Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो दिल में रहते अक्सर वो ही दिल को तोड़ जाते हैं,

 जो दिल में रहते अक्सर वो ही दिल को तोड़ जाते हैं,
क़ैद ख़्वाहिशों को बता ज़माने में तन्हा छोड़ जाते हैं..!

जरा सी नोंक झोंक पे कभी गले लगाने वाले,
अब गिरेबान पकड़ने से भी नहीं कतराते हैं..!

किसी और के चार दिन के लगाव में,
हरपल कुछ यूँ दम्भ में इतराते हैं..!

दर्द पे मरहम बन कर जो दिल सहलाते थे,
अब ठोकरें मारकर अपना दिल बहलाते हैं..!

अरे मोहब्बत की थी हमने बादशाहों की तरह कभी,
अब ज़माने की नज़रों में नालायक कहलाते हैं..!

इश्क़ में ख़ुदा करना आसान है किसी को भी पर,
सदा के लिए रिश्ते कहाँ बनाये रख पाते हैं..!

कितना भी करलो किसी के लिए पर,
बुरे वक़्त में अपने ही धोखा दे जाते हैं..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Hum #mohabbat_aasan_nhi