Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लाकर in sanskrit,

  • 12 Followers
  • 57 Stories

Shubham Bhardwaj

GURU Shukla

चांद लाकर कोई नहीं देगा अपने चेहरे से जगमगाया कर लोगों की बातों में नहीं अपने इरादों में आया कर 

कहने वाले कह जाएंगे वो तेरे अपने लम्हे रह जाएंगे 

एक बार फिर इन बातों में गुम सा हो जाएगा 

मैं कुछ नहीं कर पाया यह सोच कर रह जाएगा 

चांद लाकर कोई नहीं देगा अपने चेहरे से जगमगाया कर लोगों की बातों में नहीं अपने इरादों में आया कर #motivatedthoughts #poetry  
#Self #bepositive #alwaysbeGuru.🖤

anil kumar y625163

संसार में किसी का कुछ नहीं| ख्वाहमख्वाह अपना समझना मूर्खता है, क्योंकि अपना होता हुआ भी, कुछ भी अपना नहीं होता| इसलिए हैरानी होती है, घमण्ड क्यों? किसलिए? किसका? कुछ रुपये दान करने वाला यदि यह कहे कि उसने ऐसा किया है, तो उससे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं और ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों का दान करने हैं, लेकिन उसका जिक्र तक नहीं करते, न करने देते हैं| वास्तव में जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता ही दान है, पुण्य है| ऐसे व्यक्ति पर सरस्वती की सदा कृपा होती है| पर क्या किया जाए, देवताओं तक को अभिमान हो जाता

read more
संसार में किसी का कुछ नहीं| ख्वाहमख्वाह अपना समझना मूर्खता है, क्योंकि अपना होता हुआ भी, कुछ भी अपना नहीं होता| इसलिए हैरानी होती है, घमण्ड क्यों? किसलिए? किसका? कुछ रुपये दान करने वाला यदि यह कहे कि उसने ऐसा किया है, तो उससे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं और ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों का दान करने हैं, लेकिन उसका जिक्र तक नहीं करते, न करने देते हैं| वास्तव में जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता ही दान है, पुण्य है| ऐसे व्यक्ति पर सरस्वती की सदा कृपा होती है| 
पर क्या किया जाए, देवताओं तक को अभिमान हो जाता

Rita Gautam

वादा करो मुझसे,,,,,,

read more
वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,

बहुत सिद्दत से चाहा तुमको, बहुत सिद्दत से मांगा तुमको,
यू दिल में आकर मेरे, दिल को तोड़ मत देना,

गर मन भर जाए, मुझसे,या मेरी बातो से तो बोल भी देना,
कभी मेरे दिल या इमोशन के साथ खेलकर, फिर मुझे तोड़ मत देना

वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
 यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,, वादा करो मुझसे,,,,,,

Ž@£K

इंतज़ार की मसरूफ़ियत में तुम बेहद तड़पाती हो
मुझमें तन्हाई और दूरी लाकर बेहद तड़पाती हो

हर राहों में तुम झलकती हो
फ़िर क्यों तुम मुझे चाहकर बेहद सताती हो?

आवारगी में ठहरा मशहूर मैं ख़ानाबदोश
फ़िर क्यों तुम मृगतृष्णा के रूप में नज़र आती हो?

अगर खफा होना ही था मुझसे
फ़िर क्यों तुम मेरी नज़रों में आकर चली जाती हो?

तेरे चुलबुलेपन में थी मेरी भी हरकतें
फ़िर क्यों तुम मेरे जीवन में खुशियां लाती हो?

गुलाबी सा मौसम भी अब पतझड़ हो गया 
फिर क्यों तुम मेरे दिल में प्यार बरसाती हो?

चाहकर भी तुम याद तो करोगी इस आवारे को
फ़िर क्यों तुम मेरे दिल में अपना नाम लिख जाती हो?

अगर आना ही था इस दिल में
फ़िर क्यों तुम मेरे यादों के पन्ने मिटाती हो?

वापस यादों के पन्ने लाकर नई कहानी बनाओगी
फ़िर क्यों तुम मेरे वक्त की बेसब्री बढ़ाती हो? फ़िर क्यों तुम?

#nojoto#shayari #randomthoughts #writersofindia #poetryporn #nojotoofficial #hindishayari #poems#hindipoetry #hindiwriters#writing#wordporn #wordswag #wordsofwisdom
#thoughts#onesided
#unrequited#poetry#pyaar
#mohabbat#feelings #writersofindia #artist#beingme
#hashtaggerzak#poemsindia
#writerscommunity

Ajay Dudhwal

Nidhi Dehru 😍sehar-e-Deepmu😍 Aradhana Kumari Jayanti Kumari Upadhyay Priyanka Upadhyay #Shayari

read more
यूँ ही चलते चलते एक आवाज़ ने मुझे रोक दिया 

ना चाहते हुए भी बीते लम्हों को मेरे आगे लाकर 

खोल दिया । खुशियों के साहिल पर पहुँचा ही था 

कि यूँ आई गमो की लहर । बीच समंदर में लाकर  

छोड़ दिया। Nidhi Dehru 😍sehar-e-Deepmu😍 Aradhana Kumari Jayanti Kumari Upadhyay Priyanka Upadhyay

Khushi Joshi

adhury shabd.. kisi k dil k ehssaas ko bayaa krny ki koshish ki h.

read more
ज़िन्दगी हर पल रंग बदलती है ,
पर लड़की की ज़िन्दगी तो पेड़ की उस डाली की तरह होती है, जो हर दिन  अपना लचीलापन बढा़ती है, अपनो को छोड़कर, नया। परिवार  बसाती है। ,,हर खवाहिश को  भीतर छुपा ,
खुद नए
रंग मे रंगती है ।सब समझोते करती है, खुद आंसू 

छुपाकर अपनो की मुस्कान बनाए रखती है। 
जबअपनी ज़िन्दगी उसे मानने लगी,, 
तब दूर हो जाओ कहते हो।। 
लाकर दो मुझे वो लम्हे,
 जिनमें  गुजर गए  मेरे सपने।।
        लाकर दो वो लम्हे जिसमें पीछे छूट गए  मेरे।       
                      अपने।   
                     khushi adhury shabd.. kisi k dil k ehssaas ko bayaa krny ki koshish ki h.

सुनील बैरवा

#nojotohindi

read more
*क्या लिखूं तुम्हारे बारे में माँ तुम ने मुझे जन्म दिया...!*

*चल सकूँ सर उठा कर दुनिया में इतना काबिल भी बनाया दिया...!*

*तेरे से बढ़कर प्यार ढूढ़ने चला था मैं इश्क़ के जरिए...!*

*जब प्यार मैं असफल हुआ तो तुमने ही हौसला वापिस लाकर दिया...!*

*माँ लाख करू कोशिस तो भी रत्ती भर भी प्यार नही दे सका तुम्हे...!* 

*तुमने मुझ पर पूरा जीवन ही हँसते हँसते लुटा दिया....!*

*पापा से कई बार पीटने तक नोबत आ गयी मेरे लिए...!*

*तुमने पापा से लड़ झगड़ कर मेरा हमेशा बचाव कर दिया...!*

*माँ मेरी कोसिसे थी की तुम्हे प्यार से साथ निभाने वाली एक दूसरी सहेली लाकर दूँ...!*

*जब हुआ नाकाम भी तो तुमने उससे बेहतर लाने का वचन दे दिया...!*

*माँ मैं आपको कुछ नही दे सका अभी तक के जीवन मैं खुशियों के नाम पर...!*

*तुमने मुझे अपनी खुशिया भुला कर मुझ पर अपनी खुशियों का खजाना लुटा दिया...!*

*दुआ है माँ आप सलामत रहो हर पल हर उठते कदम पर...*

*आपने लाखो तकलीफ सहकर इस दुनिया को देखने का मुझे मौका दे दिया...!*

*आपका बेटा*
*सुनील* #nojotohindi

Komal Vaishnav

तूने मुझे आधे सफर में लाकर छोड़ दिया 
और बोलते हो मैंने तुमसे बेवफाई करली
बेवफाई तूने की थी हमसे मोहब्बत कर के खुद के शहर में लाकर छोड़ दिया तेरे शहर का ये रिवाज हैं क्या मोहब्बत कर के फिर उसे छोड़ दो... #तूनेमुझे
#komal 
#nojoto 
#life 
#love 
#shayari
#qoute 
#nojotohindi

Anshul

पिता

read more
   आखिर क्या है "पिता"? 
 बच्चो की सबसे ज्यादा फिक्र करने वाला इंसान हैं, "पिता"...
बच्चो का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए, खुद का वर्तमान दांव पर लगाने वाले इंसान का नाम है, "पिता"..
जो इंसान बच्चो को युग संग चलाने के लिए, खुद को  पीछे धकेल लें वो है, "पिता"...
  जब खुद कुछ बच्चो को लाकर दें तो हँस देता है..पर जब बच्चे लाकर दे तो रो देता है वो है, "पिता"...
और अपनी गुड़िया जैसी बेटी के विदा होने पर अंदर से टूट जाने पर भी, बाहर से मजबूती के साथ खड़े होने वाले इंसान का  नाम है, "पिता"...
अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए ढाल बन जाएं वो इंसान है, "पिता"...
कभी ना कभी, जिस इंसान ने खुद का पसीना बहाया है, तब जाकर हमें आज शुद्ध पानी मिल पाया है, उस इंसान का नाम है," पिता"...
पर जब अपने  दूरी बना लें, फिर भी उनके लिए अच्छे की कामना करने वाले इंसान का नाम है, "पिता"...
मैं मेरी इन चंद लाइनों में "पिता" जैसे विरले शब्द का बखान नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे पास वो क्षमता ही नहीं। पर इतने सारे रोल अदा करने वाला इंसान "आम", तो नहीं हो सकता, पर वो अपने आप को "खास" नहीं समझता, और  यही इस इंसान की महानता हैं।  पिता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile