Nojoto: Largest Storytelling Platform

चौराहे पर खड़ा सूखता पेड़ मूक है हमारी तरह ही पर उसक

चौराहे पर खड़ा सूखता पेड़
मूक है हमारी तरह ही
पर उसकी शाखाएं अब भी
झांक रही है प्रगती झरोखे में
देखने को आधुनिकता के
होड़ में अंधे होते इंसानों को
देखती हैं बेजान शाखों को
ले जाते लोगों को
अट्टाहास कर सोचतीं हैं
अपनी चिता का सामान
खुद ही ढ़ो लो 
वरना पर्वत के मलबों में
गुम हो जाओगे।

©alka mishra
  #Trees  कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता  कविता
alkamishra4473

alka mishra

New Creator

#Trees कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता

153 Views