Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तडफ़" प्यार में तेरे हुई जाऊं बावरी , तेरी एक झलक

"तडफ़"
प्यार में तेरे हुई जाऊं बावरी ,
तेरी एक झलक पाने को 
अंखियां तरसे हमारी।
जवानी बीती जाए हमारी,
खुशी गायब हुई चेहरे से हमारी।
अंगड़ाइयां ले लेकर रात कटे हमारी,
याद सताए बहुत तुम्हारी।
तुम बीन वीरान सी हुई जिंदगी हमारी,
अब तो आ जाओ कैसी है लाचारी।
चेहरे से रौनक गायब हुई हमारी,
तुम बिन अश्रु बहाए अंखियां हमारी।
चांद तारों को देख कटे रात हमारी,
ख्वाबों में भी आए तस्वीर तुम्हारी।
अब और मत सताओ
राह तके अंखियां हमारी,
में तो इंतजार कर करके हारी।
"शिशपाल चौहान "

©Shishpal Chauhan
  #तड़फ