Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अपंग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अपंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बनावट अपंग प्रमाणपत्र, अपंग लोकांसाठी, अपंग व्यक्तीची, अपंग व्यक्तींना,

  • 3 Followers
  • 8 Stories

Disuvjha

#तुम_गलत_थी #इश्क़ #अपंग इश्क़ Seema Das Deepak satyarthi Manju Bala Pallavi Kumari Sarita #कविता

read more

Eron (Neha Sharma)

आखिर कौन है अपंग

read more
एक अतुकांत कविता

अपंग कौन
◆◆◆◆◆◆◆

मैं सहानुभूति नही दिखाती हूँ उनके साथ
जो कमजोर हैं सिर्फ हाथ पैरों से
मुझे हमदर्दी भी नही है उनके साथ जो चल देख नही सकते।
मुझे हमदर्दी और सहानुभूति उनसे ज्यादा होती है 
जो अपंग हैं दिमाग से।
सोच जिनकी अपंगता है।
मुझे मालूम है शारीरिक रूप से कमजोर इंसान खुद को होंसला दे ही देगा
मंजिल भी वह पा ही लेगा जैसे तैसे आज नही तो कल
या फिर देरी से ही सही, क्योंकि कुछ भी ह्रदय तो उसका शुद्ध हो ही जाता है समाज की सच्चाई को देखकर,
पर उनका क्या जो सही सलामत होकर भी दिल पत्थर का बना बैठे हैं।
उनकी सोच में लगे जंग को साफ करने वालों के हाथ घिस जाते हैं।
पर फिर भी रहते हैं वो वैसे ही, उनका क्या
शायद उन अपंग लोगो से कमजोर तो वो लोग हैं, सहानुभूति की जरूरत उन्हें ज्यादा महसूस होती होगी।
इसलिये मैं हमेशा उन्ही को हमदर्दी दिखाती हूँ।
उन्ही से मेरी सहानुभूति है।
मैं जानती हूँ वो नही सुधरेंगे अंत समय तक उनकी सोच की अपंगता उन्हें जलाकर राख कर देगी एक दिन,
पर फिर भी मैं सहानुभूति उन्ही से रखती हूँ
क्योंकि मुझे उन शारीरिक रूप से कमजोर लोगों से सहानुभूति नही है।
मुझे उन पर विश्वास है पूरा विश्वास जीत लेंगे वो दुनिया को,
अपने दम पर, अपने शरीर के दम पर नही, होंसले के दम पर।
अब तुम्ही सोचो कि आखिर अपंग कौन है आखिर - नेहा शर्मा #NojotoQuote आखिर कौन है अपंग

Saad Ahmad ( سعد احمد )

मुझे मतलब हौसलों की रौशनी से है 
                           कठनाईयो की धूप से नहीं 
                                       मै भले ही शारीरिक रूप से अपंग हू
                                  लेकिन मानसिकता रूप से नहीं 
     एक दुर्घटना को घटना था तो घट गयी
इसका मतलब ये नहीं के 
  ज़िन्दगी की गाड़ी पटरी से हट गयी  

                                         दुर्भाग्यवश एक पैर जो ये कट गया 
                                             एक क्षण तो लगा जीवन ये निपट गया 
                                      फिर सोचा जब ये सोच सकता हूं
                                                    कि अब कुछ बचा नहीं 
                                                   तो क्यों ना मै ये सोचू कि कुछ हुआ नहीं  

 लगा था कि अब चलना अब छोड़ूँगा मै 
फिर हौसला बोला नहीं अब दौडूंगा मै 
चलने दौड़ने के लिए पैर ज़रूरी है
इस तथ्य को अब तोडूंगा मै 
हिम्मत हौसले ना अब छोड़ूँगा मै 
अब दौडूंगा मै, हाँ अब दौडूंगा मै 

                                         मुझे सागर की सैर करनी है,
                                                  कोई मतलब मुझे एक कूप से नहीं 
                                                        मै भले ही शारीरिक रूप से अपंग हूं      
                                              लेकिन मानसिकता रूप से नहीं 
              

 #NojotoQuote #Disability #Special_ability #हौसले 
#Nojoto #Nojotohindi #Thoughts  #Quotes  #Nojotostories


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile