White कई किस्से अधूरे रह गये अपनी कहानी में चले आये हैं बचपन को गँवा के नौजवानी में हवायें जो बग़ावत पर उतर आई हैं आख़िर में किसी तूफ़ान की दस्तक है मेरी ज़िंदगानी में नई फ़स्लों को ये कुछ और से कुछ और करते हैं गुलाबों की जो ख़ुशबू ढूंढ़ते है रातरानी में हमें आकर बताते हैं उजालों की सभी फ़ितरत शमा रौशन न कर पाये थे जो अपनी जवानी में तू हर इक बात पे जो रूठ के जाने को कहता है तिरा किरदार है बेहद अहम मेरी कहानी में ये मेरा वक़्त है इस वक़्त की अपनी रवानी है जगा सकता हूँ अपनी प्यास भी मैं आग-पानी में ©nakul Kumar #Sad_Status शायरी हिंदी में शायरी लव गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी' शेरो शायरी