Find the Best पैकेट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपैकेट बनाने की रीत, पैकेट का अर्थ, पैकेट in english, रओं पैकेट एक, पैकेट बताओ,
Pravin Kumar
मासूम "एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर चढ़ती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ? जी बेटा बोलो क्या काम है ? अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही मम्मी पापा के पास है, में आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी। शॉप कीपर की आंखे नम हो जाती बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत किया करो। जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है कि भगवान ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्ते चढ़ गई तो शिक्षको से गुजारिश है अगर बच्चे कोई कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैराह नही ला पाते तो जानने की कोशिश कीजिये के कही उसकी गुरबत उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की पढ़ाई के खातिर आप शिक्षक लोग मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्के संवार भी सकती है।🙇🙇🙏🙏
kuNdan kuNal
.सिगरेट इक लानत है जो हमारे भाईयों को तबाह कर रही है आओ मिल के इस लानत को ख़त्म करें इक पैकेट तुम ख़त्म करो इक पैकेट हम ख़त्म करते हैं #NojotoQuote 😔😔😔
😔😔😔
read moreरजनीश "स्वच्छंद"
ये ठंढ और मेरे बच्चे।। read the poem in the comment section.. #NojotoQuote ये ठंढ और मेरे बच्चे! ये ठंढ, कड़ाके की ठंढ, जल शीतल नही अतिशीतल मानो करंट, छुओ, बिजली कौंध जाए, शरीर क्या, मस्तिष्क का हर हिस्सा, था खुश, अभी रुँध जाए। सड़क वीराना, कोहरे में नहाया हुआ,
ये ठंढ और मेरे बच्चे! ये ठंढ, कड़ाके की ठंढ, जल शीतल नही अतिशीतल मानो करंट, छुओ, बिजली कौंध जाए, शरीर क्या, मस्तिष्क का हर हिस्सा, था खुश, अभी रुँध जाए। सड़क वीराना, कोहरे में नहाया हुआ,
read morebunny HindUstani
#Firstpoetry#mypet#streetdog#missingyoutudda उछलता था, कूदता था मेरे पैरों के पास ही खेलता था बहुत ही प्यारा था था सबसे जुदा न जाने कहां खो गया मेरा टूड्डा। जब मैं बिस्कुट का पैकेट लेकर जाता था
read moreRoman Tiwari
किस्सा चाय का। वो कहतें हैं ना, सब की जिंदगी में अपने दोस्तों के साथ कुछ किस्से या पल खास होते हैं। दरअसल वो किस्से अपने आप खास नहीं होते उन्हें खास बनाना पड़ता है। इन तीन चाय के कपों में वैसे तो कुछ खास नहीं है मगर आज इसके साथ एक छोटा-सा किस्सा जुड़ गया ।मैं ,विशाल और अमन , हम तीनों यूं ही घुमने के इरादे से 9:30 रात में निकलें और गम्हरिया पहुंचते ही चाय पीने की इच्छा हुई, हम वहां स्थित मोती होटल पहुंचे, वैसे आप लोगों को बता दूं कि मोती होटल की चाय लाजवाब होती है । वक्त 9:50 का हो रहा था ,और
read moreRaj H Mishra
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ ! हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना । पति छः पैकट दूध ले आया । पत्नी -छः पैकेट दूध ? पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे ! अब बताओ पति कहां पर गलत है ?
read moreDhanesh
चिकन सुप...... दोस्तो नाही मै कोई फुड एक्सपर्ट हूं मगर मै जब भी घरपर चिकन बनाता हूं. मेरे लिस्ट मे सुप बनता ही बनता है...... आम तौरपर हम होटल या पँकिंग पैकेट से सुप बनाते है उसमे टेस्ट के लिए हनिकारक कंटेंट डाले जाते है.....चलो जो रेसिपी मैने खुद बनाई है उसे आप तक पोहचाता हूं.. कोई स्पेशल चिज की जरूरत नही है.और शरीर के लिए एकदम पोशक सूप खास करके छोटे बच्चे 2-3 साल का बच्चा भी पी सकता है.... *******चिकनसुप******* आवश्यक सामग्री. 1. चिकन - 500 ग्राम
चिकन सुप...... दोस्तो नाही मै कोई फुड एक्सपर्ट हूं मगर मै जब भी घरपर चिकन बनाता हूं. मेरे लिस्ट मे सुप बनता ही बनता है...... आम तौरपर हम होटल या पँकिंग पैकेट से सुप बनाते है उसमे टेस्ट के लिए हनिकारक कंटेंट डाले जाते है.....चलो जो रेसिपी मैने खुद बनाई है उसे आप तक पोहचाता हूं.. कोई स्पेशल चिज की जरूरत नही है.और शरीर के लिए एकदम पोशक सूप खास करके छोटे बच्चे 2-3 साल का बच्चा भी पी सकता है.... *******चिकनसुप******* आवश्यक सामग्री. 1. चिकन - 500 ग्राम
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited