Nojoto: Largest Storytelling Platform

अफसोस मेरा अफसोस मेरा न कीजियेगा मैं मर भी जाऊ तो

अफसोस मेरा

अफसोस मेरा न कीजियेगा
मैं मर भी जाऊ तो वफ़ा न कीजियेगा।

कितने किलो बिकती है 
अब उल्फत बाज़ार मैं, क्या भाव दीजियेगा।  

ग़ज़ल में हज़ारों रदीफ़ है
तुम बस काफ़िया मैं ही वाह वाह कीजियेगा।  

हम तो बस दिल में रहते है
मरने से पहले दो शब्द प्यार के बोल दीजियेगा

©Tanha Shayar hu Yash
  #samay #tanhashayarhu #urdu_poetry #Shayar #shayaari #tanhashayri