Nojoto: Largest Storytelling Platform

देसी बंदा हूँ मैं देसी ही रहता हूँ फैशन वैशन नहीं

देसी बंदा हूँ मैं देसी ही रहता हूँ
फैशन वैशन नहीं जानता
पर बातें सच्ची ही कहता हूँ

वो जो मापते हैं मुझको रहने के तरीकों से
और तोलते हैं मुझको अपने ही सलीकों से 
उनको क्या बताऊँ और कैसे 
कितना सहा और कितना सहता हूँ
देसी बंदा हूँ मैं देसी ही रहता हूँ

खोना पाना है ये सब कर्मों की ही खेती
जो करेगा कर्म किस्मत उसको ही देती
हार से कभी डरा नहीं
वो आँशु हूँ जो यूँ ही ना बहता हूँ 
देसी बंदा हूँ मैं देसी ही रहता हूँ

                                                            ~संदीप नन्द सती

©Sandeep Sati
  #दोटूक