Find the Best basekkhayaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshayari based on love, quotes based on love, rabindranath tagore poem in english love base, malayalam poems based on love, vicco turmeric cream with foam base use in hindi,
Sh@kila Niy@z
आज अख़बार में एक ख़बर पढ़ी कि,सिर्फ़ 15 साल की एक बच्ची की स्कूल में ही heart attack से अचानक मौत हो गई। यूॅं तो पहले भी पढ़ी और सुनी हैं ऐसी बहुत सारी ख़बरें लेकिन न जाने क्यूॅं ये ख़बर आज दिल पर कुछ ज़्यादा ही असर कर गई। और फ़िर जब इस पर सोचा तो दिल में ये ख़याल आया कि .... ये ज़रूरी तो नहीं कि इंसान किसी बीमारी से हि मर जाए, बिना किसी बीमारी के भी इंसान को मौत तो आ ही जाती है। बड़ी-बड़ी बीमारियों के साथ भी लोग सालों-साल जी लेते हैं और किसी हट्टे-कट्टे इंसान के मौत की अचानक ही ख़बर मिल जाती है। अक्सर बीमारों पर ही हम ज़्यादा तवज्जोह देते हैं लेकिन अपनों की तवज्जोह की ज़रूरत तो हर इंसान को होती है। अपनी मसरूफ़ीयत या फ़िर लापरवाही में हम ग़ौर ही नहीं करते कि, कभी-कभी हमारी नज़र-अंदाज़ी भी किसी की पल-पल जान लेती हैं। इसलिए अपनी ज़िंदगी में मौजूद हर इंसान की क़द्र कीजिए क्यूॅंकि किसी को भी ये पता नहीं होता कि ... किस की मौत किस वक़्त मुक़र्रर हुई होती है । न जाने कौन किस वक़्त हमेशा के लिए जुदा हो जाए हम से, हमनें सोचा भी नहीं होता और ... किसी के जिस्म से अचानक रूह परवाज़ कर जाती है । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Maut #Achanak #Qadr #nojotohindi #Quotes #21Dec #OneSeason
Sh@kila Niy@z
Life Like Life is not about ... name,fame, success and comparing and competing with others. Life is all about ... peace, satisfaction,contentmen, self-love and love and kindness for others. And above all, life is about Knowing and achieving "The lifes real purpose." ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Justathought #Life #Purpose #nojotoenglish #Quotes #21Dec #Lifelike
#basekkhayaal #basyunhi #Justathought Life #Purpose #nojotoenglish #Quotes #21Dec #Lifelike
read moreSh@kila Niy@z
White कभी सोच समझ कर,तो कभी जान-बूझ कर नज़र-अंदाज़ करते हैं तो कभी बिलकुल ही अंजान बन जाते हैं । ग़लती से या मजबूरी से कभी आमना-सामना हो जाए अगर, तो "कहाॅं है आप, आज कल नज़र ही नहीं आते??" उल्टा ख़ुद ही ये सवाल करते हैं। कितने मासूम होते हैं ना कुछ लोग, कितनी मासूमियत के साथ किसी का दिल जलाते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #khayaal #nojotohindi #Quotes #20Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Khayaal #nojotohindi #Quotes #20Dec
read moreSh@kila Niy@z
White रिश्तों में या फ़िर हम इंसानों के दरमियाॅं इख़्तिलाफ़ात इसलिए नहीं होते कि हम सोच अलग-अलग रखते हैं, बल्कि ज़्यादातर इख़्तिलाफ़ात इसलिए होते हैं क्यूॅंकि हम इक-दूसरे की सही सोच का भी एहतराम नहीं करते। किसी की सोच ही अगर ग़लत हो तो बात और है लेकिन सिर्फ़ किसी और इंसान की सोच हमारी सोच से मेल नहीं खाती बस इसलिए हम अक्सर उसकी सोच को रद कर देते हैं। इख़्तिलाफ़ात फ़िर इसी वजह से होते हैं कि हम उस इंसान को उसकी सोच के साथ क़ुबूल ही नहीं कर पाते। इंसान नेक और अच्छा है अगर तो उसकी सोच भी वैसी ही होती है, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि आप की और उसकी सोच हर बार एक जैसी ही हो, आप की सोच सही है तो हो सकता है कि उसकी सोच भी सही ही हो। हमें ये समझना चाहिए कि हर एक का किसी भी बात को देखने का नज़रिया अलग होता है और हर इंसान अपने नज़रिए के हिसाब से ही सोचता है। किसी बात को लेकर आप जो सोचते हैं उसी बात पर कोई और कुछ अलग भी तो सोच सकता है। इसलिए रिश्तों की ख़ूबसूरती बना कर रखनी है अगर तो ... " दूसरों को और उनकी सोच को समझने की कोशिश किया कीजिए। और दूसरे भी आप को समझ सके, ऐसा मौक़ा दूसरों को भी दिया कीजिए।" ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Soch #NAZARIYA #understanding #nojotohindi #Quotes #20Dec
Sh@kila Niy@z
न ख़ामोशियाॅं टूटती है, न इंतज़ार ख़त्म होता है और अब तो दिल भी नहीं लगता जहाॅं, वहाॅं रुक कर भी अब क्या करूॅंगी मैं ?? बस समेट रही हूॅं सारे एहसासात और जज़्बात अपने, मना रही हूॅं दिल को अपने,जिस दिन दिल कहेगा, फ़िर वो शहर,वो गली,वो अपना घर छोड़ दूॅंगी मैं। उलझनों के साथ जीने की आदत नहीं मुझे, फ़िर भी बस मोहब्बत की ख़ातिर एक तवील अर्सा गुज़ारा है मैंने बेचैनियों में, लेकिन उन्हीं उलझनों और सवालों के साथ अब ज़्यादा देर तक उस घर में नहीं रह पाऊॅंगी मैं । हाॅं छूट जाऍंगे कुछ दोस्त नए-पुराने, दूर हो जाऊॅंगी उस से भी, जिसे ख़ालिस दिल से चाहा है मैंने, इन सब से शायद फ़िर कभी नहीं मिल पाऊॅंगी मैं । उस से दूर हो कर दिल को भी कहाॅं चैन आएगा ?? लेकिन दिल को इस बात का इत्मीनान तो रहेगा कि, कम से कम इसके बाद फ़िर कभी उसकी ख़ामोशी और उसकी तकलीफ़ की वजह नहीं बनूॅंगी मैं । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #nojotohindi #Quotes #19Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #nojotohindi #Quotes #19Dec
read moreSh@kila Niy@z
क्यूॅं होती है चकोर को चाँद की ही चाहत ?? क्यूॅं होती है तितलियों को फूलों से ही मोहब्बत?? क्यूॅं सागर से ही जा कर मिलती है नदियाॅं सारी ?? नदियों को क्यूॅं नहीं होती किसी और से उल्फ़त ?? क्यूॅं हर लहर फ़िर समंदर में ही जाती है लौट कर ?? क्यूॅंकि समंदर से ही होती हैं लहरों की मा'रिफ़त । यूॅं तो शौक़ ऊॅंचाइयों का रखते हैं फ़िर भी,परिंदों को क्यूॅं होती हैं ज़मीन पर खड़े दरख़्तों की चाहत ?? कैसे बन जाता है किसी दूसरे इंसान के दिल की तस्कीन कोई एक ही ख़ास शख़्स ?? फ़िर क्यूँ नहीं मिलती उस एक शख़्स के बिना दिल को राहत ?? दिमाग़ से नहीं लेकिन दिल की नज़र से देखें अगर, तो बस इसी को तो कहते है मोहब्बत । जो सोच समझ कर होती नहीं,अक़्ल भी यहाॅं काम करती नहीं, ये सब तो होती है बस उस 'रब' की हिकमत । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #bas_mohabbat #nojotohindi #Quotes #18dec #Sea
Sh@kila Niy@z
अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे, अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं। इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं। यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं?? इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती, अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं। ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई, अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं। उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है, दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है। ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ?? दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं?? अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि , बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं। हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
#basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
read moreSh@kila Niy@z
मलाल इसी बात का ही तो है कि, बाक़ी सब तो नज़र आ जाते हैं उसे, बस इक मैं ही नज़र नहीं आती । किसी अपने की तरह कभी पुकारता ही नहीं वो मुझे, बस किसी अंजान की तरह आवाज़ दे देता है, और फ़िर मैं चाह कर भी उसकी तरफ़ जा नहीं पाती । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil__ki__Aawaz #anjaanaapan #malaal #nojotohindi #Quotes #17Dec #WalkingInWoods
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
Sh@kila Niy@z
धुंधली नज़र का भी इलाज हो जाता है लेकिन हमारे नज़रिए का इलाज हमें ख़ुद ही करना पड़ता है। बस इंसान का नज़रिया सही और साफ़ होना चाहिए धुंधली नज़र के लिए तो चश्मा मिल ही जाता है। और हमारे नज़रिए को धुंधला करने में अक्सर हमारी अपनी ही सोच और ग़लत-फ़हमियों का हाथ होता है। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #Nazariyaa #Soch #nojotohindi #Quotes #16Dec