Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुलग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुलग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सुलगे का अर्थ in english, सिनेमे सुलगते है अरमान, सुलगे का विवाह आल्हा में, सुलगे का विवाह भाग 2, सुलगे का विवाह भाग 1,

  • 14 Followers
  • 61 Stories

Shivangi Priyaraj

शिवानन्द

कुछ सुलग रहा है जेहन में।
बेचैन  है दिल रिश्तों के राह में।

कुछ बारिश है अपनी यादों में।
तन भीग कर भी जल रहा मन में। 
~~शिवानन्द #सुलग #यादें #जेहन #रिश्ते #तन #मन 
#yqbaba #yqdidi

Geeta Sharma pranay

#सुलग-सुलग #कविता

read more
सुलग-सुलग 
===========
कैसा वो नज़ारा था,, 
धुआँ-धुआँ उसके हाथ में
सुलग-सुलग रहा था |
और लगा मानों..... 
मेरे दिल का प्यार -विश्वास 
उसके साथ में स्वाहा 
हो रहा था...... |
एक छोटी-सी चिंगारी सुलग कर
मुझे ही पूर्ण-रूप से 
सुलगा कर चली गई... |
जिसमें मेरा प्यार भरा 
रिश्ता सुलग कर रह गया... 
आज वो जीत गया, 
और मेरा सब कुछ सुलग गया |
आँखों से भी अगर आँसू 
निकलते हैं तो लगता हैं, 
कि कोई अग्नि सुलग रही हो. |
गीता शर्मा प्रणय #सुलग-सुलग

Sircastic Saurabh

सुलगाई सिगरेट तो महज धुआँ ही उठा,
ये तो दिल था जिसके सुलगने से आग सी लग गयी।। #सुलग

Ravin Vishwakarma

read more
Amazon forest fire, हमें क्या फर्क पड़ता है, जल रहा जंगल, जल जाने दो,
सुलग रही धरती, सुलग जाने दो,
करते रहो प्रदूषण,कल की परवाह क्या,
आज दो पल के सुख के लिए,
अपनी औलादों के भविष्य की इमारतों को भी ढह जाने दो!
                                                             Ravin.....

Mahendra kumar Vinayak

#Music

read more
रिम-झिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन रिम-झिम गिरे सावन ...

Mahendra kumar Vinayak

#Music

read more
रिम-झिम गिरे सावन, सुलग सुलग जाए मन भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन रिम-झिम गिरे सावन ...

Arc Kay

सुलग सुलग के खंजर बना हूँ मैं,
वरना किसी कि चौखट का जंग लगा बेबस बदनाम लोहे का हिस्सा होता।

बदल बदल के अपने आप को मंज़र बना हूँ मैं,
वरना किसी कि आहट का मौहताज़, गुमसुम गुमनाम अधूरा सा किस्सा होता। #shaayavita #badal #himmat #nojoto #inspirational

Arc Kay

गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, 
गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया।

वो यहीं दो गज़ जमीं के तले सो रहे हैं शहादत भरी नींद भाई मेरे,
 गम है मुझे क्यूँ मैं साथ उन्हीं के ना दफन हो पाया। 

ये कैसी चीख कैसी पुकार है जो मेरे दिल को झकझोर रही है,
ये कैसी दुत्कार कैसी हाहाकार है जो मेरे कानों मे असहनीय शोर दे रही है।
अगर मानवता सिर्फ चाँदी के सिक्के कमाना भर है, 
गम है मुझे क्यूँ इन्सान बन मैं इस धरती पर आया।

मांँ तो उन्की भी थीं लोरियाँ सुनाने को, पिता के सपने भी थे काँधों पे उन्के शमशान जाने को। 
दोस्त भी होंगे  प्रेमिका भी होंगी, हसीं के ठहाके भी होंगे नाजु़क पलों कि शोखियाँ भी होंगी।

वोतो चले गए मुस्कुराते हुए खोल बहन कि रक्षा का बंधन, 
गम है मुझे क्यूँ व्यर्थ हि भटक रहा है मेरे जीवन का साया।

गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, 
गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया। #shaayavita #army #indianarmy #sainik #india #freedomfighter #nojoto

M I Malek

#ज़िन्दगी__सिगरेट की तरह होती है, #Enjoy करो वरना, #सुलग तो रही ही है, #खत्म तो वैसे भी हो जायेगी #notobaccoday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile