Find the Best tanhashayri Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouttana marne ki hindi true love shayari, tanhai love shayari, love has no distance quotes, love tangle shall we date, love tangle,
Tanha Shayar hu Yash
अब ना जाने कब सवेरा हो, शाम होने वाली है फिर अँधेरा हो, मेरे अंजुमन से झांकती क़मर को, फिर ना जाने किस उफ़्ताद ने घेरा हो, तेरी ख़लिश रहती है क़ल्ब में मेरे, अब ना जाने कब इल्लत का सवेरा हो, तेरे इश्फ़ाक़ से इस्तीफा दे दिया है, अब ना जाने इश्तियाक़ का कब बसेरा हो, मेरी इबादत को समझा इब्तिला मेरा, अब ना जाने इस इमान का कब सवेरा हो.. आपका अपना दोस्त। .. तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #swiftbird #urdu_poetry #urdu_quote #hindi_poetry #Hindi #tanhashayarhu #tanhashayri
Tanha Shayar hu Yash
ये दिल खुद से ही हारा है गुस्ताख़ ये दिल, कोई नहीं मिटा सकता हाथ ये दिल, मेरे अहसास, मेरे ख़यालात ये दिल, महसूस करू मैं तुमको रूह से ऐ दिल, हमेशा मुझसे जीता सवालात ये दिल, मेरे अश्क, मेरे गमगीन साथ ये दिल, छीन लेता है कभी मुझको ये दिल, उम्र भर चलता है अहसास ये दिल, मेरी बीती ज़िंदगी, काली रात ये दिल, मुझको आवाज़ देता लम्हा साथ ये दिल, खोकर खोकर जीता हूँ हर घात ये दिल, मेरी बेबसी, मेरी उम्र निकलती हाथ ये दिल, पढ़ते रहिये आपका अपना दोस्त।।।। ©Tanha Shayar hu Yash #Affection #tanhashayarhu #Shayar #tanhashayri #urdu #Hindi #Shayari
#Affection #Tanhashayarhu #Shayar #tanhashayri #urdu #Hindi Shayari
read moreTanha Shayar hu Yash
रेल का सफर मैं वापस मुड़ा फिर ठहर गया देखा वो चली आ रही है धुप में तपती बारिश में नहाती हर मौसम में हर दिन आती आज लगता है ऐसे मुझको ये रेल सफर पर बुला रही है। मैं वापस मुड़ा फिर ठहर गया देखा वो चली आ रही है हर डिब्बे में जीवन लेकर आती मंज़िल तक पहुंचना सबको सिखाती जाने कितने बिछडो को मिलती ये रेल क्या क्या समझा रही है। मैं वापस मुड़ा फिर ठहर गया देखा वो चली आ रही है धुल भरे तूफानों से निकल आती कितने अजनबी से पहचान कराती अपनी आवाज़ की धुन में खो जाती ये रेल हर गांव हर शहर को मिला रही है ©Tanha Shayar hu Yash #kavita #kavita #hindi_poetry #Shayari #urdu_shayari #tanhashayarhu #tanhashayri
#kavita #kavita #hindi_poetry Shayari urdu_shayari #Tanhashayarhu #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
तेरी आँखों का पैमाना ये जो तेरी आँखों का पैमाना है दिल बस इसी का तो दीवाना है। होश मुझको रहता नहीं है मेरा सुरूर इतना मुझपर मस्ताना है। नज़र से तेरी ज़हर भी अमृत जैसा लबो की ज़हर से प्यास बुझाना है। गले लगा लीजिये तकल्लुफ न कीजिये तकल्लुफ को ही तो हमको भुलाना है। ये जो तेरी आँखों का पैमाना है दिल बस इसी का तो दीवाना है। ©तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Exploration #tanhashayarhu #tanhashayri #urdushayari #hindi_poetry
Tanha Shayar hu Yash
आँखें है बहुत सुनी क्या मिला इस ज़िंदगी से ये और बात है, मेरा सफर हुआ तनहा, तन्हाई की बरसात है, कमरें का आईना देखकर लगा मुझको, ये आँखें है बहुत सुनी, जैसे सुना आकाश है, भीड़ में खोता गया वजूद मेरा रोजाना, रोज बस तुमको याद किया, यादों की ही रात है, आँखें बंद होने तक, आँखों के बंद होने पर, मैं जगता रहा, और खुली आँखों के सपने मुझे याद है, तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Exploration #tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
#Exploration #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
बहुत बेश कीमती मोहब्बत है मेरी लाखों के मोती जड़े हैं आंखों में, जो उतरते हैं सिर्फ मेरी हथेली पर I तनहा शायर हूं यश , ©Tanha Shayar hu Yash #agni #motivation #urdu_poetry #love❤ #tanhashayri
#agni #Motivation #urdu_poetry love❤ #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
अफसोस मेरा अफसोस मेरा न कीजियेगा मैं मर भी जाऊ तो वफ़ा न कीजियेगा। कितने किलो बिकती है अब उल्फत बाज़ार मैं, क्या भाव दीजियेगा। ग़ज़ल में हज़ारों रदीफ़ है तुम बस काफ़िया मैं ही वाह वाह कीजियेगा। हम तो बस दिल में रहते है मरने से पहले दो शब्द प्यार के बोल दीजियेगा ©Tanha Shayar hu Yash #samay #tanhashayarhu #urdu_poetry #Shayar #shayaari #tanhashayri
#samay #Tanhashayarhu #urdu_poetry #Shayar #shayaari #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
एक बार रूह आईने के सामने बैठी और रो पड़ी, रोते रोते अपने जिस्म से सवाल करने लगी और कहने लगी..... तेरी नज़रों से गिरी तो कंहाँ जाउंगी ? टूटे फूल की पत्तियों सी बिखर जाउंगी। तनहाई में अश्क बहते रहेंगे तमाम उम्र, मैं खुद में सिमटकर अब क्या पाऊँगी। कुछ भर्म रहने देता रिश्तों का मुझमे, अब भर्म भी टूट गया, अब किसे अपनाउंगी। ठोकर ऐसी लगी दिल में आवाज़ ना हुई, सोच रहा हूँ अब इस दर्द को साथ ले जाउंगी। ऐसा तोड़ा है तूने मुझको तिनके तिनके हूँ, आँखों के आंसू अब किसी को क्या दिखाऊंगी। तू कभी समझ ना सकेगा दलील मेरे दिल की, मुजरिम है तू मेरा दिल का , अब दिल को कैसे हंसाऊंगी । तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #kitaab #tanhashayarhu #shayaari #Shayar #tanhashayri #urdu_poetry #urdu_ghazal #brockenheart
Tanha Shayar hu Yash
" तनहा शायरी " सिखकर लिखने का खेल नहीं , ये कुछ दुनियादारी है तो कुछ बीते लम्हों का बवंडर । शायरी के पौधे खाद से पनपा नहीं करते , किसी ने ईद के चाँद पर लिखा किसी ने आफताब पर । शायरी हर किसी की कलम से फुटा नहीं करती , ये कहीं बहता लावा है तो कहीं दर्द का समन्दर । तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #IFPWriting #tanhashayarhu #Shayar #tanhashayri #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #urdu_poetry #urdu_shayari
#IFPWriting #Tanhashayarhu #Shayar #tanhashayri #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #urdu_poetry urdu_shayari
read moreTanha Shayar hu Yash
अभी मेरे आलम को रोशन किए बैठी है वक्त आने पर तुम मुझे भी जला दोगे । पर ये जान लो तुम मेरे सहारे जिंदा मैं तुम्हारे सहारे जिंदा हूँ । Tanha Shayar Hu Yash . ©Tanha Shayar hu Yash #DiyaSalaai #urdu_poetry #tanhaayi #tanhashayarhu #tanhashayri #tanhapoetry