Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी पहचान बदल-बदल कर क्या ख़ूब खेला है मेरे दिल

अपनी पहचान बदल-बदल कर 
क्या ख़ूब खेला है मेरे दिल से किसी ने ।
दिल गुज़रता होगा मेरा किस अज़िय्यत से 
ज़रा सी भी परवाह नहीं की इस बात की उस शख़्स ने।
फिर भी न बद्दुआ निकली उस के लिए दिल से कभी 
और ना कभी उसकी शिकायत की है अपने रब से मैंने।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#dil 
#nojotohindi 
#Quotes 
#ChaltiHawaa 
#10June