Nojoto: Largest Storytelling Platform

करता हूं पाखंड दिखाऊंगा क्यूं नहीं? हूं अमीरों की

करता हूं पाखंड दिखाऊंगा क्यूं नहीं?
हूं अमीरों की कठपुतली अमीरों को और अमीर बनाऊं क्यूं नहीं?
डिग्री नहीं दिखाऊंगा, पढ़ाई बहुत की है दुनियां को बताऊं क्यूं नहीं?
मीडिया मेरे तलबे चाटती है,
पैसा दिया है चाटने का, तलबे चटबाऊं क्यूं नहीं?
हूं तो पेशे से चौकीदार, चोरी करबाऊं क्यों नहीं?
हैं शरीफ़ सब मेरे साथी, किसानों के ऊपर गाड़ियां चलबाऊं क्यूं नहीं?
महंगाई तो बहन है मेरी, फिर भी झूठा विकास दिखाऊं क्यूं नहीं?
प्यार तो बहुत है ममता से
अब रसगुल्ले को डोकला खिलाऊं क्यूं नहीं?
जनता है बहुत भोली जनता को हुतिया बनाऊं क्यूं नहीं?
हूं अमीरों की कठपुतली अमीरों को और अमीर बनाऊं क्यूं नहीं?

©Akash Mohan
  #politics #political #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #yqdada #yqdiary #yq #neta #तंज