Find the Best mohabbat_aasan_nhi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutmohabbatein love themes, sad mohabbat shayari in hindi, mohabbat shayari in hindi, lyrics of kitni mohabbat hai sad song, mohabbat sad shayari urdu,
Irfan Anas
तू मयस्सर हो जाता तो ये कहते हम भी भली सी हैं मोहब्बत सभी किजिए ©Irfan Anas #ishaq #mohabbat_aasan_nhi
SHIVA KANT(Shayar)
जो दिल में रहते अक्सर वो ही दिल को तोड़ जाते हैं, क़ैद ख़्वाहिशों को बता ज़माने में तन्हा छोड़ जाते हैं..! जरा सी नोंक झोंक पे कभी गले लगाने वाले, अब गिरेबान पकड़ने से भी नहीं कतराते हैं..! किसी और के चार दिन के लगाव में, हरपल कुछ यूँ दम्भ में इतराते हैं..! दर्द पे मरहम बन कर जो दिल सहलाते थे, अब ठोकरें मारकर अपना दिल बहलाते हैं..! अरे मोहब्बत की थी हमने बादशाहों की तरह कभी, अब ज़माने की नज़रों में नालायक कहलाते हैं..! इश्क़ में ख़ुदा करना आसान है किसी को भी पर, सदा के लिए रिश्ते कहाँ बनाये रख पाते हैं..! कितना भी करलो किसी के लिए पर, बुरे वक़्त में अपने ही धोखा दे जाते हैं..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Hum #mohabbat_aasan_nhi
Strange Narrator
SHIVA KANT(Shayar)
बहे जा रहे हैं दुःख के समुन्दर में, तिनके का सहारा बन जाओ..! मरने से पहले देख लें तुम्हें जी भर के, हो सके तो किसी बहाने आओ..! सुलग रही है चिता अरमानों की, थोड़ा बादल बन बरस जाओ..! ठंडी पड़ने से पहले लाश मेरी, रिश्तों की गर्माहट दिखाओ..! बंजर हो गई है दिल की जमीं, अपने प्रेम से इसे सींच जाओ..! लहलहाये फ़सल मोहब्बत की, मन को थोड़ा सा हर्षाओ..! भगदड़ मची है ख्वाईशों की जेहन में, कुछ पल समीप ठहर जाओ..! कि स्थिर हो जाये विचार सब, आँखों को अपना दीदार कराओ..! ©SHIVA KANT #mohabbat_aasan_nhi
SHIVA KANT(Shayar)
हँसते गाते मन बहलाने की रातें, शरारती निगाहों से दिल की बातें..! ख्वाबों में वो हसीं मुलाक़ातें, इश्क़ के शहर में रिमझिम बरसातें..! कभी छिपते हमसे कभी ख़ुद को ही सताते, हाल क्या है दिल का हमसे छुपाते..! मन मोहती सूरत हरपल हमको, आँखों को बस तुम्हीं नज़र आते..! इन्तिहाँ हो गई इंतज़ार की अब, ख़ुद को तुमसे क्यों दूर हैं पाते..! न छेड़ों दिल के जज़्बातों को जानी, कब तक रहोगे यूँ हमको रिझाते..! बना कर भक्ति का सागर हमको, ख़ुद को क्यों तुम ख़ुदा बनाते..! मरे हैं हम तो सादगी पर तुम्हारी, ये चेहरे हमको न कभी लुभाते..! देखें है कितने ही मौसम इन आँखों ने, पर तुम संग मौसम हैं सभी सुहाते..! ©SHIVA KANT #mohabbat_aasan_nhi
NAVRANG
bapu tere krke . . . . #reelsinstagram #viral #India #Quotes #bhtyp #hindiquotes #shayrilove #Engagement #Motivation #mohabbat_aasan_nhi
read moreImran Mithabhai
ना मोहब्बत ना दोस्ती #ना_तो_हम_रोना_चाहते_और शायरी❤️से #रियल #प्लीज_लाइक_एंड_सब्सक्राइब #चाहतों #mohabbat_aasan_nhi कॉमेडी🤣 #हिंदी_शायरी udass Afzal Khan Nisha Tiwari. Muqeed Azaad Bhavna singh RiChA SiNgH SoMvAnShI
read more