Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon 🩵🌃🌙👀💭✍️📚👩‍❤️‍💋‍👨👫🩵 रात तू हो,

Blue Moon 🩵🌃🌙👀💭✍️📚👩‍❤️‍💋‍👨👫🩵
रात तू हो, और मैं चाँदनी बनके आसमां में बिखर जाऊं।
आँखें तेरी हो, और मैं हसीन ख्वाब बनके उनमें बस जाऊं।
तेरी शायरी की किताब हो, और मैं तुम्हारी पसंदीदा शायरी बन जाऊँ,
बस इतनीही ख्वाहिश है मेरी कि, किसी दिन तू कहे कि, तू सिर्फ मेरी है,
और उस पल से मैं हमेशा के लिए तुम्हारी बन जाऊँ।
❤️❤️❤️❤️

©Vaishnavi Pardakhe
  #bluemoon