Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #स्वतंत्रता दिवस बढ उठा था शोर शराबा,मची क्र

White #स्वतंत्रता दिवस
बढ उठा था शोर शराबा,मची क्रांति की ललकार 
अथाह उठे कारतूस करतल ,उठी अनेक तलवार 
शमशीरों ने ठान लिया तब बही रक्त की बौछार 
वीरों ने खोया प्राण  ,तब भागी ब्रिटिश सरकार
अअंग्रेजों ने सोने की चिड़िया को  लूट लिया था

खैरात में देते थे फासी फंदा,
तब बगावत का दिन आया
अग्रसर रहे कर्तव्य  पथ पर शहीद 
तब आजादी का 15 अगस्त आया

संविधान बना,जीने का मौलिक अधिकार मिला
गंगा बहती थी तब भी यमुना में भी पानी था
वो हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई से सर्वोपरि
न्यौछावर करने वाला प्राणी,हिंदुस्तानी था।।

©Shilpa Yadav
  #happy_independence_day #78thIndependenceday#स्वतंत्रतादिवस#freedompoetry#shilpayadavpoetry