Nojoto: Largest Storytelling Platform

BeHappy पढ़ _पढ़ के बच्चे मरें, फिर भी जगी न सरका

BeHappy पढ़ _पढ़ के बच्चे मरें, 
फिर भी जगी न सरकार।
लटक गई भर्तियां सारी, 
लो हो गई चुनावी ललकार। ।
शिक्षक को भिक्षुक बना दिया, 
दे दिया हाथों में थाल। 
दर _दर धरना देते रहो, 
नोच रहे वो हमारी खाल। ।
कहाँ गई छात्र एकता, 
क्यों नहीं उठ रही अब कोई तलवार। 
क्यों दुबक गए हो पिंजरे में, 
दिखा दो ताकत अबकी बार। ।
ग़र चूक गए बुलंद करने को अपनी आवाज, 
मिट जायेंगी हस्तियां तुम्हारी, 
जाओगे कहां तुम करने कुछ आगाज। ।
written by 
संतोष वर्मा। ।azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma
  #studentslife