Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पल्लव की डायरी हम दो हमारे दो को ही बस परिव

White पल्लव की डायरी
हम दो हमारे दो को ही
 बस परिवार कहते है
दादी बाबा चाचा ताऊ
बस दोयम दर्जे के लगते है
नैनो परिवारों का चल पड़ा है चलन
जिम्मेदारी के बोझ तले दबे रहते है
फर्ज सिर्फ बच्चों के प्रति
माता पिता कटे कटे रहते है
खुशियो और एंजॉय के लिये तरसते बच्चे
बेसिक संस्कार अब नही पनपते है
पति और पत्नी भी चिढ़ चिड़े हो गये 
परवरिश करते करते
मासूमियत बच्चे खोते है
लत मोबाइल गेमो की पड़ गयी
भविष्य इनके डांवाडोल लगते है
इस तरह परिभाषित परिवार की संरचना
समाज को ले डूबेगी
एकता की बानगी नही बनी तो
आवारापन की आवाज पूरे भारत मे गूँजेगी
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #love_shayari दादी बाबा चाचा ताऊ दोयम दर्ज़े के लगते है
#nojotohindi

#love_shayari दादी बाबा चाचा ताऊ दोयम दर्ज़े के लगते है #nojotohindi #कविता

162 Views