Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब खयालो का सम्मा ना फिर से जलाओं रात को रात रहनें

अब खयालो का सम्मा ना फिर से जलाओं
रात को रात रहनें दो कुछ पल के लिए,

बहुत रौशन हुआ था तुम्हारे उम्मीदों से मन
कट रही हैं पतंग अब  ना दिशा दिखाओं,

समेट लूंगी मैं ये अश्कों की बहती धारा
मैंनें देखा हैं माँ को रिश्तों की बुनती माला,

मेरी इस कहानी का कोई खुलासा नही
ना रांझा ना हीर कोई दिलासा नही,

वफा के रास्ते का होता कोई वजूद नही
एक  मन हैं रब के सिवा कोई सबूत नही।
                                         माधवी मधु

©madhavi madhu #shayari#gajal#poetry#shayari_dil_se
अब खयालो का सम्मा ना फिर से जलाओं
रात को रात रहनें दो कुछ पल के लिए,

बहुत रौशन हुआ था तुम्हारे उम्मीदों से मन
कट रही हैं पतंग अब  ना दिशा दिखाओं,

समेट लूंगी मैं ये अश्कों की बहती धारा
मैंनें देखा हैं माँ को रिश्तों की बुनती माला,

मेरी इस कहानी का कोई खुलासा नही
ना रांझा ना हीर कोई दिलासा नही,

वफा के रास्ते का होता कोई वजूद नही
एक  मन हैं रब के सिवा कोई सबूत नही।
                                         माधवी मधु

©madhavi madhu #shayari#gajal#poetry#shayari_dil_se