ा ग़र्क ऊपर केवल स्वर्ग हो, नीचे आए नर्क ©Ghumnam Gautam #VoteForIndia #स्वर्ग #नर्क #ghumnamgautam
#VoteForIndia #स्वर्ग #नर्क #ghumnamgautam
read moreAnuradha T Gautam 6280
कवि मनोज कुमार मंजू
लोग जितनी अच्छी बातें करते हैं... अगर कर्म भी उतने अच्छे करने लगें तो कण कण स्वर्गमय हो जाए... ©कवि मनोज कुमार मंजू #Exploration #लोग #बातें #कर्म #स्वर्ग #मँजू #मनोज_कुमार_मंजू
#Exploration #लोग #बातें #कर्म #स्वर्ग #मँजू #मनोज_कुमार_मंजू
read moreAgarwal'sArtical
"भगवान कहते हैं एक बार ही सहीं अपने माता - पिता को भगवान तो मानक के तो देख , तेरे सारें रास्तें के कंकर ना हट जाएं तो कहना , सारा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हैं " ©Agarwal'sArtical #Love #स्वर्ग #Nojoto @Agarwal's Artical
Love #स्वर्ग @Agarwal's Artical
read moreAnuj Ray
फूल से कोमल थी सर से पांव तक , स्वर्ग की अप्सरा भी जिसके सामने शरमा जाए। जोबन को लगे हाथ जो भूले से अगर, दहकती आग में शोलों की जैसे जल जाए। बीच धारा में उतर जाए जो किस्मत से कोई, दम निकलने से पहले,बाहर न आना चाहे। यह एक ख़्वाब है जन्नत के नजारों का, जो कोई देखले आंखों से उसे मौत भी न आए। कैसा लगेगा देखते-देखते ख्वाब नींद टूट जाए? किसी किसी की जिंदगी में ऐसे पल भी आते हैं, टूट जाती है नींद खटोले नीचे गिर जाते हैं। समझ लो ऐसा एक ख्वाब कभी आपने भी देखा था,एक जंगली गवार आपका चहेता था। नींद टूटी तो रुला के कोई छोड़ गया, जालिम था बड़ा बेदर्दी सपने में दिल को तोड़ गया। ©Anuj Ray #स्वर्ग की अप्सरा भी जिसके सामने
#स्वर्ग की अप्सरा भी जिसके सामने
read moreपूर्वार्थ
स्वर्ग अब तुम अपना स्वर्ग अपने पास रखो | मुझे अब तुम्हारे स्वर्ग की अभिलाषा नहीं | मैं अब खुद बनाउगा अपना स्वर्ग जहाँ छल से अमृत अपनाने वाले देवता ही नहीं रोते, चिखते ,दुविधाअॊ से घिरे मनुष्य भी हो .... जिनके सहारे ही तुम्हारे नाम की प्रशंसा होती रही है ||| ये कैसा प्रेम है जहाँ तुम्हारे आगे आत्म - समर्पण के बाद ही तुम अपनाते हो लाचार मनुष्यॊ को ||| इसलिए अब नए स्वर्ग की जरूरत है जहाँ हर मनुष्य थोड़े - से सुख का भागी हो ||| ©पूर्वार्थ #स्वर्ग
Sita Prasad
यहीं है- स्वर्ग स्वर्ग का दिलासा देकर, मां बाप की सेवा, किसी को दान देकर, कहीं और मिलेगा मेवा। जब सराहा तूने, प्यार को प्यार से, छल न किया किसी से, दिल से निकली हर दुआ उनकी, स्वर्ग से बढ़कर है, ए दोस्त।। #स्वर्ग #yqdidi #yqbaba #yourquotehindi #besthindipoetry
#स्वर्ग #yqdidi #yqbaba #yourquotehindi #besthindipoetry
read more