Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये समाज से बिल्कुल कटे हुए हैं,इनका कोई सगा संबंधी

ये समाज से बिल्कुल कटे हुए हैं,इनका कोई सगा संबंधी नहीं होता,बस
कोठा ही इनकी पूरी दुनिया है,न ही इन्हें रखैल बनाने वाले आगे आते
हैं,जब जरूरत हुई तो पैसा या जरूरत का सामान भेज देते हैं,
इनका बुढ़ापा बड़ा दर्दनाक गुजरता है,जब तक जिस्म नोचने लायक रहता है तब तक भेड़िए नोचते है,बाद में बदतर हालात में इन्हे कई गंभीर बीमारियों के साथ गुमनाम जिंदगी जीना पड़ती है,बस किसी का इंतजार रहता है तो बो है मौत, यदा कदा समाज सेवी संस्थाएं वेश्याओं के उद्धार के लिए जो अभियान चला रही है,बो मीडिया तक या कहना चाहिए दिखावे तक ही सीमित है,।
जैसा कि स,,आंटी की तीन बेटियां थीं दो बेटी तो उसी नरक में वही हैं और एक बेटी जो मेरी पत्नी के अथक प्रयासों के बाद एक सभ्य परिवार ने गोद ले लिया था आज बो खुशी से अपना जीवन गुजार रही है,और
पिछले साल नवंबर में पटवारी परीक्षा में सफल हो गई, नौकरी कर रही है
ईश्वर से दुआ कीजिएगा,उसको कभी अपनी अतीत कीजानकारी न लगे,
धन्यवाद, रेड लाइट एरिया,०३
ये समाज से बिल्कुल कटे हुए हैं,इनका कोई सगा संबंधी नहीं होता,बस
कोठा ही इनकी पूरी दुनिया है,न ही इन्हें रखैल बनाने वाले आगे आते
हैं,जब जरूरत हुई तो पैसा या जरूरत का सामान भेज देते हैं,
इनका बुढ़ापा बड़ा दर्दनाक गुजरता है,जब तक जिस्म नोचने लायक रहता है तब तक भेड़िए नोचते है,बाद में बदतर हालात में इन्हे कई गंभीर बीमारियों के साथ गुमनाम जिंदगी जीना पड़ती है,बस किसी का इंतजार रहता है तो बो है मौत, यदा कदा समाज सेवी संस्थाएं वेश्याओं के उद्धार के लिए जो अभियान चला रही है,बो मीडिया तक या कहना चाहिए दिखावे तक ही सीमित है,।
जैसा कि स,,आंटी की तीन बेटियां थीं दो बेटी तो उसी नरक में वही हैं और एक बेटी जो मेरी पत्नी के अथक प्रयासों के बाद एक सभ्य परिवार ने गोद ले लिया था आज बो खुशी से अपना जीवन गुजार रही है,और
पिछले साल नवंबर में पटवारी परीक्षा में सफल हो गई, नौकरी कर रही है
ईश्वर से दुआ कीजिएगा,उसको कभी अपनी अतीत कीजानकारी न लगे,
धन्यवाद, रेड लाइट एरिया,०३
rajeshrajak4763

Rajesh rajak

New Creator