Find the Best tanhayi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttana marne ki hindi true love shayari, tanhai love shayari, love tangle shall we date, love tangle, remove tan with lemon,
SHIVA KANT(Shayar)
White जब छा जाती है तन्हाई, भयभीत करती है ख़ुद की परछाई..! क्रोध का सैलाब ढहा देता है धैर्य, घर कर लेती है मन में बुराई..! कहते हैं किसे अकल पे पत्थर पड़ना, होती अपनी ही ख़ूब जग हँसाई..! अपना बना कर छोड़ने वाले, नज़र आते ज़ालिम कसाई..! ज़िन्दगी जुआँ धुआँ धुआँ इस हद तक जलाई..! ख़ुद की अहमियत ख़ुद के नज़रों में घटाई..! ज़हन्नुम मिला चाहतों को जानी, और मौत खड़ी मंद मंद मुस्कुराई..! ©SHIVA KANT(Shayar) #sad_quotes #tanhayi
duggu
White सच कहते हैं तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं, एक ही तो यार था मेरा बस उसके खो जाने से डरता हूं। वो थी तो दुनियां आबाद, खुशमिजाज सी लगती थी। अब समझा मैं भीड़ में तन्हा रहना कैसा लगता है, दीवारों से अपना दुखड़ा रोना कैसा लगता है। तू मेरी राह तकती मेरा इंतज़ार करती वो दौर अलग था, मेरा तुझसे तेरा उससे वो मोह अलग था। तेरे जाने की खुशी में घर वो सजाता था, हरबार कुछ अलग सा। सुना है घर वो सजाती है अब किसी और का, चुरा के फूल मेरी मोहब्बत के जनाजे से। यकीं होता नहीं बेवफाई का तेरे,मगर तू खुश है गैरों की बाहों में रुसवा करके मोहब्बत को मेरे। डर लगता था मुझे गर तू छोड़ जाएगी कभी, मर ही जाउंगा करके ये जिंदगी बस नाम तेरे। और अब तो न मौत आती है ना जिंदगी जीने देती है, हां वफादार तो मैं ही न रहा बेवफाई तो तूने सिद्दत से निभाई। होकर रहा इक अर्से से मैं जिसका, कहता हुं फिर भी हर वक्त उसे........ ऐ तन्हाई तेरा हो जाने से डरता हूं। ©duggu #alone_quotes #tanhayi #quote #quoteoftheday
#alone_quotes #tanhayi #Quote #quoteoftheday
read moreAuthor Shivam kumar Mishra (Shivanjal)
Black कितनी खूबसूरत थी ये ज़िन्दगी । दिल लगाते ही तनहायी ने ऐसी शामत लायी । की दर्द की गेहरायी बधाई। फस गया मैं खो गयी मेरी हँसी । कही कर ना लू मैं खूदखुशी । ©Author Shivam kumar Mishra #Thinking #Nojoto #nojotohindi #tanhayi
#Thinking #nojotohindi #tanhayi
read moreswaranjali sawan
शोर औ' शोहरत, रंग, दुनिया उसको रास आई, मेरे नज़दीक रहने की थी पहली शर्त तन्हाई! -स्वरांजलि सावन ©swaranjali sawan #Isolation #tanhayi #swaranjalisawan #Nojoto #nojotohindi #Love #story #Shayari #Quotes #SAD
#Isolation #tanhayi #swaranjalisawan #nojotohindi Love #story #Shayari #Quotes #SAD
read morepagal Shayar
ਉਦੋਂ ਪੜਨਾ ਲਿਖਣਾ ਭੁੱਲ ਗਿਆ ਸੀ ਨੀ ਪਤਾ ਨੀ ਕਿਉਂ ਤੇਰੇ ਤੇ ਡੁੱਲ ਗਿਆ ਸੀ ਨੀ ਪਤਾ ਨੀ ਕੈਸੀ ਝੜੀ ਚਲਾਈ ਏ ਜੋ ਸਾਡੀ ਝੋਲੀ ਰੁਸਵਾਈ ਹੀ ਪਾਈ ਏ ਸਿਫ਼ਤ ਕਰਾ ਕੇ ਇਲਜਾਮ ਲਗਾਵਾ ਦਿਨੇ ਤੇਰੇ ਮੁੜ ਮਿਲਣ ਦੀ ਚਾਕ ਤੇ ਰਾਤ ਨੂੰ ਤਨਹਾਈ ਏ ਹਾਸੇ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਫੁੱਲ ਮਹਿਕ ਉੱਠਣ ਕੈਸੀ ਨਿਰਮੋਲਕ ਕਿਰਣ ਤੂੰ ਰੱਬ ਨੇ ਬਣਾਈ ਏ ਕੁਝ ਤੇ ਤੈਨੂੰ ਕਹਿਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਸੀ ਨੀ ਦੋ ਪਲ ਹੀ ਕੋਲ ਬਹਿਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਸੀ ਨੀ ਸਿਫ਼ਤ ਕਰਾ ਕੇ ਇਲਜਾਮ ਲਗਾਵਾ ਸੂਰਤ ਤੇਰੀ ਜਿਵੇਂ ਹਨੇਰੇ ਵਿੱਚ ਰੁਸ਼ਨਾਈ ਏ ਅੱਖਾਂ ਮਿਚਿਆਂ ਹੀ ਤੇਰਾ ਦੇਦਾਰ ਕਰਾਂ ਇਹ ਸੋਹਬਤ ਏ ਜਾ ਬਦਦੁਯਾਈ ਏ ਪਤਾ ਨੀ ਕੈਸੀ ਝੜੀ ਚਲਾਈ ਏ ਜਿਹੜੀ ਰੱਬ ਨਾਲ ਮਿਲਕੇ ਤੂੰ ਏ ਖੇਡ ਰਚਾਈ ਏ ਕੁਝ ਬੋਲਦਾ ਮੈਂ ਉਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਤੂੰ ਬਣਾ ਲਿਆ ਸੀ ਵਿਚਾਰ ਆਪਣਾ ਇਹ ਤੇ ਪਾਗਲ ਆਸ਼ਿਕ਼ ਤੇ ਥੋੜ੍ਹਾ ਜਿਹਾ ਸ਼ੁਦਾਈ ਏ ਤੇ ਥੋੜ੍ਹਾ ਜਿਹਾ ਸ਼ੁਦਾਈ ਏ ਉਦੋਂ ਪੜਨਾ ਲਿਖਣਾ ਭੁੱਲ ਗਿਆ ਸੀ ਨੀ ਪਤਾ ਨੀ ਕਿਉਂ ਤੇਰੇ ਤੇ ਡੁੱਲ ਗਿਆ ਸੀ ਨੀ!! ©Pagal Shayar #alone #Kismat #dard💔 #Study #tanhayi #baddua #Sohbat #ek_tarfa_pyar #ishq #mahobbat पूजा पाटिल Tarakeshwar Dubey Aman verma Manish Yadav Shikha Sharma Tarakeshwar Dubey Rajesh Kumar swetu Sketchy_writing (Deeksha Sharma) Prajwal Bhalerao
Poonam Suyal
रात जो बीतती है हर रोज़ तन्हा सुकून मिलता है अब कहाँ जज़्बात जागकर खुद-ब-खुद हो जाते हैं ख़त्म दिल अपना मार के जीते हैं हम यहाँ नहीं समझ आता कि ये आखिर क्या हो रहा है हमको ख़ामोश हैं दिल, आँखें और जुबां ©Poonam Suyal #WoRaat #tanhayi #Hindi #hindi_poetry #Poetry #writer #nojotohindi #nojotoapp
#WoRaat #tanhayi #Hindi #hindi_poetry Poetry #writer #nojotohindi #nojotoapp
read moreVirat Tomar Adv
Tanhayi Part-2 मेरा रायदा था के तुम समझो मुझे, तुम्हे इल्म नहीं के अब तक तुम्हे पाने के लिये फाका कर रहा हूँ मैं, तुम्हे भी शिकवा ही रहा मुझसे मुझे समझा भी नहीं कोई, पतझड़ में वसूक का इंतजार ही गलत कर रहा हूँ मैं, कभी सोचना तुम्हारे लिए क्यूँ मैं आशुफ्ता रहा, गुजिश्ता से आज तक भी तुम्हारा तआकुब कर रहा हूँ मैं, ये मोहब्बत की तौहीन गवारा कैसे हो, इस एक तरफा नाते को अब तकमील कर रहा हूँ मैं, तुम समझे नहीं के ख़ुलूस क्या है, मैं तो समझा था के अपने इश्क से तुम्हे मुतआस्सिर कर रहा हूँ मैं, मुतमईन हूँ अपनी मोहब्बत से तो मैं, के अब तक भी तुम्हे इश्क के लिए यत्न कर रहा हूँ मैं, खैर! अब इस नाते को तकमील कर रहा हू मैं...!!! ©Virat Tomar #Tanhayi #part2 #तौहीन #तकदीर #फाक़िर
Pagal Sba
लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले ©Pagal Sba #tanhayi #Tanhai