Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोटा शहर न समझो छोटा अच्छे अच्छों का यहां भविष्य स

कोटा शहर न समझो छोटा
अच्छे अच्छों का यहां
भविष्य सेट होता ,

शिक्षा की चकाचौंध हर कोई सपना बोता
समंदर बना ज्ञान का हर कोई लगाता गोता
जो दृढ़ निश्चय रहा
सफल वही बस यहां होता ,

घर छोटा हो या बड़ा
एक कमरा तो रेंट पर होता
कहां कहां से बच्चे आते
कोई अकेला तो कोई मां-बाप के साथ होता ,

भोजन की बात करें तो 
हर गली में मेस होता 
बच्चों की ख्वाहिश सेहत अनुसार
यहां पर मेनू सेट होता ,

कोटा शहर न समझो छोटा
अच्छे अच्छों का यहां 
भविष्य सेट होता !

©kanchan Yadav
  #KotaFactory