Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी पथ के पत्थर है युवा इन्हें तरास कर

पल्लव की डायरी
पथ के पत्थर है युवा
इन्हें तरास कर 
राष्ट्र मन्दिर में बैठना होगा
कुर्सी पर कोई भी आये जाये
इनकी साधना का साध्य और सहयोगी
हर सरकारों को बनना होगा
खमोशी से भी इनको छेड़ा
रोडे इनके भविष्य में अटकाये
पेपर लीक और नीट घोटाले
अगर व्यापार के केंद्र बनाये
तब ये ही युवा आवारापन होकर
पत्थरो से व्यवस्था रोंदेगे
किया मंत्री नेता अफसर
सबको हासिये पर लाकर छोड़ेंगे
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #snowpark पथ के पत्थर है युवा
#nojotohindi

#snowpark पथ के पत्थर है युवा #nojotohindi #कविता

189 Views