Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो साथ तो मेरे आज भी है मगर ख्वाबों में, बात तो हम

वो साथ तो मेरे आज भी है मगर ख्वाबों में,
बात तो हमारी अब भी होती है मगर ख्यालों में,
मैं रूठता तो अब भी हूँ मगर खुद ही मान जाता हूँ,
नहीं आएगी वो मनाने अब मैं जान जाता हूँ ,
धड़कने आज भी उसी का नाम पुकारती है,
सांसे आज भी उसकी खुशबू जानती है,
वो मेरी ही है अंतरात्मा आज भी ये मानती है,
वो लौट कर आएगी इस इस उम्मीद में जिए जा
रहा हूँ मैं,
लेकर आँखों में आँसू मुस्करा रहा हूँ मैं,
है पता ये वहम है मेरा वो लौट कर ना आएगी,
मगर देख लेना करके याद वफ़ा मेरी एक दिन
वो भी आँसू बाहएगी |

©Suresh Gulia
  #uski#yaaden
 Ƈђɇҭnᴀ $ Ðuвєɏ Ainul Raja Rama Goswami javed sana naaz  Mahi Arzooo Praveen Jain "पल्लव" Patel Gourav Kumar pari  Nishi Mahi कवि आलोक मिश्र "दीपक" Praveen Jain "पल्लव" pari  Sudha Tripathi Harjinder Singh Asr Riya Rajput Anshu writer Neel  Harjinder Singh Asr Poet.sonam Hardik Mahajan Dayal "दीप, Goswami.. MANSI PATEL  Neha Jain kanta kumawat KRISHNA KUMAR KUSHVAHA Poet.sonam Phool Singh  चाँदनी heartlessrj1297 Vickram रविन्द्र 'गुल' ek shayar Ankit verma 'utkarsh'  GRHC~TECH~TRICKS चाँदनी khubsurat shashi kala mahto Reenu Sharma