Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भयावह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भयावह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about भयावह का अर्थ, स्वधर्मे निधनं श्रेय परधर्मो भयावह, परधर्म भयावह,

  • 13 Followers
  • 7 Stories

Adv.Pramod@Basti

#सूरज कहीं जाता नहीं ना #रात ही कहीं सोती है बस कुछ समय के लिए जब सूरज सोता है तो रात #काली और #भयावह हो जाती है।

read more

अदनासा-

चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार प्रिय मित्र दक्ष राजपूत द्वारा💐💐🌹🌹😊🇮🇳🇮🇳 #हिंदी #मित्र #भय #भयावह #संयम #त्याग #दक्ष #Instagram #Facebook #अदनासा #ज़िन्दगी

read more

Raj Alok Anand

K K Joshi

उन अंतिम दिनों में #भयावह सपने

read more
मैंने देखा तुम्हें 
कराहती खटिया पर चरमराते 
उन अंतिम दिनों में---
देखी मैंने 
शिथिल छटपटाहट मैं अट्टहास करती मृत्यु 
सांसों के बोझ से दबता जीवन ---
मैंने देखा तुम्हें 
संघर्षरत! एकाकी! परबस! ---
देखा तुम्हारी सेनाओं को 
जिन्हें तुमने तराशा था इसी क्षण के लिए 
तुमसे विमुख! ---
जाते हुए भी देखा तुम्हें 
एक अज्ञात गन्तव्य को 
क्षार- क्षार, अस्थि- अस्थि को अकेले !---
फिर तुम्हें किसी ने नहीं देखा 
किन्तु मैं 
आज भी देखता हूँ तुम्हारी छवि 
अपने अज्ञात भविष्य के 
भयावह सपनों में!!
              के के जोशी  उन अंतिम दिनों में #भयावह सपने

CalmKrishna

ये डर अगर आ गया जिन्दगी में तो छोटे छोटे डरों से नही डर लगेगा। #डर #खाली #जीवन #भयावह #डरावना #empty #Life #Fear jasmine sun dhyan mira Divya Joshi #विचार

read more
...................

©CalmKrishna ये डर अगर आ गया जिन्दगी में तो छोटे छोटे डरों से नही डर लगेगा।

#डर #खाली #जीवन #भयावह #डरावना #empty #life #Fear 

jasmine sun dhyan mira Divya Joshi

Raman Yadav

Shivam Verma

इक अफसोस #विचार

read more
कल की चूक का 
सबसे भयावह मंजर 
फिर कल होगा
जिस कल की शाम 
कहीं, किसी रोज, किसी नए आशियां की मुंडेर पे
 आराम कुर्सी पर मै बैठ 
 अध पके बालों और कंधे पर शाल के साथ 
 उस आसमां को निहारता होऊंगा
और एकाएक
तुम्हारे खून का अंश और तुम्हारे वंश का दूसरा चिराग 
मुझसे
 तुमसे जुड़ी कोई चीज मांगेगा
 फिर जिद करेगा तुम्हारे संस्कारों की दुहाई देकर 
 तुमसे जुड़ी हर एक चीज को प्रत्यक्ष दिखाने को 
 और मेरे पास होंगे 
 उसे क्षड़ दिखाने को 
  दो शब्द चंद आंसू 
 और एक तुम्हारी तस्वीर 
 फिर गहराता हुआ सन्नाटा और 
 अथाह अफसोस का सागर होगा 
 फिर भर्राई सी आवाज में 
 उन सभी यादों को
 चंद कागज के टुकड़ों में बेच देने का 
कथोराघात यूं ही उभर आएगा।
फिर वो पुराना आशियां भी याद आएगा 
और मैं फिर उस भयावह मंजर को
खुद में देखता होऊंगा इक अफसोस

Bharti kashyap

वो क्या था...फिर इस रात का वो सफ़र
भयावह भय से किंचित कांपती रही वो
इस रात की पीड़ा अनगिनत भयावह थी
देह का सूक्ष्म कण भी दर्द से लबरेज था
रूह तो पीड़ान्तक थी और हृदय,हृदय
तो हजारों चोटों से फिर आबाद था,बची
थी तो सिर्फ़ सांसे उसका भी अब हिसाब
है बाकी,उसने सोचा मुझे "मात" दे दी...
मेरा देहान्तक करके परंतु रूह तो अब
भी गर्वित रूप में अठखेलियाँ कर "शह"
बन गई मेरी ... अब सिर्फ़ एक इंतज़ार
है बाकी" उस पथ के राही" का जो
पथिक है मेरा...........
"हर रचना कुछ कहती है....." #रात #इस #रात #का #सच

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे! लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला! तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले! यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला! हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

read more
होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे!
लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला!
तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले!
यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला!
हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

Shivam Chauhan

#Hindi nojoto #poem

read more
धडकने अब थम रही हैं
स्वान्सें भी अब कंप रही हैं 
इस हार को मैं जी रहा हूँ
मृत्यु भी शापित हुई है 
रूह को मुक्ति कहाँ है ? 
जीत की युक्ति कहाँ है ? 
स्वांस में शक्ति कहाँ है ? 
देह के हर रोम में 
खौफ का एक व्योम है 
इस भय भयावह रात में 
उस चाँद का आश्रय है ।

इस रात को मैंने जिया 
इस साथ को मैंने जिया 
इस बात को मैंने जिया 
इस भय भयावह रात में 
उस चॉद को मैंने जिया 
रूह में कंपन हुआ
दर्द का तर्पण हुआ 
मर्म का परिचय हुआ
इस रात का उन्माद 
स्पर्श मुझको कर रहा 
इस हार का प्रसाद 
मेरी जीत मुझको कह रहा #hindi #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile