Nojoto: Largest Storytelling Platform

युंही बैठे हुए तनहाइयों में खींच ले गयी वो यादें त

युंही बैठे हुए तनहाइयों में
खींच ले गयी वो यादें तुम्हारी
परछाइयों में
जब तुम साथ थे वो भी क्या हालात थे
वो मिलन की थी बेचैनियां
बात करती थी निगाहें
और गुंजती थी बस लबों की खामोशियां
बेपरवाही सी थी फिजाओ में
सुकुन था बस तुम्हारी पनाहो में
अब मर सी गयी हुं
 मगर जिंदा है तुम्हारी यादें
वो बेपनाह सी मुहब्बतें
वो बेपनाह सी मुहब्बतें

©Garima Srivastava
  #Likho#tumharimohabbat#loveshayati#hindiwriter#rahatindaurisahab#guljarsahab#quotes#shayari#poetry#likhoindia