heart ये सोच कर चले थे हम एक नई राह पर बस्ते के बोझ से छुटकारा मिले बस यही चाह पर जिंदगी आगे हसीन होगी आने वाले सालों में अब नहीं लगना पड़ेगा यूं स्कूल की प्रार्थना भरी कतारों में नए दोस्त नई मंजिल मिलने का सफर सुहाना सा होगा आगे का डगर लेकिन गलतफहमियों के पिटारे हमारे सारे धरे रह गए अहसास हुआ है अब शायद हम बहुत कुछ जिंदगी में खो के चले गए जिंदगी ने मिलवाया नए लोगों से बेशक हमें लेकिन हम उन्हीं पुराने दोस्तों में अपनी खुशियां दूंढते चले गए !!!! ©Anushka Tripathi #स्कूल