Nojoto: Largest Storytelling Platform
shishpalchauhan2058
  • 381Stories
  • 46Followers
  • 5.5KLove
    28.5KViews

Shishpal Chauhan

# 👌💥संघर्ष ही जीवनहै ♥️✍️#

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White अपनी लेखनी से कभी लिखता हूँ, कभी लिखकर मिटाता हूँ ।
कभी हृदय का प्रेम छुपाता हूँ, कभी सोए हुए को जगाता हूँ ।
लेकिन मैं सोचता हूँ कि तुमने मेरी लेखनी से प्यार नहीं किया
यह तुम्हें मैं क्यों बताता हूँ ,
तुमने तो मेरे व्यक्तित्व से प्रेम किया; यह सोचकर सहम-सा जाता हूँ ।
तुम्हें पढ़ने की फुर्सत नहीं है ; यूँ ही दिल को ठेस पहुँचाता हूँ,
मुझे वो चेहरा पसंद नहीं है ; केवल दिखावा करता है 
मैं आपनी लेखनी से ही मन को बहला लिया करता हूँ ।
अ मेरे जीवन साथी शायद तुम्हें पता ही नहीं
मेरी जिंदगी को तुमने कितना बदल दिया
सोते हुए नींद में भी लिख लिया करता हूँ ,
लेकिन तुम्हें क्या फर्क पड़ता है  मेरी नींद हराम करने वाली
बेकार में ही दिल की धड़कन  बढ़ा लिया करता हूँ।
तुमने मेरी प्रेम की गहराईयों को समझा ही नहीं 
तेरी यादों से ही बेरहम अंधेरी रात काट लिया करता हूँ,
तुम साथ न दो कोई बात नहीं ; अश्कों को ही स्याही बना लिया करता हूँ।
मैं तुमसे मिलने से पहले  एक बेजान-सा पुतला था
तुमने ही मुझे दिया नाम, पी लिया करता हूँ गमों का जाम।
पहचान और शोहरत दी बस तू मेरे साथ रहे यही मैं चाहता हूँ,
जैसे सुनार सोने को पिघलाकर आकार देता है 
तुमने मेरी जिंदगी ही बदल दी 
तुम से जुदा न हो पाऊँगा  बस तुझमें ही खो जाना चाहता हूँ।
कितने लोग आए और कितने चले गए 
कईयों के रिश्ते बिगड़ गए तो कईयों के संवर गए
सुख हो दुख हो तुम्हारे संग हर लम्हा बिताना चाहता हूँ,
कुछ लोग प्यार की गंभीरता को समझते हैं 
वे दुनिया को बहुत कुछ दे जाते हैं  शायद मैं भी उनमें से एक हूँ 
अपने मधुर शब्दों से यादें छोड़ देना चाहता हूँ।
प्यार में झूठे वायदे झूठी कसमें खाई जाती है 
उनको निभाता है कोई-कोई ऐसे बंधन में नहीं मैं बंद जाना चाहता हूँ,
प्रेम ईश्वर का दिया एक नायाब तोहफ़ा है; उसमें एक अलग खुशबू है 
अपनी पवित्रता का ख्याल रखना चाहता हूँ ।
लेखन बयां कर देता है दिल का हाल – चौहान, लेखनी है मेरी जान ।।

©Shishpal Chauhan #मेरी लेखनी से

#मेरी लेखनी से #कविता

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White ये काली अंधेरी रातें,
याद आती हैं वो बातें।
ये अकेलापन और तन्हाई,
दुखता दिल और उनकी जुदाई।
बड़ा तड़फाती है।।
ये सुनसान-सा वीराना,
आओ छेड़े कोई नया तराना।
बड़ा ये बेदर्द जमाना,
अब तो आ जाओ मत बनाओ बहाना।
छुप-छुपकर आंसू बहाना,
करवटें बदलते-बदलते रात बीत जाना।
बड़ा तड़फाती है।।

©Shishpal Chauhan #तन्हा दिल
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White दशहरा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है,
आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है।
आओ अपने अंदर छुपी बुराई का अंत करें,
समाज में एक नया आयाम स्थापित करें।
अपने अंदर की बुराइयों का दहन करें,
जीवन में सफलताओं को ग्रहण करें।

©Shishpal Chauhan #Dussehra
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

जय मां शेरों वाली,
सबके दुख हरने वाली।
जीवन सबको देने वाली,
करती सबकी रखवाली।
तेरा वार न जाए कभी खाली,
सुधा रस बरसाने वाली।
तेरी लीला अजब निराली,
तू चाहे तो सबकी मन जाए दीवाली।
अन्न धन का भंडार भरने वाली,
तेरे दर से न जाए कोई खाली।

🙏🏻🙏🏻💌💌🌼🌻

©Shishpal Chauhan #navratri
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White "लाल बहादुर शास्त्री 
और 
गांधी जयंती 
की ढेर सारी शुभकामनाएं।।"

©Shishpal Chauhan #लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti

#लाल बहादुर शास्त्री, gandhi_jayanti #विचार

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White रात का अंधेरा कभी तो छंटेगा,
एक नई सुबह नया सूरज उगेगा।
दुखों का बादल जरूर हटेगा,
एक दिन खुशियों के पंख लगेगा।
खुशहाल जीवन आगे बढ़ेगा,
सोया मानव जरूर जागेगा।
देख प्रकृति को सब हर्षाएँगे,
हर किसी के चेहरे  पर मुस्कान देख पाएंगे।

©Shishpal Chauhan #नई सुबह
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White वाहन ध्यान से चलाएं 
जिंदगी बड़ी अनमोल है,
साधन गति सीमा में ही चलाएं 
इसे ज्यादा न भगाएं।
आगे अंधेरा है 
सावधानी से चलाएं,
आगे तो हर हाल में बढ़ना है 
चाहे अधिक समय लग जाए।

©Shishpal Chauhan #Thinking
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White ईश्वर की बड़ी अद्भुत लीला है,
आसमान का रंग 
कहीं सफेद तो कहीं नीला है।
उन्होंने ने अलग-अलग आकृतियों से नवाजा है,
कहीं जहरीली तो कहीं हवा ताजा है।
ऊपर वाले की लीला न्यारी है,
कहीं बंजर भूमि तो कहीं खिली क्यारी है।
उन्होंने भिन्न-भिन्न रंगों से संवारा है,
उनका खेल बड़ा ही प्यारा है।
कहीं धूप तो कहीं छाया है,
उनकी महिमा कोई समझ नहीं पाया है।
उन्होंने इस दुनिया को सोच समझकर बनाया है,
ईश ने असंभव को संभव कर दिखाया है।

©Shishpal Chauhan
  #ईश्वर_की_लीला
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White चल पड़े हैं मंजिल की ओर,
मचा हुआ है जिसमे दुनियां का शोर।
अभी होने वाली है भोर,
प्रकृति दिखाई दे सुंदर चहुं ओर।
चिड़िया मचाने लगी है शोर,
चली अपने घोंसले की ओर।
आराम करने का समय आया,
सारा दिन बहुत कमाया।
दिखाई दे रही सुनसान सड़क,
दिल जोर जोर से रहा धड़क।
काले काले गहराते बादल 
मानो कुछ संदेश दे रहे हैं,
जीवन कठिन है 
लोगों को आगे बढ़ने को कह रहे हैं।
रात अंधेरी
तारे दीपक का काम कर रहे हैं,
कांटों भरी राह
प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं।

©Shishpal Chauhan
  #मंज़िल
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White Aankh hai to Jahan hai
Jisse ham sabhi Chijon ka 
Deedar kar sakte hain,
Khoobsurati ko Aankhon mein 
kaid kar sakte hain .
Aankh Camere ka kaam karti hai,
Aankhen bahut kuchh kaha karti hai.
Aankho mein Haya honichye
Besharmi Nahin,
Aankhon mein Pyar hona chahiye 
Behayai Nahin.
Aankhen bin bole hi Samajh jati hai,
Aankhen Jiwan ka Amulay Uphar hai.

©Shishpal Chauhan
  #World_Photography_Day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile